मुझ पर ईश्वर एवं स्वर्गीय पिता की बड़ी कृपा: हेमंत कटारे
पत्रकार संदीप शर्मा की शहादत को यूं ही जाया नहीं होने देंगे: हेमंत सत्यदेव कटारे
सिंध चंबल सेंचुरी न्यूज़Gourav Sharma
भिंड ।। आज अटेर क्षेत्र के युवा विद्यायक हेमन्त कटारे के द्वारा प्रेस कॉंफ्रेंश का आयोजन किया जिसमें विधायक हेमंत कटारे ने संदीप शर्मा की एक्सीडेंट दुर्घटना में हुई मौत पर फिर से सवाल उठाते हुए कहा संदीप शर्मा एक सच्चा ओर होनहार पत्रकार था जिसने भ्रस्टाचार से अकेले ही लड़ाई लड़ने के लिए पहल की ओर उसकी हत्या को एक्सीडेंट में बदल दिया गया ।हेमन्त कटारे ने कहा संदीप की हत्या के बाद माननीय मुख्यमंत्री जी ने एक के बाद एक पीड़ित परिवार के लिए घोषणाएं कर दी लेकिन हुआ कुछ भी नहीं जैसे निष्पक्ष C B I जांच हुई, संदीप के बेटे को पढ़ाई की निशुल्क विवस्था करने का आस्वाशन, 4 लाख रुपये की घोषणा आदि मीडिया के सच्चे पत्रकार संदीप शर्मा के परिजनों को कोई भी अभी तक शासन की तरफ से मदद नही मिली है ।इस के लिए बे समस्त पत्रकार साथियों के साथ 29 तरीक को जिला कलेक्टर से मिलेंगेl
Comments
Post a Comment