गौरी सरोवर पर 25000 दीपकों की ऐतिहासिक महाआरती
225 मीटर की ऐतिहासिक चुनरी यात्रा एबम विशाल भव्य कलश यात्रा के साथ 25000 दीपकों की ऐतिहासिक महाआरती

BHIND✍🏻Gourav Sharma
सिंधचंबल सेंचुरी न्यूज़
भिण्ड चंबल की धरती पर ऐसा अनुपम अलौकिक दृश्य पहली बार देखनो को मिला,ओर इस धार्मिक कार्यक्रम में हजारों की संख्या में माताएं ओर बहिनो ओर आम जन ने पुण्य लाभ प्राप्त किया,उक्त कार्यक्रम में मुख्यअतिथि बतौर श्री श्री1008 महामंडलेशवर श्री दंदरौआ सरकार संत श्री रामदास जी महाराज ओर संत श्री पत्ती बाले बाबा प्रमुख रूप से मौजूद रहे,इस अवसर पर सर्व प्रथम माँ गोरी का विधिविधान से रोली अक्षत,धूप दीप से पूजन अर्चन किया गया ,इस अवसर पर दंदरौआ धाम के बरिष्ठ मीडिया प्रभारी श्री राधावल्लभ शर्मा,ओर ब्राह्मण अंतराष्ट्रीय संगठन के जिलाध्यछ श्री भगवानदास बाबा सैंथिया,समाजसेवी पंडित रामकुमार पुरोहित,रामबहादुर सिंह कुशवाह ,समाजसेवी मुकेश दीक्षित,पूर्ब नगरपालिका उपाध्यछ जे पी शर्मा,विशाल चौहान,ज्ञानप्रकाश शुक्ला,रंजीत अवस्थी,dr साकार तिवारी मोजूद रहे,इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालक डॉक्टर सतीश चंद्र शुक्ल जी ने आमजन को संबोधित करते हुए कहा कि हम सब भिण्ड बासियों को गर्व होना चाहिए कि हमारे भिंडी ऋषी की तपोस्थली पर साक्षात माँ गोरी ऐतिहासिक सरोवर के रूप में विराजमान हैं, ओर वंही गौरी माँ के तट पर 101 शिवलिंग भी विराजित है, श्री शुक्ला ने आगे कहा आज गौरी सरोवर में गंदे नालों का पानी आ रहा है जिस पर शीघ्र रोक लगनी चाहिए,ओर गौरी माँ की कोई परिक्रमा भी नही बन पाई है,उन्होंने आगे कहा कि धार्मिक अनुष्ठान कार्यक्रमो से वातावरण शुद्ध होता ,ओर सुख समृद्धि प्राप्त होती है,इस अवसर पर संत श्री दंदरौआ सरकार श्री रामदास जी महाराज ने कहा आज से 15 बर्ष पूर्ब जब गौरी सरोवर में पानी भी नही था उस समय समाजसेवी राधावल्लव शर्मा जी के सानिध्य में एक कार्यक्रम गोरी सरोवर के विकाश के लिए करबाया गया था जिसमे मेरे द्वारा फाउडा गौरी में लगवाया गया था,श्री महाराज ने आगे कहा कि भिण्ड विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह जी का गौरी सरोवर के विकाश में महत्वपूर्ण योगदान रहा है,इसके अलावा गौरी सरोवर के निकट बने पार्कों के निर्माण में शहर के कई समाजसेवियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही,जिसमें बिहारी बाल मंदिर स्कूल के संचालक श्री राजेश शर्मा,जी का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा,इसके अलावा भिण्ड कलेक्टर श्री इलैया राजा टी ने सभी को मार्ग दर्शित करने का कार्य किया,ओर भिण्ड के सौंदर्य विकाश में भूमिका का निर्वाह किया,इसके बाद अन्य सभी वक्ताओं ने इस ऐतिहासिक अलौकिक अनुपम,भव्य कार्यक्रम की घोर प्रशंसा की ,ओर कहा कि हमारा भिण्ड चंबल संत महात्माओं की तपोस्थली एबम कर्म स्थली रही है ,जंहा पर संत श्री परशराम दास जी महाराज मेहदवा, ब्रह्मलीन श्री दूधाधारी महाराज,संत श्री नागा गोविन्दास जी महाराज पोरसा,संत श्री सीता राम जी महाराज नसरोल,संत श्री कमल दास जी महाराज टीकरी, ब्रह्मलीन संत श्री बद्री पुरी महाराज,संत श्री कमलेश पुरी महाराज मेहरा,संत श्री माखन दास जी महाराज मुरैना ,संत श्री शान्तिदाश जी महाराज मेहगांव खेड़ापति, विराजमान है,जिसमें से आज हमारी भिंडी ऋषि की तपोस्थली पर विराजमान माँ गायत्री के चरण सेवक पं श्री राम शर्मा आचार्य,ओर माता भगवती देवी शर्मा के शिष्य डॉक्टर श्री सतीश चंद्र शुक्ल जी विराजमान है,मुझे बड़ा गर्व कि भिण्ड की धरती पर ऐसा देदीप्यमान ऐतिहासिक चुनरी कलश यात्रा और 25 हजार दीपकों की महाआरती का जो अनुपम अलौकिक अपरिकल्पनीय भव्य आयोजन पहली बार हुआ है ये प्रति बर्ष आयोजित हो ऐसी माँ गौरी से हम सभी प्रार्थना करते है,जय हो दादा गुरु सर्वेश्वरानंद जी महाराज की,
जय हो माँ गायत्री माता
Comments
Post a Comment