रौन - अभियान चलाकर दिया स्वच्छता का संदेश

💥नेहरु युवा केन्द्र संगठन व रामजानकी युवा मण्डल ने चलाया स्वच्छता अभियान 


💥गलि गलियारो को साफ कर दिया स्वच्छता का संदेश


ROUN✍🏻JITENDRA SINGH

सिंधचंबल सेंचुरी न्यूज़-
    कस्बे के गौरई गांव मे नेहरू युवा केन्द्र संगठन व रामजानकी युवा मण्डल द्वारा गांव मे स्वच्छता अभियान चलाकर गांव की गलि गलियारो को साफ कर स्वच्छता का संदेश दिया गया । सफाई अभियान के दौरान एन.बाई.सी. व रामजानकी युवा मण्डल अध्यक्ष जितेन्द्र सिहं चौहान जीतूभैया ने कहा कि स्वच्छता से हमारे आस पास का बाताबरण स्वच्छ व साफ सुथरा रहता है । जिस्से हमारे मानवीय समाज मे कई प्रकार की बीमारियां दूल रहती हे ।
इसलिये हमे अपने आस पास की नाली , सडक, गलि गलियारे , मे सफाई रखनी चाहिये
सफाई अभियान के दौरान ..।मण्डल सचिव  महाबीर सिहं चौहान , सुनील कुमार गुप्ता , अरबिन्द्र सिहं हितेश सिहं चौहान , मुकेश , बिनोद आदि युवा मौजूद रहे ।


Comments

Popular posts from this blog

विधिवत जवारा विसर्जन के बाद चैत्र नवरात्रि पर्व समाप्त

कभी भिंड जिले की शान हुआ करते थे यह त्रिदेव

मुरैना-तीन अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने महिला को मारी गोली