देहात थाना पुलिस द्वारा चार-चार हजार के इनामी 3 बदमाश गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक रूडोल्फ अल्वारेस तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गुरूकरण सिंह केे मार्गदर्शन में फरार अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाया जा रहा अभियान

पुलिस द्वारा अपराधियों की धरपकड़ अभियान में देहात थाना पुलिस को मिली सफलता चार-चार हजार रुपए के तीन इनामी बदमाश गिरफ्त में

BHIND✍🏻GOURAV SHARMA


सिंधचंबल सेंचुरी न्यूज़ भिंड
भिण्ड। पुलिस अधीक्षक रूडोल्फ अल्वारेस तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गुरूकरण सिंह केे मार्गदर्शन में फरार अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाया जा रहा अभियान के तहत आज  23 मई  को देहात थाना पुलिस को चार-चार हजार रूपये के फरार 03 इनामी अपराधियों को गिरफ्तार करने में  सफलता प्राप्त हुयी है।
जानकारी के अनुसार विगत 24 मार्च 17 को एक महिला को बंधक बनाकर रखना तथा उसके साथ दुष्कर्म करने पर थाना देहात में आरोपी दीपक श्रीवास्तव, अवधेश शर्मा निवासी उझावल एवं मनोज उर्फ बल्लू श्रीवास्तव निवासी ग्राम किरौल के विरूद्व धारा 363,366,376-डी,344,506 भादवि के अंतर्गत पंजीबद्व किया गया था। प्रकरण के आरोपी करीब एक वर्ष पूर्व से फरार होकर गिरफ्तारी से बच रहे थे। प्रकरण के आरोपी की गिरफ्तारी हेतु चार-चार हजार रूपये का इनाम घोषित किया गया था। घटना एक वर्ष पूर्व की होने से तथा महिला संबंधी अपराध आरोपियों के अभाव में लंबित होने के कारण प्रकरण के आरोपियों की गिरफ्तारी कराए जाने हेतु अति0 पुलिस अधीक्षक, भिण्ड श्री गुरकरन सिंह, नगर पुलिस अधीक्षक, भिण्ड श्री वीरेन्द्र सिंह तोमर, थाना प्रभारी देहात श्री उदयभान सिंह यादव को दिषा-निर्देष दिए गए।
 आरोपियों के धरकपड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान के दौरान अति0 पुलिस अधीक्षक, भिण्ड श्री गुरकरन सिंह, नगर पुलिस अधीक्षक, भिण्ड श्री वीरेन्द्र सिंह तोमर के मार्गदर्षन में थाना प्रभारी देहात निरी0 उदयभान सिंह यादव को दिनांक 23-05-18 के सुबह मुखबिर के माध्यम् से सूचना मिली कि आरोपी मनोज श्रीवास्तव, दीपक श्रीवास्तव, अवधेष षर्मा कही जाने की फिराक में लहार चौराहे पर देखे गए है। मुखबिर की सूचना की तस्दीक हेतु थाना प्रभारी मय पुलिस बल के मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पर पहुचे तो मुखबिर द्वारा उक्त तीनों आरोपियों की तरफ इषारा किया, जो पुलिस को देखकर धीरे-धीरे खिसकने लगे, जिन्हे पुलिस बल की मदद से घेरकर पकड़ लिया गया, जिनके द्वारा अपना नाम (1)मनोज उर्फ बल्लू श्रीवास्तव पुत्र रामेष्वर श्रीवास्तव नि0 किरौल पोस्ट किटोरा, ग्वालियर, (2)दीपक श्रीवास्तव पुत्र विनोद श्रीवास्तव नि0 उझावल, थाना मौ, जिला भिण्ड, (3)अवधेष षर्मा पुत्र हरिराम षर्मा नि0 उझावल, थाना मौ, जिला भिण्ड को पकड़कर विधिवत् गिरफ्तार किया गया।
            उपरोक्त कार्यवाही में निरी0 उदयभान सिंह यादव, उनि रत्ना जैन, पी0एस0आई0 वंदना षाक्य, सउनि षहजाद खान, सउनि रघुवीर सिंह, प्र0आर0 महावीर प्रसाद षर्मा, आर0 सतेन्द्र, आर0 जितेन्द्र, आर0 भूपेन्द्र, आर0 अनिल जाट, आर0 सतेन्द्र यादव, आर0 राहुल षर्मा की सराहनीय भूमिका रहीं हैं, जिन्हें पुरस्कृत करायेे जाने हेतु पुलिस अधीक्षक, भिण्ड द्वारा घोषणा की गयी है।

Comments

Popular posts from this blog

विधिवत जवारा विसर्जन के बाद चैत्र नवरात्रि पर्व समाप्त

कभी भिंड जिले की शान हुआ करते थे यह त्रिदेव

मुरैना-तीन अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने महिला को मारी गोली