भिंड न्यूज़ सिंध चंबल सेंचुरी
सिंध चंबल सेंचुरी न्यूज़ भिंड ब्यूरो जनपद पंचायत भिंड के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग सम्पन्न, अविश्वास प्रस्ताव 22 – 3 से पारित। श्रीमती संजू जाटव के भिण्ड जनपद अध्यक्ष पद से हटी। श्रीमती संजू जाटव BSP छोड़कर 2 साल पहले भाजपा में शामिल होकर बनी थी अध्यक्ष। संजू गजराज जाटव भारी पड़ा सवर्णों पर अभद्र टिप्पणी करना । संजू के पति गजराज जाटव द्वारा सवर्णों पर अभद्र टिप्पणी के कारण अविश्वास प्रस्ताव की नौबत आई और पद गंवाना पड़ा। खबर के अनुसार पार्टीजनों ने भी खुलकर किया विरोध।
Comments
Post a Comment