जिले के आम जन के दिलों में जगह बनाते जिला कलेक्टर आशीष कुमार

दिव्यांग भोलासिंह ट्राईसाइकिल पाकर हुआ प्रफुल्लित

GOURAV SHARMA

सिंधचंबलसेंचुरी न्यूज़ भिंड

        
                हाल ही में भिंड आए नए कलेक्टर आशीष कुमार को पहली नजर में ही भिंड जिला पसंद आ गया। और आता भी क्यों नहीं मध्य प्रदेश के 52 जिलों में  भिंड जिले में  जिस प्रकार विकास हुआ है वह काबिले तारीफ है आमजन भी  इससे भली भांति परिचित है पूर्व कलेक्टर इलैया राजा टी द्वारा किए गए अथक प्रयासों के चलते भिंड शहर में जिस रफ्तार से विकास हुआ है वह आगे 10 वर्षों तक भी आमजन की सोच से परे थाl वो कहते कि अगर इरादे मजबूत हो तो बड़ी से बड़ी चट्टान को भी हिला सकते हैं ऐसे ही मजबूत इरादे लेकर भिंड में आए डॉक्टर इलैया राजा टी ने जिले की  रूपरेखा ही बदल दी और कुछ ऐसे कार्य कर दिखाएं जो महज एक सपने लगते थे लेकिन आमजन के चेहरों पर उदासी उस समय छा गई जैसे ही उनके ट्रांसफर की खबरें आई उनके ट्रांसफर की खबरें आते ही मानो चारों ओर उदासी छा गई और लोगों के मन में एक ही प्रश्न था "शहर का विकास" जिले में नए कलेक्टर के आते ही पत्रकार परिचय के दौरान पत्रकारों द्वारा उनसे प्रश्न भी पूछ लिया गया क्या शहर में चल रहा विकास इसी रफ्तार से चलता रहेगाl उन्हीं प्रश्नों का जवाब आज नवागंतुक कलेक्टर आशीष कुमार द्वारा आम जनों को दिया गया उन्होंने आते ही आमजन को उनके प्रश्नों के उत्तर देते हुए नईवस्ती मुडियाखेडा जनपद अटेर के दिव्यांग श्री भोलासिंह पुत्र श्री कपिल जाटव अस्थिबाधित को नवागत कलेक्टर श्री आशीष कुमार गुप्ता ने संवेदनशीलता का परिचय देते हुए उनके आवेदन पर से आज कलेक्ट्रेट परिसर में ट्राईसाइकिल प्रदान की। जिसको पाकर दिव्यांग प्रफुलित होकर अपने घर के लिए रवाना हुआ इसी के साथ यह स्पष्ट हो गया कि जिले में विकास की रफ्तार उसी तरह चलती रहेगी और जिला तरक्की की राह पर चलेगाl

        मध्य प्रदेश सरकार द्वारा दिव्यांगो के उत्थान की दिशा में उठाए जा रहे कदमो पर जिला प्रशासन द्वारा निरंतर अमल किया जा रहा है। जिसके तहत नईवस्ती मुडियाखेडा जनपद अटेर के दिव्यांग श्री भोलासिंह पुत्र श्री कपिल जाटव अस्थिबाधित को नवागत कलेक्टर श्री आशीष कुमार गुप्ता ने संवेदनशीलता का परिचय देते हुए उनके आवेदन पर से आज कलेक्ट्रेट परिसर में ट्राईसाइकिल प्रदान की। जिसको पाकर दिव्यांग प्रफुलित होकर अपने घर के लिए रवाना हुआ।

म.प्र.शासन के सामाजिक न्याय विभाग के माध्यम से दिव्यांगो के लिए संचालित की जा रही निःशक्त व्यक्तियों को विशेष साधन/उपकरण देने की व्यवस्था का जब  अपने साथी श्री रामसेवक जाटव निवासी मुडियाखेडा से पता चला कि म.प्र.सरकार द्वारा आम लोगों की समस्या एवं कठिनाईयों को सुनने की दिशा में संचालित किए जा रहे महत्वाकांक्षी कार्यक्रम जनसुनवाई में आवेदन करने पर निःशुल्क ट्राइसाकिल प्राप्त हो सकती है।

मुडियाखेडा निवासी श्री भोलासिंह पुत्र श्री कपिल जाटव ने कलेक्टर भिण्ड के सभागार में चल रही जनसुनवाई में आवेदन देकर गुहार लगाई कि मैं अस्थिबाधित निःशक्त गरीब व्यक्ति हूंॅ। मुझे पारिवारिक और आवश्यक जरूरी कारणों से रोजमर्रा की सामग्री खरीदने के लिए गांव से अटेर जनपद और जिला मुख्यालय भिण्ड आने जाने में काफी परेशानी उठानी पड रही है। राज्य सरकार द्वारा जिले में पदस्थ किए गए नवागत कलेक्टर श्री आशीष कुमार गुप्ता ने दिव्यांग की परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुए जनसुनवाई मंे ही ट्राईसाइकिल उपलब्ध कराने के निर्देश सामाजिक न्याय विभाग के भिण्ड कार्यालय को दिए।

सामाजिक न्याय कार्यालय ने नवागत कलेक्टर श्री गुप्ता द्वारा निःशक्त व्यक्तियों के विशेष साधन / उपकरण की सुविधा के अन्तर्गत अस्थिबाधित दिव्यांग श्री भोलासिंह पुत्र श्री कपिल जाटव को शारीरिकदोष दूर करने के लिए निःशुल्क ट्राईसाकिल शीघ्र उपलब्ध कराने की कार्यवाही की गई। जिससे दिव्यांग भोलासिंह के चेहरे पर मुस्कान की लहर दौड गई ।

जिले की जनपद अटेर की नईबस्ती मुडियाखेडा निवासी दिव्यांग श्री भोलासिंह ने बताया कि म.प्र.सरकार द्वारा निःशक्त व्यक्तियों को विशेष साधन/उपकरण देने की सुविधा के तहत जनसुनवाई में ही मेरा आवेदन स्वीकृत किया जाकर ट्राईसाइकिल उपलब्ध करा दी गई है। इस सुविधा के लिए मैं म.प्र. सरकार और जिला प्रशासन का तहेदिल से शुक्रिया अदा करता हूॅ।

Comments

Popular posts from this blog

विधिवत जवारा विसर्जन के बाद चैत्र नवरात्रि पर्व समाप्त

कभी भिंड जिले की शान हुआ करते थे यह त्रिदेव

मुरैना-तीन अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने महिला को मारी गोली