संजीव चौधरी संवाददाता दबोह आलमपुर
संंतोष गोस्वामी बने आलमपुर महा विद्यालय के जनभागीदारी के अध्यछ
आलमपुर🖍 डॉ संतोष गोस्वामी को आलमपुर महा बिद्यालय का जनभागीदारी का अध्यछ बनने पर नगर बसियो ने खुशिया जाहिर की क्यों कि डॉक्टर साहब एक सरल सामाजिक शुभाब व्यक्ति हे । सभी को आशाएं हे। कि डॉ साहब के बनने से कॉलेज की व्यबस्थाये सुधर जाये गी क्यों कि प्रचार्य से लेकर क्लर्क समय पर कॉलेज नही आते बो सभी समय पर कॉलेज पहुचेंगे तथा अभी क्लासें नही लगती थी बो भी लगेगी जो छात्र कॉलेज नही आयेगे उन्हें नोटिस दिया जायेगा इससे पहले डॉक्टर साहब सरस्वती शिशु मंदिर आलमपुर के प्रबंधन समिति के अध्यछ रहे ।और उनका कार्यकाल बहुत ही सराहनीय रहा।
आलमपुर🖍 डॉ संतोष गोस्वामी को आलमपुर महा बिद्यालय का जनभागीदारी का अध्यछ बनने पर नगर बसियो ने खुशिया जाहिर की क्यों कि डॉक्टर साहब एक सरल सामाजिक शुभाब व्यक्ति हे । सभी को आशाएं हे। कि डॉ साहब के बनने से कॉलेज की व्यबस्थाये सुधर जाये गी क्यों कि प्रचार्य से लेकर क्लर्क समय पर कॉलेज नही आते बो सभी समय पर कॉलेज पहुचेंगे तथा अभी क्लासें नही लगती थी बो भी लगेगी जो छात्र कॉलेज नही आयेगे उन्हें नोटिस दिया जायेगा इससे पहले डॉक्टर साहब सरस्वती शिशु मंदिर आलमपुर के प्रबंधन समिति के अध्यछ रहे ।और उनका कार्यकाल बहुत ही सराहनीय रहा।
Comments
Post a Comment