पंचायत रोजगार सहायक आज से अनिश्चितकालीन कलमबंद हड़ताल पर
भिंड /रौन/
मध्य प्रदेश पंचायत रोजगार सहायक संघ रौन जिला भिंड ने किया हलड़ताल का आगाज आज 15 मई से अनिश्चितकालीन काम बंद कलमबंद हलड़ताल , ..इस संबंध में मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आलोकसिह ईटोरिया जी को ब्लॉक अध्यक्ष श्री रामू ने समस्त रोजगार सहायको के साथ ज्ञापन के माध्यम से सूचना दी गई
प्रदेश अध्य्क्ष श्री रोशन परमार के आह्वान पर समस्त रौन जनपद के रोजगार सहायक 15 मई से जब तक सरकार नियमित करण नही करती तब तक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे।
हलड़ताल से पंचयात बिभाग के ये काम होंगे प्रभावित।।
👉🏽मनरेगा के सम्पूर्ण काम जैसे डिमांड डालना, मस्टर रोल ,वेज लिस्ट बनाना और सभी महत्वपूर्ण कार्य जो रोजगार सहायक करते है।
👉🏽 समग्र आईडी बनाना एवं उसमें संशोधन जन्म तिथि आधार नंबर खाता नंबर।
👉🏽 असंगठित मजदूरों के पंजीयन एवं सत्यापन से संबंधित कार्य।
👉🏽 पेंशन की सर्वे एवं फॉर्म ऑनलाइन करना।
👉🏽 शौचालय निर्माण के लिए सर्वे एवं डिमांड डालकर सत्यापन करना संबंधित कार्य।
👉🏽 प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण से संबंधित सर्वे फॉर्म एवं सत्यापन का कार्य।
👉🏽 पंचायत विभाग के समस्त ऑनलाइन कार्य रोजगार सहायक द्वारा संपादित किए जाते हैं सभी कार्य प्रभावित होंगे
मध्य प्रदेश पंचायत रोजगार सहायक संघ रौन जिला भिंड ने किया हलड़ताल का आगाज आज 15 मई से अनिश्चितकालीन काम बंद कलमबंद हलड़ताल , ..इस संबंध में मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आलोकसिह ईटोरिया जी को ब्लॉक अध्यक्ष श्री रामू ने समस्त रोजगार सहायको के साथ ज्ञापन के माध्यम से सूचना दी गई
प्रदेश अध्य्क्ष श्री रोशन परमार के आह्वान पर समस्त रौन जनपद के रोजगार सहायक 15 मई से जब तक सरकार नियमित करण नही करती तब तक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे।
हलड़ताल से पंचयात बिभाग के ये काम होंगे प्रभावित।।
👉🏽मनरेगा के सम्पूर्ण काम जैसे डिमांड डालना, मस्टर रोल ,वेज लिस्ट बनाना और सभी महत्वपूर्ण कार्य जो रोजगार सहायक करते है।
👉🏽 समग्र आईडी बनाना एवं उसमें संशोधन जन्म तिथि आधार नंबर खाता नंबर।
👉🏽 असंगठित मजदूरों के पंजीयन एवं सत्यापन से संबंधित कार्य।
👉🏽 पेंशन की सर्वे एवं फॉर्म ऑनलाइन करना।
👉🏽 शौचालय निर्माण के लिए सर्वे एवं डिमांड डालकर सत्यापन करना संबंधित कार्य।
👉🏽 प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण से संबंधित सर्वे फॉर्म एवं सत्यापन का कार्य।
👉🏽 पंचायत विभाग के समस्त ऑनलाइन कार्य रोजगार सहायक द्वारा संपादित किए जाते हैं सभी कार्य प्रभावित होंगे
Comments
Post a Comment