रोजगार सहायक संगठन का नौबें दिन अनिश्चितकालीन धरना जारी

नियमितीकरण को लेकर रोजगार सहायको का धरना शासकीय कार्यों को लेकर जनमानस परेशान

 


ROUN✍🏻VIJAY SHARMA
सिंधचंबल सेंचुरी न्यूज़


रौन-

     रोजगार सहायको का अनिश्चितकालीन धरना नौबें दिन भी जारी रहा । काम बंद कलम बंद का नारा देने बाले प्रदेश के सभी रोजगार सहायको ने अपना बिगुल फूंक दिया है । 
सूत्रो के अनुसार भिण्ड जिले की रौन जनपद मे रोजगार सहायक संगठन के ब्लाक अध्यक्ष रामू सिहं के नेतृत्व मे जनपद के सभी रोजगार सहायक धरना दे रहे है । एवं पंचायत संबंधी सभी काम बंद कर दिये है । काम बंद कलम बंद से सीधा असर जनमानस पर जारहा है जो कि वह असंगठित मजदूर पंजीयन, जन्म प्रमाण पत्र, म्रत्यू प्रमाण पत्र , परिबार आई डी , आदि कार्यों मे बाधा उत्पन्न हो रही है । 

Comments

Popular posts from this blog

विधिवत जवारा विसर्जन के बाद चैत्र नवरात्रि पर्व समाप्त

कभी भिंड जिले की शान हुआ करते थे यह त्रिदेव

मुरैना-तीन अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने महिला को मारी गोली