SINDH CHAMBAL CENTURY NEWS(MP/UP)
सच का साथ बरकरार साप्ताहिक समाचार पत्र
💥 तेज आंधी पानी में मकानों पर पेड़ गिरने से कई जगह हुए हादसे हादसे में पशुओं की मौत
💥सड़क पर लाइट के खंबे एवं पेड़ गिरने से यातायात हुआ प्रभावित
ROUN✍🏻VIJAY SHARMA
भिंड/रौन/:-
रौन थाना क्षेत्र में आंधी पानी का कोहराम कई जगह देखने को मिला साथ ही तेज आंधी से कई हादसे भी हुए हादसों में पेड़ गिरने से कई मकान क्षतिग्रस्त हुए साथी एक डेरी फार्म भी क्षतिग्रस्त हुआ पशुओं की मौत की भी खबरें आती रही जानकारी के अनुसार रौन थाना क्षेत्र अंतर्गत आज रविवार दोपहर मैं आए आंधी तूफान में लाखों रुपए का आम लोगों का नुकसान हुआ है
इनका हुआ नुकसान-
मिली जानकारी के अनुसार दर्शन कुशवाहा पुत्र मिथुन कुशवाहा का मकान क्षतिग्रस्त हुआ है वही सुखबीर परिहार पुत्र श्री भारत परिहार की गाय की मृत्यु हो गईl थान सिंह पुत्र टीकाराम के मकान की छत गिर गई , बुलंदी कुशवाहा के घर नीम का पेड़ गिरने से भूसा से भरी कच्ची झोपड़ी टूटी जिसमें 3 भैंस भी घायल हूं एक भैंस का पैर टूटा रौन थाना परिसर में भी पेड़ के गिरने से छुटपुट नुकसान नजर आया सबसे ज्यादा नुकसान बिजली के खंबे गिरने से विद्युत विभाग का नजर आया l
यातायात हुआ प्रभावित-
सड़कों पर कई जगह लाइट के खंभे गिरने से यातायात प्रभावित हुआ साथी बिजली की व्यवस्था ठप हो गई जिसके चलते आमजन पर काफी प्रभाव पड़ा
Comments
Post a Comment