रौन- "अवैध रेत उत्खनन "पुलिस प्रशासन क्यों जानबूझकर बना हुआ है अन्जान
इन्दुर्खी तिराहा पर फोरव्हीलर लोकेशन बाहन खडे होकर लगा रहे है प्रशासन को लाखो का चूना
Roun✍🏻 Jitendra singh
"सिंधचंबल सेंचुरी न्यूज़"
लेकिन सबसे बडी बात यह है कि तिराहा से पुलिस थाने की कम दूरी होने के कारण रेत का अबैधकारोबार अच्छा फलता फूलता नजर आ रहा है ।
इस बीच शासन को लाखो की क्षति पहुचाई जा रही है ।
इस्से स्पष्ट होता है कि इस अबैधकरोबार मे पुलिस भी लिप्त है एवं सहयोग के रूप मे कार्य कर रही है ।
इस तिराहा से गुजरने बाली लगभग तीन से चार खदाने संचालित की जा रही है ।
पुलिस प्रशासन क्यों जानबूझकर बना हुआ है अन्जान? तत्कालीन कलेक्टर इलैया राजा ने किया था अवैध वसूली को रोकने का प्रयास
सूत्रों की माने तो ऐसा नहीं है कि पुलिस को इसकी जानकारी ना हो यहां पर चार चार घंटे तक गाड़ियां खड़ी रहती हैं पुलिस भी भली भांति जानती है गाड़ियां क्यों खड़ी है लेकिन कार्यवाही के नाम पर स्थिति शून्य है सूत्रों की माने तो पुलिस मात्र उन लोगों पर कार्यवाही करती है जिनसे पुलिस की डील नहीं हो पाती पूर्व में भी इसी अवैध वसूली को रोकने के प्रयास के लिए तत्कालीन कलेक्टर माननीय इलैया राजा जी द्वारा यहां पर चेक पोस्ट लगाया गया थाl चेक पोस्ट के हटते ही अवैध वसूली का सिलसिला एक बार फिर जोरों-शोरों पर नजर आ रहा हैl
Comments
Post a Comment