गोहद-: बंटवारे को लेकर झगड़ा,1 माह की मासूम बच्ची की मौत

SINDH CHAMBAL CENTURY NEWS(MP/UP)

    सच का साथ बरकरार      साप्ताहिक समाचार पत्र



       आपसी घरेलू बंटवारे में हुए विवाद में 1 माह की बच्ची की झूमाझटकी के दौरान सड़क पर गिरने से मौत

 तीनोंभाइयों में  बंटवारे को लेकर हो रहा था विवाद ,भिंड जिले के गोहद थाना क्षेत्र की घटना



GOHAD✍🏻DHARMENDRA GURJAR


                    गोहद/भिंड/ - भिंड जिले के गोहद थाना क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 13 मैं पारिवारिक बंटवारे के विवाद को लेकर एक महा की एक मासूम बच्ची की हत्या कर दी गई मिली जानकारी के अनुसार वार्ड क्रमांक 13 निवासी कामता प्रसाद राठौर के घर में 29 तारीख को उनके छोटे बेटे राजकुमार की शादी थी शादी समारोह में उनके तीनों पुत्र आए हुए थे जिनमें बड़ा बेटा बृजेश राठौर जो कि मेहगांव में रहता है और दूसरा पुत्र उमेश राठौर जो कि नारायण विहार कॉलोनी ग्वालियर में रहता है छोटा बेटा राजकुमार जो गोहद वार्ड क्रमांक 13 में रहता है इनके घर बंटवारे को लेकर आपस में विवाद हो गया था जिसके चलते तीनों भाइयों मैं आपस में मारपीट हो गई जब मारपीट की रिपोर्ट करने उमेश राठौर अपनी पत्नी बेबी राठौर के साथ गोहद थाने पहुंचे तो उनके पीछे से उमेश राठौर की मां जयश्री राठौर एवं बड़ा भाई बृजेश राठौर एवं छोटा भाई राजकुमार राठौर भी पहुंच गए और उमेश राठौर व उनकी पत्नी बेबी को समझा-बुझाकर घर वापस लाने का प्रयास करने लगे तभी थाने के सामने ही इन लोगों में पुनः विवाद की स्थिति बनी और आपस में हाथापाई व झूमाझटकी होने लगी और उमेश राठौर की बच्ची गुड़िया उम्र 1 महीना की नीचे सड़क पर गिरने से मौत हो गई मृतक  बच्ची  के पिता का कहना है कि मेरी पुत्री की हत्या मेरे बड़े भाई और छोटे भाई द्वारा हुई है परंतु इसकी मां जयश्री एवं दोनों भाई बृजेश राठौर एवं छोटा भाई राजकुमार राठौर का कहना है इसने अपनी बेटी को उठा कर जमीन पर फेंक दिया जिसके गिरने से उसकी मौत हो गई फिलहाल पुलिस ने प्रकरण कायम कर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही कर दी हैं जिसमें पुलिस द्वारा आरोपियों पर धारा 323,324,294,506, 302 इजाफा के तहत कार्यवाही कर दोनों भाइयों को हिरासत में ले लिया हैंl

Comments

Popular posts from this blog

विधिवत जवारा विसर्जन के बाद चैत्र नवरात्रि पर्व समाप्त

कभी भिंड जिले की शान हुआ करते थे यह त्रिदेव

मुरैना-तीन अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने महिला को मारी गोली