इस हफ्ते घोषित हो सकता है दसवीं और बारहवीं का रिजल्ट
भोपाल। मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन 10वीं और 12वीं कक्षा का रिजल्ट इस हफ्ते घोषित कर सकता है। इस साल मार्च में आयोजित हुई प्रदेश की बोर्ड परीक्षाओं में लगभग 19 लाख छात्र बैठे थे। रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र mpbse.nic.in, mpbse.mponline.gov.in, mpresults.nic.in वेबसाइट्स पर परिणाम देख सकते हैं। प्रदेश में 10वीं कक्षा की परीक्षाएं 5 से 31 मार्च और 12वीं कक्षा की परीक्षाएं 1 मार्च से 3 अप्रैल के बीच आयोजित कराई थीं।
मध्य प्रदेश बोर्ड जल्द ही 10वीं और 12वीं कक्षा का रिजल्ट जारी करने जा रहा है। खबरों के अनुसार परिणाम इसी हफ्ते बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिए जाएंगे। मध्य प्रदेश में इस साल 10वीं कक्षा की परीक्षा 5 मार्च से 31 मार्च के बीच आयोजित कराई गई थीं। वहीं 12वीं कक्षा की परीक्षा 1 मार्च से शुरू होकर 3 अप्रैल को खत्म हुई थीं।
परीक्षा के लिए लगभग 20 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिसमें 11.48 लाख छात्र 10वीं कक्षा के और 7.69 लाख छात्र 12वीं कक्षा के थे। रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र/छात्राएं इस प्रकार अपना रिजल्ट देख सकते हैं-
. रिजल्ट के लिए इन mpbse.nic.in, mpbse.mponline.gov.in, mpresults.nic.inवेबसाइट्स पर जाएं।
. 10वीं और 12वीं कक्षा के रिजल्ट परिणामों पर क्लिक करें।
. अपना रोल नंबर और बाकी जानकारी डालकर सबमिट करें।
. रिजल्ट देखने के बाद उसे डाउनलोड कर प्रिंटआउट निकलवा लें।
Comments
Post a Comment