तहसील कार्यालय मे पडी नामों की सूची कार्यबाही सून्य

💥अधर मे अटके पात्र बीपीएल परिबारों के नाम 


💥तहसील कार्यालय मे पडी नामों की सूची कार्यबाही सून्य


ROUN ✍🏻JITENDRA SINGH CHAUHAN

                   प्रदेश शासन एवं ग्रामीण बिकास भोपाल के निर्देशानुसार जनपद पंचायत रौन की ग्राम पंचायत गौरई मे दिनांक 05/05/2016 को ग्राम उदय से भारत उदय अभियान के अंतर्गत आयोजित बिशेष ग्राम सभा की बैठक में गरीबी रेखा से जीबन यापन करने बाले लोगों की सूची (बीपीएल) सूची में जोडने हेतु प्रस्ताबित परिबारों के आबेदन पत्रों की जांच कराई गई । जांच उपरांत पात्र पाये गये परिबारो के नाम बीपीएल सूची मे जोडने का आदेश दिया गया । लेकिन बर्ष 2016 से लेकर आज तक उन गरीब परिबारों का नाम सूची मे नही जोडा गया । इस अभियान की कार्यवाही महज कागज और पेन तक सीमित रही । लेकिन जो गरीब इस सूची के सहारे जीबन यापन करना चाहता था बो आज तक आश लगाये हुये बैठा है । जो कि उनके नामों की सूची अधर मे लटकी हुई है ।
         

*बाबू से रिकार्ड दिखबाकर पता करता हूंं  कि किन .. किन लोगों के नाम से सूची तैयार होनी है*
     *प्रदीप मिश्रा तहसीलदार रौन* 

Comments

Popular posts from this blog

विधिवत जवारा विसर्जन के बाद चैत्र नवरात्रि पर्व समाप्त

कभी भिंड जिले की शान हुआ करते थे यह त्रिदेव

मुरैना-तीन अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने महिला को मारी गोली