Posts

Showing posts from May, 2018

रौन: एक साथ मिलकर लिया स्वच्छता का संकल्प

Image
नेहरू युवा केन्द्र संगठन व रामजानकी युवा मण्डल गांव गांव चला रहा है जागरुकता अभियान Vijay Sharma रौन ... नेहरू युवा केन्द्र संगठन व रामजानकी युवा मण्डल गांव गांव जाकर स्वच्छता अभियान चला रहा है । सोमबार को एन.बाई.सी. जितेन्द्र सिहं चौहान के व्दारा क्षेत्र के अलग अलग गांवो मे स्वच्छता अभियान चलाकर स्वच्छता का संदेश दिया गया । जितेन्द्र सिहं चौहान के नेतृत्व मे क्षेत्र के परशाला गांव मे एक दर्जन से अधिक लोगो ने सफाई हेतु संकल्प लिया । एवं गांव मे और लोगो को को भी इस ओर जोडने का भी संकल्प लिया गया। इस बीच  राजेन्द्र बघेल  सुनील गुप्ता , सतेन्द्र बघेल , जीतू बघेल , एवं ग्रामीण जन मौजूद रहे ।

मुझ पर ईश्वर एवं स्वर्गीय पिता की बड़ी कृपा: हेमंत कटारे

Image
पत्रकार संदीप शर्मा की शहादत को यूं ही जाया नहीं होने देंगे: हेमंत सत्यदेव कटारे सिंध चंबल सेंचुरी न्यूज़ Gourav Sharma भिंड ।। आज अटेर क्षेत्र के  युवा विद्यायक हेमन्त कटारे के द्वारा प्रेस कॉंफ्रेंश का आयोजन किया जिसमें विधायक हेमंत कटारे ने  संदीप शर्मा की एक्सीडेंट दुर्घटना में हुई मौत पर फिर से सवाल उठाते हुए कहा संदीप शर्मा एक सच्चा ओर होनहार पत्रकार था जिसने भ्रस्टाचार से अकेले ही लड़ाई लड़ने के लिए पहल की ओर उसकी हत्या को एक्सीडेंट में बदल दिया गया ।हेमन्त कटारे ने कहा संदीप की हत्या के बाद माननीय मुख्यमंत्री जी ने एक के बाद एक पीड़ित परिवार के लिए घोषणाएं कर दी लेकिन हुआ कुछ भी नहीं जैसे निष्पक्ष C B I जांच हुई, संदीप के बेटे को पढ़ाई की निशुल्क विवस्था करने का आस्वाशन, 4 लाख रुपये की घोषणा आदि मीडिया के सच्चे पत्रकार संदीप शर्मा के परिजनों को कोई भी अभी तक शासन की तरफ से मदद नही मिली है ।इस के लिए बे  समस्त पत्रकार साथियों के साथ 29 तरीक को जिला कलेक्टर से मिलेंगेl हनी ट्रैप मामला मुझ पर ईश्वर एवं स्वर्गीय पिता की बड़ी कृपा: हेमंत कटारे विधायक हेमंत ...

गौरी सरोवर पर 25000 दीपकों की ऐतिहासिक महाआरती

Image
225 मीटर की ऐतिहासिक चुनरी यात्रा एबम विशाल भव्य कलश यात्रा के साथ 25000 दीपकों की ऐतिहासिक महाआरती    BHIND✍🏻Gourav Sharma सिंधचंबल सेंचुरी न्यूज़                आज भिंडी ऋषि की पावन तपोभूमि पर गंगा दशहरा के पावन पर्व के अवसर पर माँ  गौरी सरोवर पर 25000 दीपकों की ऐतिहासिक महाआरती के साथ साथ पूरे शहर में 225 मीटर की ऐतिहासिक चुनरी यात्रा एबम विशाल भव्य कलश यात्रा ,निकाली गयी, गायत्री शक्ति पीठ के संचालक श्री सतीश चंद्र शुक्ल जी के सानिध्य में उक्त भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया ,जिसमे शहर के गणमान्य नागरिको ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया, इस अलौकिक ओर अनुपम कार्यक्रम में ऐसा लग रहा था कि पूरे भिण्ड शहर की माताएं बहिने ओर आमजन एक जुट हो गया                भिण्ड चंबल की धरती पर ऐसा अनुपम अलौकिक दृश्य पहली बार देखनो को मिला,ओर इस धार्मिक कार्यक्रम में हजारों की संख्या में माताएं ओर बहिनो ओर आम जन ने पुण्य लाभ प्राप्त किया,उक्त कार्यक्रम में मुख्यअतिथि बतौर श्री श्री1008 महामंडलेशवर...

रोजगार सहायक संगठन का नौबें दिन अनिश्चितकालीन धरना जारी

Image
नियमितीकरण को लेकर रोजगार सहायको का धरना शासकीय कार्यों को लेकर जनमानस परेशान   ROUN✍🏻VIJAY SHARMA सिंधचंबल सेंचुरी न्यूज़ रौन-      रोजगार सहायको का अनिश्चितकालीन धरना नौबें दिन भी जारी रहा । काम बंद कलम बंद का नारा देने बाले प्रदेश के सभी रोजगार सहायको ने अपना बिगुल फूंक दिया है ।  सूत्रो के अनुसार भिण्ड जिले की रौन जनपद मे रोजगार सहायक संगठन के ब्लाक अध्यक्ष रामू सिहं के नेतृत्व मे जनपद के सभी रोजगार सहायक धरना दे रहे है । एवं पंचायत संबंधी सभी काम बंद कर दिये है । काम बंद कलम बंद से सीधा असर जनमानस पर जारहा है जो कि वह असंगठित मजदूर पंजीयन, जन्म प्रमाण पत्र, म्रत्यू प्रमाण पत्र , परिबार आई डी , आदि कार्यों मे बाधा उत्पन्न हो रही है । 

गोहद : भिंड जिले में कहीं ओले कहीं आंधी-पानी तापमान में गिरावट आई और मौसम हुआ खुशनुमा

Image
तकरीबन 1 घंटे तक गोहद  में बारिश होने से लोगों को राहत मिली 🌧🌧🌧🌧🌧🌧🌧🌧🌧🌧🌧🌧🌧🌧🌧🌧 GOHAD ✍🏻DHARMENDRA GURJAR सिंधचंबल सेंचुरी न्यूज़ भिंड जिले के अलग-अलग तहसीलों में रौंन,मिहोना,मेहगांव सहित गोहद तहसील में 1 घण्टे तक झमाझम बारिस और ओलावृष्टि भी हुई लोगो को मिली गर्मी से राहत                      चिलचिलाती धूप एवं लू के थेपेड़ों से लोग काफी बेचैन थे।  गुरुवार  की सुबह से ही आसमान में छिटपुट बादल दिखाई दे रहे थे। पर लू का असर बरकरार था। शाम चार बजे अचानक आई आंधी के साथ पानी एवं ओलावृष्टि से तापमान में गिरावट आई और मौसम खुशनुमा हो गया। तकरीबन 1 घंटे तक  गोहद  में बारिश होने से लोगों को राहत मिली वीडियो संलग्न.....

रौन गर्मी से मिली राहत, बारिश से मौसम हुआ सुहाना

Image
रौन: बेमौसम बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दिलाई।  🌧🌧🌧🌧🌧🌧🌧🌧🌧🌧🌧🌧🌧🌧🌧🌧 Roun  ✍🏻v ijay Sharma सिंधचंबल सेंचुरी न्यूज़          रौन: बेमौसम बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दिलाई। गुरुवार की शाम चार बजे अचानक आंधी के साथ आई बारिश मैं  ओलो की झंकार से इलाके का तापमान सामान्य हो गया। लोगों ने राहत की सांस ली। दो दिन पहले तक रौन क्षेत्र का तापमान 42 डिग्री सेल्सियस पार चुका था।                      चिलचिलाती धूप एवं लू के थेपेड़ों से लोग काफी बेचैन थे।  गुरुवार  की सुबह से ही आसमान में छिटपुट बादल दिखाई दे रहे थे। पर लू का असर बरकरार था। शाम चार बजे अचानक आई आंधी के साथ पानी एवं ओलावृष्टि से तापमान में गिरावट आई और मौसम खुशनुमा हो गया। तकरीबन आधे घंटे तक  रौन  में बारिश होने से लोगों को राहत मिली। इस दौरान छोटे-छोटे बच्चे मस्ती करते देखे गए। कुछ लाभ तो कुछ हानि यहां एक और अचानक आई आंधी के साथ पानी एवं ओलावृष्टि से तापमान में गिरावट आई...

बरोही पुलिसने पकड़ा अबैध कट्टाधारी

Image
थाना प्रभारी बरोही अनिल सिंह गुर्जर की इस सप्ताह की दूसरी  कार्यबाही ➖➖➖➖➖➖➖➖➖ सिंधचंबल सेंचुरी न्यूज़ ➖➖➖➖➖➖➖➖➖ भिंड/बरोही - जिला पुलिस अधीक्षक श्री रुडोल्फ अल्बारेस आर.जे  एवं उप पुलिस अधीक्षक डॉ  गुरकरणसिंह के निर्देशानुसार जिले में चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत युबा थाना प्रभारी बरोही अनिल सिंह गुर्जर की दूसरी कार्यबाही  इलाके गस्त के दौरान मुखिबर से  ग्राम गौना में सूचना मिली कि रायपुरा मुक्तिधाम के पास मेहगाँव गौना रोड पर एक युबक कट्टा लिए किसी बारदात को अंजाम देने के फिराक में  खड़ा है।मुखिबर के बताये हुए जगह पर थांना प्रभारी अनिल सिंह मय फोर्स के पहुँचे तो पुलिस के बाहन को देख कर एक युबक भगता हुआ दिखा जिस घेरा बंदी कर पकड़ लिया मौके पर उसकी सर्चिग के दौरान  उसकी कमर में 315बोर का एक कट्टा मिला जिसके अन्दर एक जिन्दा कारतुस फसा था पेंट जेब की तलाशीके दौरान एक जिन्दा और कारतुस मिला कुल एक कट्टा और दो कारतुस बरामद किये गए नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम विनोद सिंह पुत्र रामसिंह उम्र 35वर्ष निबासी गौना थांना मेहगांव बताया उसके खिलाफ धारा 25 -...

रौन- "अवैध रेत उत्खनन "पुलिस प्रशासन क्यों जानबूझकर बना हुआ है अन्जान

Image
इन्दुर्खी तिराहा पर फोरव्हीलर लोकेशन बाहन खडे होकर लगा रहे है प्रशासन को लाखो का चूना Roun✍🏻 Jitendra singh   "सिंधचंबल सेंचुरी न्यूज़"         रौन से महज दो कि.मी.की दूरी पर गौरई गांव के पास इन्दुर्खी तिराहा पर रेतमाफियो की फोरव्हीलर लोकेशन बाहन खडे होकर अबैधरूप से रेत भरे ट्रक व डम्फर निकालने मे लगातार सफल हो रहे है ।                         लेकिन सबसे बडी बात यह है कि तिराहा से पुलिस थाने की कम दूरी होने के कारण रेत का अबैधकारोबार अच्छा फलता फूलता नजर आ रहा है ।                          इस बीच शासन को लाखो की क्षति पहुचाई जा रही है । इस्से स्पष्ट होता है कि इस अबैधकरोबार मे पुलिस भी लिप्त है एवं सहयोग के रूप मे कार्य कर रही है । इस तिराहा से गुजरने बाली लगभग तीन से चार खदाने संचालित की जा रही है । पुलिस प्रशासन क्यों जानबूझकर बना हुआ है अन्जान? तत्कालीन कलेक्टर इलैया राजा ने किया था अवैध वसूली को रोकने का प्रया...

रौन-सीहोर बाली माता मंदिर पर भक्तो ने किया संत भण्डारा

Image
सीहोर बाली माता मंदिर पर भक्तो ने किया संत भण्डारा --------------------------- Roun✍🏻Jitendra singh    कस्बे से महज 8 कि.मी. की दूरी पर सीहोर बाली माता मंदिर पर संत भण्डारे का आयोजन मनोकामना पूर्ण होने पर सिहंपुरा निबासी जितेन्द्र राजपूत एवं उनके परिजनो द्वारा किया गया । माता मंदिर पर जो भी भक्त जो कामना लेकर आता है उसकी भलिभाति मैया रानी पूर्ण करती है । इस तरह यहां प्रत्येक सोमबार को मेला भी लगता है जिसमे लगभग सैकडो की तादात मै भक्तो का झुण्ड लगता है .... 

भिण्ड जिला जनसंपर्क कार्यालय दैनिक समाचार

Image
जिला जनसंपर्क कार्यालय भिंड- 1.नागरिकों को आसानी से सुविधा देने में सहायक बनी समाधान एक दिवस योजना भिण्ड 23 मई 2018/ राज्य शासन के लोक सेवा प्रबंधन विभाग के माध्यम से जिले के 10 लोकसेवा केन्द्रों के माध्यम से नागरिको को आसानी से सुविधा देने में सहायक बन रही है समाधान एक दिवस योजना। इस योजना में जिले के लोकसेवा केन्द्रों पर आने वाले 16483 आवेदको को एक दिवस में सेवा प्रदान की जा चुकी है। राज्य सरकार की महत्वाकाक्षी योजना समाधान एक दिवस योजना के माध्यम से जिला प्रशासन की निगरानी में एक ही दिवस में लोकसेवा केन्द्र में आने वाले आवेदको के आवेदन तैनात किए गए 10 अधिकारियों के माध्यम से निराकृत किए जा रहे है। नवागत कलेक्टर श्री आशीष कुमार गुप्ता ने विगत दिवस जिला मुख्यालय के ग्रामीण लोकसेवा केन्द्र की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। साथ ही नागरिको को दी जाने वाली सेवाओं के बारे में लोकसेवा केन्द्र पर पदस्थ अधिकारियों से निराकरण की पद्वति जानी। इस दौरान ग्रामीण लोकसेवा केन्द्र भिण्ड के माध्यम से नागरिको को एक ही दिवस में सेवाऐं देती हुई मिली। कलेक्टर श्री आशीष कुमार गुप्ता ने लोकसेवा...

देहात थाना पुलिस द्वारा चार-चार हजार के इनामी 3 बदमाश गिरफ्तार

Image
पुलिस अधीक्षक रूडोल्फ अल्वारेस तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गुरूकरण सिंह केे मार्गदर्शन में फरार अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाया जा रहा अभियान पुलिस द्वारा अपराधियों की धरपकड़ अभियान में देहात थाना पुलिस को मिली सफलता चार-चार हजार रुपए के तीन इनामी बदमाश गिरफ्त में BHIND✍🏻GOURAV SHARMA सिंधचंबल सेंचुरी न्यूज़ भिंड भिण्ड। पुलिस अधीक्षक रूडोल्फ अल्वारेस तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गुरूकरण सिंह केे मार्गदर्शन में फरार अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाया जा रहा अभियान के तहत आज  23 मई  को देहात थाना पुलिस को चार-चार हजार रूपये के फरार 03 इनामी अपराधियों को गिरफ्तार करने में  सफलता प्राप्त हुयी है। जानकारी के अनुसार विगत 24 मार्च 17 को एक महिला को बंधक बनाकर रखना तथा उसके साथ दुष्कर्म करने पर थाना देहात में आरोपी दीपक श्रीवास्तव, अवधेश शर्मा निवासी उझावल एवं मनोज उर्फ बल्लू श्रीवास्तव निवासी ग्राम किरौल के विरूद्व धारा 363,366,376-डी,344,506 भादवि के अंतर्गत पंजीबद्व किया गया था। प्रकरण के आरोपी करीब एक वर्ष पूर्व से फरार होकर गिरफ्तारी से बच रहे थे। प्रकरण के आरोपी की गिरफ्...

रौन - अभियान चलाकर दिया स्वच्छता का संदेश

Image
💥नेहरु युवा केन्द्र संगठन व रामजानकी युवा मण्डल ने चलाया स्वच्छता अभियान  💥गलि गलियारो को साफ कर दिया स्वच्छता का संदेश ROUN✍🏻JITENDRA SINGH सिंधचंबल सेंचुरी न्यूज़-     कस्बे के गौरई गांव मे नेहरू युवा केन्द्र संगठन व रामजानकी युवा मण्डल द्वारा गांव मे स्वच्छता अभियान चलाकर गांव की गलि गलियारो को साफ कर स्वच्छता का संदेश दिया गया । सफाई अभियान के दौरान एन.बाई.सी. व रामजानकी युवा मण्डल अध्यक्ष जितेन्द्र सिहं चौहान जीतूभैया ने कहा कि स्वच्छता से हमारे आस पास का बाताबरण स्वच्छ व साफ सुथरा रहता है । जिस्से हमारे मानवीय समाज मे कई प्रकार की बीमारियां दूल रहती हे । इसलिये हमे अपने आस पास की नाली , सडक, गलि गलियारे , मे सफाई रखनी चाहिये सफाई अभियान के दौरान ..।मण्डल सचिव  महाबीर सिहं चौहान , सुनील कुमार गुप्ता , अरबिन्द्र सिहं हितेश सिहं चौहान , मुकेश , बिनोद आदि युवा मौजूद रहे ।

कौशल बने युवा जिला महामंत्री

Image
कौशल बने युवा जिला महामंत्री ---------------------------- रौन ---- संभागीय संठनमंत्री शेलेन्द्र बरूआ जी की सहमति से एवं भारतीय जनता पार्टी युवा जिलाध्क्ष धर्मेन्द्र गुर्जर जी की सहमति से भारतीय जनता पार्टी नगर अध्यक्ष समीर सिह भदौरिया ने रौन क्षेत्र के मडैयन कौध निबासी कौशल सिहं चौहान को युवा जिला महामंत्री मनोनीत किया है उन्होने अपने इस मनोनयन पर पार्टी पदाधिकारीयों का आभारब्यक्त किया है । एवं सभी युवा कार्यकर्ता जीतू चौहान प्रिंस राजाबत , राहुल तोमर, गजराज सिहं चौहान कल्लू , उदय सिहं चौहान आदि ने हर्ष ब्यक्त किया है

जिले के आम जन के दिलों में जगह बनाते जिला कलेक्टर आशीष कुमार

Image
दिव्यांग भोलासिंह ट्राईसाइकिल पाकर हुआ प्रफुल्लित GOURAV SHARMA सिंधचंबल सेंचुरी न्यूज़ भिंड                          हाल ही में भिंड   आए नए कलेक्टर आशीष कुमार को पहली नजर में ही भिंड जिला पसंद आ गया। और आता भी क्यों नहीं मध्य प्रदेश के 52 जिलों में  भिंड जिले में  जिस प्रकार विकास हुआ है वह काबिले तारीफ है आमजन भी  इससे भली भांति परिचित है पूर्व कलेक्टर इलैया राजा टी द्वारा किए गए अथक प्रयासों के चलते भिंड शहर में जिस रफ्तार से विकास हुआ है वह आगे 10 वर्षों तक भी आमजन की सोच से परे थाl वो कहते कि अगर इरादे मजबूत हो तो बड़ी से बड़ी चट्टान को भी हिला सकते हैं ऐसे ही मजबूत इरादे लेकर भिंड में आए डॉक्टर इलैया राजा टी ने जिले की  रूपरेखा ही बदल दी और कुछ ऐसे कार्य कर दिखाएं जो महज एक सपने लगते थे लेकिन आमजन के चेहरों पर उदासी उस समय छा गई जैसे ही उनके ट्रांसफर की खबरें आई उनके ट्रांसफर की खबरें आते ही मानो चारों ओर उदासी छा गई और लोगों के मन में एक ही प्रश्न था "शह...

तहसील कार्यालय मे पडी नामों की सूची कार्यबाही सून्य

Image
💥अधर मे अटके पात्र बीपीएल परिबारों के नाम  💥तहसील कार्यालय मे पडी नामों की सूची कार्यबाही सून्य ROUN ✍🏻JITENDRA SINGH CHAUHAN                    प्रदेश शासन एवं ग्रामीण बिकास भोपाल के निर्देशानुसार जनपद पंचायत रौन की ग्राम पंचायत गौरई मे दिनांक 05/05/2016 को ग्राम उदय से भारत उदय अभियान के अंतर्गत आयोजित बिशेष ग्राम सभा की बैठक में गरीबी रेखा से जीबन यापन करने बाले लोगों की सूची (बीपीएल) सूची में जोडने हेतु प्रस्ताबित परिबारों के आबेदन पत्रों की जांच कराई गई । जांच उपरांत पात्र पाये गये परिबारो के नाम बीपीएल सूची मे जोडने का आदेश दिया गया । लेकिन बर्ष 2016 से लेकर आज तक उन गरीब परिबारों का नाम सूची मे नही जोडा गया । इस अभियान की कार्यवाही महज कागज और पेन तक सीमित रही । लेकिन जो गरीब इस सूची के सहारे जीबन यापन करना चाहता था बो आज तक आश लगाये हुये बैठा है । जो कि उनके नामों की सूची अधर मे लटकी हुई है ।           *बाबू से रिकार्ड दिखबाकर पता करता हूंं  कि किन .. किन लोगों के नाम से सू...

मेहगाव क्षेत्र के गाता फीडर पर घंटों रहती है बिजली गुल विद्युत विभाग की लापरवाही मौके पर नहीं मिलते ऑपरेटर

मेहगाव क्षेत्र के अंतर्गत आये गाता फ़ीडर पर ऑपरेटर की मनमानी MEHGAUN Girraj Katare           मेहगांव क्षेत्र के गाता फ़ीडर पर  इन दिनों ऑपरेटर की मनमानी  सर चढ़कर बोल रही है ग्राम वासियों का कहना है के गाता फीडर के अंतर्गत 40 गाव आते है 40 गांवों में लाइट की ऑपरेटिंग गाता फिटर से होती है गांव वालों की माने तो सुबह 5 से 8 बजे तक बिजली कटौती की जा रही है व 10बजे से साम 7 बजे तक परमिट के नाम पर लाइन बन्द की जाती है जबकि जे ई द्वारा बताया गया है कि बिभाग द्वारा बिजली कटौती के कोई आदेश नहीं आये हैं ऑपरेटर का कहना है किआवादी फ़ीडर की लाइट व क्रसी फ़ीडर की लाइट दोनों एक साथ चलाने के आदेश आये हैं जबकि सरकार द्वारा आवादी लाइन को 24घंटे चालू रखने की बात कही जाती है ऑपरेटर का कहना है कि लाइट गाता गाव की 20 घंटे चलाने के आदेश आये हैं लेकिन हर रोज मेंटेनेंस को लेकर 20 घंटे मैं भी 10 से 12 घंटे तक लाइट गुल हो जाती है जिससे गर्मी में लोगों का हाल अस्त व्यस्त हो जाता है एवं कई लोगों को गर्मी के चलते बीमारी का भी सामना करना पड़ता है

उपार्जन केंद्र पर अनियमितता एवं किसानों के साथ अभद्रता करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों पर हो कार्यवाही

Image
          "उपार्जन केंद्र पर अनियमितता एवं किसानों के साथ अभद्रता करने वाले कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई करने को लेकर भारतीय किसान संघ ने दिया SDM को ज्ञापन" BHIND✍🏻RAM SHANKAR SHARMA                     भारतीय किसान संघ के संभागीय मंत्री  राम शंकर शर्मा ने बताया इन दिनों किसान अपनी फसल को लेकर उपार्जन केंद्रों पर आ रहे है तो संबंधित कर्मचारियों का बर्ताव उनके साथ अच्छा नहीं होता है किसान कहता है कि नंबर के अनुसार हमारी ट्रॉली ली जावे लेकिन कर्मचारी कभी तोल कांटे खराब होने का बहाना बताते हैं तो कभी लेबर का बहाना कर तौल नहीं करते और दो-तीन दिन तक हम अपनी ट्रॉली लेकर इंतजार करते रहते है जबकि दूसरी तरफ से सुविधा शुल्क लेकर किसानों की फसल तौल लेते हैं       जबदिनांक 7 मार्च 2018 को किसान रघुनाथ सिंह के साथ भी यह घटना हुई दो दिन का इंतजार करने के बाद भी नंबर नहीं आया तो किसान ने केंद्र प्रभारी चंद्रपाल सिंह से इसकी शिकायत करते हुए कहा कि मेरे साथ अन्याय क्यों कर रहे हो तो प्रभा...

पंचायत रोजगार सहायक आज से अनिश्चितकालीन कलमबंद हड़ताल पर

Image
भिंड /रौन/            मध्य प्रदेश पंचायत रोजगार सहायक संघ रौन जिला भिंड ने किया हलड़ताल का आगाज आज 15 मई से अनिश्चितकालीन काम बंद कलमबंद हलड़ताल , ..इस संबंध में  मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आलोकसिह ईटोरिया जी को ब्लॉक अध्यक्ष श्री रामू ने समस्त रोजगार सहायको के साथ  ज्ञापन के माध्यम से सूचना दी गई         प्रदेश अध्य्क्ष श्री रोशन परमार के आह्वान पर समस्त रौन जनपद के रोजगार सहायक 15 मई से जब तक सरकार नियमित करण नही करती तब तक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे।         हलड़ताल से पंचयात बिभाग के ये काम होंगे प्रभावित।।        👉🏽मनरेगा के सम्पूर्ण काम जैसे डिमांड डालना, मस्टर रोल  ,वेज लिस्ट बनाना और सभी महत्वपूर्ण कार्य जो रोजगार सहायक करते है।        👉🏽 समग्र आईडी बनाना एवं उसमें संशोधन जन्म तिथि आधार नंबर खाता नंबर।        👉🏽 असंगठित मजदूरों के पंजीयन एवं सत्यापन से संबंधित कार्य।        👉🏽 पेंशन की स...

भिंड दिल्ली से आई कांग्रेस अधिकार संगठन की टीम को जिला अध्यक्ष द्वारा सोपे गए दस्तावेज

Image
भिंड कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष डॉ रमेश दुबे द्वारा कांग्रेस अधिकार संगठन को घटना की जानकारी दस्तावेजों सहित सौंपी BHIND✍🏻GOURAV SHARMA भिंड-      भिंड कांग्रेस जिलाध्यक्ष डॉक्टर रमेश दुबे के नेतृत्व में आज भिंड में हुए 2 अप्रैल के दंगों में निर्दोष लोगों को प्रशासन द्वारा दोषी बनाए जानें एवं निर्दोष लोगों को फसाए जाने को लेकर कांग्रेस अधिकार संगठन की टीम का दिल्ली से आगमन हुआ और उन्होंने कांग्रेस जिला अध्यक्ष डॉ रमेश दुवे जी के साथ कांग्रेस जन अधिवक्तागण व मीडिया से रूबरू होकर विस्तृत चर्चा की ।                         ज्ञात हो भिंड जिले में 2 अप्रैल को भारत बंद के दौरान हिंसा भड़कने से सांप्रदायिक दंगे हुए थे जिस के दौरान पुलिस ने सैकड़ों अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज किया था                       तभी आज दंगे के प्रकरण मैं प्रशासन द्वारा निरंतर निर्दोष लोगों को फसाये जाने पर कांग्रेस अधिकार संगठन की टीम की 3 सदस्यीय टीम भिण्ड पहुची ।  उन्...

इस हफ्ते घोषित हो सकता है दसवीं और बारहवीं का रिजल्ट

Image
        भोपाल।  मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन 10वीं और 12वीं कक्षा का रिजल्ट इस हफ्ते घोषित कर सकता है। इस साल मार्च में आयोजित हुई प्रदेश की बोर्ड परीक्षाओं में लगभग 19 लाख छात्र बैठे थे। रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र  mpbse.nic.in, mpbse.mponline.gov.in, mpresults.nic.in  वेबसाइट्स पर परिणाम देख सकते हैं। प्रदेश में 10वीं कक्षा की परीक्षाएं 5 से 31 मार्च और 12वीं कक्षा की परीक्षाएं 1 मार्च से 3 अप्रैल के बीच आयोजित कराई थीं। मध्य प्रदेश बोर्ड जल्द ही 10वीं और 12वीं कक्षा का रिजल्ट जारी करने जा रहा है। खबरों के अनुसार परिणाम इसी हफ्ते बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिए जाएंगे। मध्य प्रदेश में इस साल 10वीं कक्षा की परीक्षा 5 मार्च से 31 मार्च के बीच आयोजित कराई गई थीं। वहीं 12वीं कक्षा की परीक्षा 1 मार्च से शुरू होकर 3 अप्रैल को खत्म हुई थीं। परीक्षा के लिए लगभग 20 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिसमें 11.48 लाख छात्र 10वीं कक्षा के और 7.69 लाख छात्र 12वीं कक्षा के थे। रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र/छात्राएं इस प्रकार अ...

रौन- क्षेत्र में आंधी-पानी तूफान के चलते हुआ लाखों का नुकसान

Image
SINDH  CHAMBAL CENTURY NEWS(MP/UP)    सच  का साथ बरकरार      साप्ताहिक समाचार पत्र 💥 तेज आंधी पानी में मकानों पर पेड़ गिरने से कई जगह हुए हादसे हादसे में पशुओं की मौत 💥सड़क पर लाइट के खंबे एवं पेड़ गिरने से यातायात हुआ प्रभावित ROUN✍🏻VIJAY SHARMA भिंड/रौन/:-                 रौन थाना क्षेत्र में आंधी पानी का कोहराम कई जगह देखने को मिला साथ ही तेज आंधी से कई हादसे भी हुए हादसों में पेड़ गिरने से कई मकान क्षतिग्रस्त हुए साथी एक डेरी फार्म भी क्षतिग्रस्त हुआ पशुओं की मौत की भी खबरें आती रही जानकारी के अनुसार रौन थाना क्षेत्र अंतर्गत आज रविवार दोपहर मैं आए आंधी तूफान में लाखों रुपए का आम लोगों  का नुकसान हुआ है इनका हुआ नुकसान- मिली जानकारी के अनुसार  दर्शन कुशवाहा पुत्र मिथुन कुशवाहा का मकान क्षतिग्रस्त हुआ है वही सुखबीर परिहार पुत्र श्री भारत परिहार की गाय की मृत्यु हो गईl थान सिंह पुत्र टीकाराम के मकान की छत गिर गई , बुलंदी कुशवाहा के घर नीम का पेड़ गिरने से भूसा ...

गोहद-: बंटवारे को लेकर झगड़ा,1 माह की मासूम बच्ची की मौत

Image
SINDH  CHAMBAL CENTURY NEWS(MP/UP)     सच  का साथ बरकरार      साप्ताहिक समाचार पत्र         आपसी घरेलू बंटवारे में हुए विवाद में 1 माह की बच्ची की झूमाझटकी के दौरान सड़क पर गिरने से मौत  तीनोंभाइयों में  बंटवारे को लेकर हो रहा था विवाद ,भिंड जिले के गोहद थाना क्षेत्र की घटना GOHAD✍🏻DHARMENDRA GURJAR                     गोहद/भिंड/ - भिंड जिले के गोहद थाना क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 13 मैं पारिवारिक बंटवारे के विवाद को लेकर एक महा की एक मासूम बच्ची की हत्या कर दी गई मिली जानकारी के अनुसार वार्ड क्रमांक 13 निवासी कामता प्रसाद राठौर के घर में 29 तारीख को उनके छोटे बेटे राजकुमार की शादी थी शादी समारोह में उनके तीनों पुत्र आए हुए थे जिनमें बड़ा बेटा बृजेश राठौर जो कि मेहगांव में रहता है और दूसरा पुत्र उमेश राठौर जो कि नारायण विहार कॉलोनी ग्वालियर में रहता है छोटा बेटा राजकुमार जो गोहद वार्ड क्रमांक 13 में रहता है इनके घर बंटवारे को लेकर आपस में विवाद हो गया थ...

अटेर- कांग्रेस विधायक हेमंत कटारे केस में पीड़िता का सनसनीखेज बयान

Image
जबलपुर |  तीन माह पहले कांग्रेस विधायक हेमत कटारे पर रेप के आरोप लगाकर सनसनी फैलाने वाली युवती ने अब एक नया खुलासा किया है| अपने पुराने आरोपों से पलटते हुए युवती ने कहा कि वो तीन महीने से लगातार झूठ बोल रही थी| उसने एसआईटी को भी झूठ बोला है| युवती ने कहा हेमंत कटारे ने मेरा शारीरिक शोषण नहीं किया| लेकिन में आज भी कटारे से नफरत करती हूँ | यह पूरा मामला राजनीति से प्रेरित है| कटारे का राजनीतिक करियर खराब करने के लिए यह पूरी साजिश रची गई थी| मेरा राजनीतिक इस्तेमाल किया गया और इस पूरे खेल के पीछे अरविंद भदौरिया का हाथ है|   युवती ने अपने बयान से पलटते हुए कई सनसनीखेज खुलासे किये हैं| युवती ने कहा में तीन महीने से लगातार झूठ बोल रही थी लेकिन अब में सिर्फ सच बोलूंगी| मुझे विक्रम अपने वकील और विशाल खत्री जेल में मिलने पहुंचे थे, विक्रम मामले में सह आरोपी था| 27 तारीख को विक्रम मुझसे जेल में मिलने आया था विक्रम वकील और एक पत्रकार ने मिलकर झूठे आरोप लगाने को कहा था| युवती ने बताया कि मुझे कहा गया कि हेमंत के सारे दुश्मन एक हो गए है|  जेल में मुझसे मसाज करवाई ...

ग्राम पंचायत चंदावली में चंद दिनों में उखड़ी सड़क

Image
ग्राम पंचायत चंदावली मैं 1 से 2 महा पूर्व सड़क का निर्माण कार्य हुआ था। यह सड़क सरपंच व सचिव द्वारा बनाई गई थी। सड़क का निर्माण मानकों के विपरीत कराया गया था 💥 2 माह पहले बनाई गई सड़क तेजी से उखड़े 💥 ग्राम पंचायत चंदावली में सरपंच सचिवों का सड़क निर्माण में बड़ा झोल 💥 प्रशासन की तरफ से नहीं कराई जा रही सड़क की जांच ROUN✍🏻VIMLESH SHARMA(Vijay) रौन/चंदावली/ :  भिंड जिले के रौन तहसील के अंतर्गत ग्राम पंचायत चंदावली में यह सड़क महज दो माह पहले बनाई गई थी। सड़क तेजी के साथ उखड़ रही है।                   ग्राम पंचायत चंदावली मैं 1 से 2 महा पूर्व सड़क का निर्माण कार्य हुआ था। यह सड़क सरपंच व सचिव द्वारा बनाई गई थी। सड़क का निर्माण मानकों के विपरीत कराया गया था। जिसका निर्माण महज दो महा पहले ही कराया गया था। सड़क पूरी तरह से उखड़ने लगी है। पटरियों के किनारे से सड़क टूटने लगी है। इसके अलावा सड़क के बीच-बीच में भी नवनिर्मित सड़क टूट रही है। लोगों का मानना है कि सड़क निर्माण में जमकर खेल खेला गया। प्रशासन की और से इस सड़क की जांच नहीं...