मेहगाव क्षेत्र के गाता फीडर पर घंटों रहती है बिजली गुल विद्युत विभाग की लापरवाही मौके पर नहीं मिलते ऑपरेटर
मेहगाव क्षेत्र के अंतर्गत आये गाता फ़ीडर पर ऑपरेटर की मनमानी
MEHGAUN Girraj Katare
मेहगांव क्षेत्र के गाता फ़ीडर पर इन दिनों ऑपरेटर की मनमानी सर चढ़कर बोल रही है ग्राम वासियों का कहना है के गाता फीडर के अंतर्गत 40 गाव आते है 40 गांवों में लाइट की ऑपरेटिंग गाता फिटर से होती है गांव वालों की माने तो सुबह 5 से 8 बजे तक बिजली कटौती की जा रही है व 10बजे से साम 7 बजे तक परमिट के नाम पर लाइन बन्द की जाती है जबकि जे ई द्वारा बताया गया है कि बिभाग द्वारा बिजली कटौती के कोई आदेश नहीं आये हैं ऑपरेटर का कहना है किआवादी फ़ीडर की लाइट व क्रसी फ़ीडर की लाइट दोनों एक साथ चलाने के आदेश आये हैं जबकि सरकार द्वारा आवादी लाइन को 24घंटे चालू रखने की बात कही जाती है ऑपरेटर का कहना है कि लाइट गाता गाव की 20 घंटे चलाने के आदेश आये हैं लेकिन हर रोज मेंटेनेंस को लेकर 20 घंटे मैं भी 10 से 12 घंटे तक लाइट गुल हो जाती है जिससे गर्मी में लोगों का हाल अस्त व्यस्त हो जाता है एवं कई लोगों को गर्मी के चलते बीमारी का भी सामना करना पड़ता है
MEHGAUN Girraj Katare
मेहगांव क्षेत्र के गाता फ़ीडर पर इन दिनों ऑपरेटर की मनमानी सर चढ़कर बोल रही है ग्राम वासियों का कहना है के गाता फीडर के अंतर्गत 40 गाव आते है 40 गांवों में लाइट की ऑपरेटिंग गाता फिटर से होती है गांव वालों की माने तो सुबह 5 से 8 बजे तक बिजली कटौती की जा रही है व 10बजे से साम 7 बजे तक परमिट के नाम पर लाइन बन्द की जाती है जबकि जे ई द्वारा बताया गया है कि बिभाग द्वारा बिजली कटौती के कोई आदेश नहीं आये हैं ऑपरेटर का कहना है किआवादी फ़ीडर की लाइट व क्रसी फ़ीडर की लाइट दोनों एक साथ चलाने के आदेश आये हैं जबकि सरकार द्वारा आवादी लाइन को 24घंटे चालू रखने की बात कही जाती है ऑपरेटर का कहना है कि लाइट गाता गाव की 20 घंटे चलाने के आदेश आये हैं लेकिन हर रोज मेंटेनेंस को लेकर 20 घंटे मैं भी 10 से 12 घंटे तक लाइट गुल हो जाती है जिससे गर्मी में लोगों का हाल अस्त व्यस्त हो जाता है एवं कई लोगों को गर्मी के चलते बीमारी का भी सामना करना पड़ता है
Comments
Post a Comment