अटेर- कांग्रेस विधायक हेमंत कटारे केस में पीड़िता का सनसनीखेज बयान


जबलपुर | तीन माह पहले कांग्रेस विधायक हेमत कटारे पर रेप के आरोप लगाकर सनसनी फैलाने वाली युवती ने अब एक नया खुलासा किया है| अपने पुराने आरोपों से पलटते हुए युवती ने कहा कि वो तीन महीने से लगातार झूठ बोल रही थी| उसने एसआईटी को भी झूठ बोला है| युवती ने कहा हेमंत कटारे ने मेरा शारीरिक शोषण नहीं किया| लेकिन में आज भी कटारे से नफरत करती हूँ | यह पूरा मामला राजनीति से प्रेरित है| कटारे का राजनीतिक करियर खराब करने के लिए यह पूरी साजिश रची गई थी| मेरा राजनीतिक इस्तेमाल किया गया और इस पूरे खेल के पीछे अरविंद भदौरिया का हाथ है|  
युवती ने अपने बयान से पलटते हुए कई सनसनीखेज खुलासे किये हैं| युवती ने कहा में तीन महीने से लगातार झूठ बोल रही थी लेकिन अब में सिर्फ सच बोलूंगी| मुझे विक्रम अपने वकील और विशाल खत्री जेल में मिलने पहुंचे थे, विक्रम मामले में सह आरोपी था| 27 तारीख को विक्रम मुझसे जेल में मिलने आया था विक्रम वकील और एक पत्रकार ने मिलकर झूठे आरोप लगाने को कहा था| युवती ने बताया कि मुझे कहा गया कि हेमंत के सारे दुश्मन एक हो गए है| 
जेल में मुझसे मसाज करवाई  
युवती ने कहा मेरी जिंदगी खराब हो गई है| मेरे साथ जेल में भी अमानवीय व्यवहार किया गया |   मुझे जेल में निर्वस्त्र किया गया, मुझसे मसाज करवाई गई| युवती ने साफ़ किया कि हेमंत ने उसका शारीरिक शोषण नहीं किया बल्कि जेल में मेरा शारीरिक शोषण किया गया|  
साजिश में अरविन्द भदौरिया का हाथ 
युवती ने कहा कि चीफ जस्टिस को पत्र लिखने मजबूर किया गया, मुझे चीफ जस्टिस को पत्र लिखने को भी मजबूर किया गया था| पत्राचार के बाद अदालत बदल गई | मेरा राजनैतिक उपयोग किया गया| मेरे पास AC टिकट्स आती गई, मुझे इंनोवा crysta भेजी गई | युवती ने आरोप लगाए हैं कि इस पूरे खले में अरविन्द भदौरिया का हाथ है| मेरा नार्को टेस्ट करवा लीजिये में सच बोल रही हूँ| युवती ने यह भी कहा कि हेमंत पर लगाये रेप और अपहरण का मामला वो वापस लेंगी|  

Comments

Popular posts from this blog

विधिवत जवारा विसर्जन के बाद चैत्र नवरात्रि पर्व समाप्त

कभी भिंड जिले की शान हुआ करते थे यह त्रिदेव

मुरैना-तीन अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने महिला को मारी गोली