बरोही पुलिसने पकड़ा अबैध कट्टाधारी


थाना प्रभारी बरोही अनिल सिंह गुर्जर की इस सप्ताह की दूसरी  कार्यबाही



➖➖➖➖➖➖➖➖➖
सिंधचंबल सेंचुरी न्यूज़
➖➖➖➖➖➖➖➖➖
भिंड/बरोही - जिला पुलिस अधीक्षक श्री रुडोल्फ अल्बारेस आर.जे  एवं उप पुलिस अधीक्षक डॉ  गुरकरणसिंह के निर्देशानुसार जिले में चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत युबा थाना प्रभारी बरोही अनिल सिंह गुर्जर की दूसरी कार्यबाही  इलाके गस्त के दौरान मुखिबर से  ग्राम गौना में सूचना मिली कि रायपुरा मुक्तिधाम के पास मेहगाँव गौना रोड पर एक युबक कट्टा लिए किसी बारदात को अंजाम देने के फिराक में  खड़ा है।मुखिबर के बताये हुए जगह पर थांना प्रभारी अनिल सिंह मय फोर्स के पहुँचे तो पुलिस के बाहन को देख कर एक युबक भगता हुआ दिखा जिस घेरा बंदी कर पकड़ लिया मौके पर उसकी सर्चिग के दौरान  उसकी कमर में 315बोर का एक कट्टा मिला जिसके अन्दर एक जिन्दा कारतुस फसा था पेंट जेब की तलाशीके दौरान एक जिन्दा और कारतुस मिला कुल एक कट्टा और दो कारतुस बरामद किये गए नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम विनोद सिंह पुत्र रामसिंह उम्र 35वर्ष निबासी गौना थांना मेहगांव बताया उसके खिलाफ धारा 25 -27 आर्म्स एक्ट की कार्यबाही की गई थांना प्रभारी अनिल गुर्जर का कहना है। कि थांना इलाके में शराब जुआ अबैध हथियार अवैध उत्खनन की जानकारी मिलती है। तो उनके खिलाफ सख्त कदम उठाये जाएंगे और कार्यबाही की जायेगी।

Comments

Popular posts from this blog

विधिवत जवारा विसर्जन के बाद चैत्र नवरात्रि पर्व समाप्त

कभी भिंड जिले की शान हुआ करते थे यह त्रिदेव

मुरैना-तीन अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने महिला को मारी गोली