रौन: एक साथ मिलकर लिया स्वच्छता का संकल्प
नेहरू युवा केन्द्र संगठन व रामजानकी युवा मण्डल गांव गांव चला रहा है जागरुकता अभियान
Vijay Sharma
रौन ... नेहरू युवा केन्द्र संगठन व रामजानकी युवा मण्डल गांव गांव जाकर स्वच्छता अभियान चला रहा है ।
सोमबार को एन.बाई.सी. जितेन्द्र सिहं चौहान के व्दारा क्षेत्र के अलग अलग गांवो मे स्वच्छता अभियान चलाकर स्वच्छता का संदेश दिया गया ।
जितेन्द्र सिहं चौहान के नेतृत्व मे क्षेत्र के परशाला गांव मे एक दर्जन से अधिक लोगो ने सफाई हेतु संकल्प लिया ।
एवं गांव मे और लोगो को को भी इस ओर जोडने का भी संकल्प लिया गया।
इस बीच राजेन्द्र बघेल सुनील गुप्ता , सतेन्द्र बघेल , जीतू बघेल , एवं ग्रामीण जन मौजूद रहे ।
Comments
Post a Comment