ग्राम पंचायत चंदावली में चंद दिनों में उखड़ी सड़क

ग्राम पंचायत चंदावली मैं 1 से 2 महा पूर्व सड़क का निर्माण कार्य हुआ था। यह सड़क सरपंच व सचिव द्वारा बनाई गई थी। सड़क का निर्माण मानकों के विपरीत कराया गया था


💥 2 माह पहले बनाई गई सड़क तेजी से उखड़े

💥 ग्राम पंचायत चंदावली में सरपंच सचिवों का सड़क निर्माण में बड़ा झोल

💥 प्रशासन की तरफ से नहीं कराई जा रही सड़क की जांच

ROUN✍🏻VIMLESH SHARMA(Vijay)


रौन/चंदावली/ :

 भिंड जिले के रौन तहसील के अंतर्गत ग्राम पंचायत चंदावली में यह सड़क महज दो माह पहले बनाई गई थी। सड़क तेजी के साथ उखड़ रही है।


                  ग्राम पंचायत चंदावली मैं 1 से 2 महा पूर्व सड़क का निर्माण कार्य हुआ था। यह सड़क सरपंच व सचिव द्वारा बनाई गई थी। सड़क का निर्माण मानकों के विपरीत कराया गया था। जिसका निर्माण महज दो महा पहले ही कराया गया था। सड़क पूरी तरह से उखड़ने लगी है। पटरियों के किनारे से सड़क टूटने लगी है। इसके अलावा सड़क के बीच-बीच में भी नवनिर्मित सड़क टूट रही है। लोगों का मानना है कि सड़क निर्माण में जमकर खेल खेला गया। प्रशासन की और से इस सड़क की जांच नहीं कराई गई है।

 यहांइतनी सड़कें खराब-:
          ग्राम पंचायत चंदावली मैं लोगों की माने तो यहां सड़कों की स्थिति इतनी खराब है के लोगों को निकलना भी दुश्वार हो गया है। या तो सड़कें जर्जर है यहां सड़कों पर गड्ढे हैं सड़कों की वजह से गांव के तमाम कार्य प्रभावित भी होते जा रहे हैं।
समय से पहले ही टूट गईं  सड़कें-:
सरपंच द्वारा जितनी भी सड़कें बनाई गई, सभी सड़कें लगभग समय से पहले टूटने लगी है। अब हालात यह है कि चंद महीनों में ही यह सड़कें टूटकर बिखरने लगी है। सड़क देखने से पता चल जाएगा कि मानकों की किस तरह से अनदेखी की गई।

Comments

Popular posts from this blog

विधिवत जवारा विसर्जन के बाद चैत्र नवरात्रि पर्व समाप्त

कभी भिंड जिले की शान हुआ करते थे यह त्रिदेव

मुरैना-तीन अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने महिला को मारी गोली