उपार्जन केंद्र पर अनियमितता एवं किसानों के साथ अभद्रता करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों पर हो कार्यवाही
"उपार्जन केंद्र पर अनियमितता एवं किसानों के साथ अभद्रता करने वाले कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई करने को लेकर भारतीय किसान संघ ने दिया SDM को ज्ञापन"
BHIND✍🏻RAM SHANKAR SHARMAभारतीय किसान संघ के संभागीय मंत्री राम शंकर शर्मा ने बताया इन दिनों किसान अपनी फसल को लेकर उपार्जन केंद्रों पर आ रहे है तो संबंधित कर्मचारियों का बर्ताव उनके साथ अच्छा नहीं होता है किसान कहता है कि नंबर के अनुसार हमारी ट्रॉली ली जावे लेकिन कर्मचारी कभी तोल कांटे खराब होने का बहाना बताते हैं तो कभी लेबर का बहाना कर तौल नहीं करते और दो-तीन दिन तक हम अपनी ट्रॉली लेकर इंतजार करते रहते है जबकि दूसरी तरफ से सुविधा शुल्क लेकर किसानों की फसल तौल लेते हैं
जबदिनांक 7 मार्च 2018 को किसान रघुनाथ सिंह के साथ भी यह घटना हुई दो दिन का इंतजार करने के बाद भी नंबर नहीं आया तो किसान ने केंद्र प्रभारी चंद्रपाल सिंह से इसकी शिकायत करते हुए कहा कि मेरे साथ अन्याय क्यों कर रहे हो तो प्रभारी ने किसान के साथ अभद्रता कर उसे गाली गलौज एवं मारने की धमकी दी और कहा कि तुम्हारी फसल नहीं तोली जाएगी जब किसान ने एसडीएम संतोष तिवारी को अपनी व्यथा सुनाई तो फसल तोली गई
उनका कहना है चंद्रपाल भदोरिया प्रभारी दिनपूरा सोसाइटी का आम किसानों के साथ बड़ा ही अभद्र व्यवहार रहता है और किसान मजबूर होकर इनके शोषण का शिकार होता रहता है यदि किसान सुविधा शुल्क के रूप में ₹1000 से लेकर ₹3000 तक नहीं देता तो किसान का नंबर दो या 3 दिन से पहले आने वाला नहीं है उपार्जन केंद्र पर 51 किलो 500 ग्राम फसल तोली जा रही है 1 क्विंटल पर लगभग 1 किलो से अधिक फसल ले रहे हैं जो किसान के साथ अन्याय यह किस सैंपल के नाम पर 10 किलो से लेकर 25 किलो तक अलग से फसल बोरियों में भर लेते हैं वह भी किसान के साथ अन्याय है
भारतीय किसान संघ द्वारा दिए गए ज्ञापन में मुख्य मांगे है कर्मचारियों पर सख्त कारवाई की जाए उपार्जन केंद्रों पर हो रही अनियमितताओं को रोका जाए किसानों को मैसेज शीघ्र भेजें जावे केंद्रों पर पानी एवं भोजन की व्यवस्था एवं रुकने की व्यवस्था की जावे ज्ञापन देने वालों में नमो नारायण दीक्षित प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रमेश बाबू चौधरी संभागीय उपाध्यक्ष कुलदीप भदोरिया जिला अध्यक्ष राम शंकर शर्मा संभागीय मंत्री सोनू राजावत प्रदीप पचौरी अरविंद शर्मा हरगोविंद पटेल लक्ष्मण नरवरिया जिला मंत्री के साथ लगभग 1 सैकड़ा से अधिक लोग मौजूद रहेl
Comments
Post a Comment