विधिवत जवारा विसर्जन के बाद चैत्र नवरात्रि पर्व समाप्त

विधिवत जवारा विसर्जन के बाद  चैत्र नवरात्रि पर्व समाप्त हो गया। इससे पूर्व आठ दिनी नवरात्र पर्व पर धार्मिक अनुष्ठानों के अलावा विविध धार्मिक आयोजन किए गए।


✨✨✨✨✨✨✨✨✨
*NAVRATRI VISES💥MEHGAUN✒*
✨✨✨✨✨✨✨✨✨
*सिंधचंबल सेंचुरी न्यूज़*
✨✨✨✨✨✨✨✨✨
💥Girraj katare✒*
7999512594

भिंड/मेहगांव। विधिवत जवारा विसर्जन के बाद चैत्र नवरात्रि पर्व समाप्त हो गया। इससे पूर्व आठ दिनी नवरात्र पर्व पर धार्मिक अनुष्ठानों के अलावा विविध धार्मिक आयोजन किए गए। आठ दिनों तक माता की सेवा करने के बाद जिला मुख्यालय सहित आसपास के अचंल क्षेत्रों में रामनवमी पर्व को ज्योत जवारा विसर्जन और सांग यात्रा निकाली गई। नगर के लोगों में इसको लेकर खासा उत्साह दिखा। यहां के सभी देवी मंदिरों में सुबह पूजा-अर्चना तथा माता की सेवा के बाद जसगीत से रचे बसे वातावरण में दोपहर तालाब में जवारा विसर्जन किया गया। इस दौरान सांगधारी युवक और बच्चे बाजे-गाजे के साथ लोगों के कौतूहल का केन्द्र बने रहे। शहर में अलग-अलग समितियों द्वारा जोत जवारा विसर्जन को देखने के लिए श्रद्घालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। वही मेहगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गाता गितोर मैं आज राम नवमी के शुभ अबसर पर जटाधारी बाबा मन्दिर जो कि गुतोर व अजनोल के बीहड मे स्थिति है वहा पर हर वर्ष की भांति इस बर्स भी पूरे गांव मे भारी चल समारोह का आयोजन किया गया  यह मंदिर बहुत ही प्रसिद्ध और सुन्दर तीर्थ स्थल है यहा बहुत ही दूर से यात्री आते हैं और आज यहा जबारे विसर्जन का कार्यक्रम संपन्न हुआ इस अबसर पर श्री श्री 1008महा मन्ड्लेस्वर श्री महाराज दास बाबा के सानिध्य मे ये माँ दुर्गा के जबारे का आयोजन श्री भोगीराम कटारे,श्री कमलेश शास्त्री,श्री शुरेश शर्मा, गिर्राज कटारे,महीपत शर्मा व राहुल भदौरिया,द्वारा सम्पन्न कराया गया l

सिंधचंबल सेंचुरी खबरों एवं विज्ञापन हेतु संपर्क करें प्रधान कार्यालय जोधपुर मिष्ठान भंडार के ऊपर जिला चिकित्सालय के सामने ग्वालियर रोड भिंड

7000367441
Gourav Sharma

Comments

Popular posts from this blog

कभी भिंड जिले की शान हुआ करते थे यह त्रिदेव

मुरैना-तीन अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने महिला को मारी गोली