भिण्ड जिला जनसंपर्क कार्यालय दैनिक समाचार
जिला जनसंपर्क कार्यालय भिंड-
1.नागरिकों को आसानी से सुविधा देने में सहायक बनी समाधान एक दिवस योजना
भिण्ड 23 मई 2018/ राज्य शासन के लोक सेवा प्रबंधन विभाग के माध्यम से जिले के 10 लोकसेवा केन्द्रों के माध्यम से नागरिको को आसानी से सुविधा देने में सहायक बन रही है समाधान एक दिवस योजना। इस योजना में जिले के लोकसेवा केन्द्रों पर आने वाले 16483 आवेदको को एक दिवस में सेवा प्रदान की जा चुकी है।
राज्य सरकार की महत्वाकाक्षी योजना समाधान एक दिवस योजना के माध्यम से जिला प्रशासन की निगरानी में एक ही दिवस में लोकसेवा केन्द्र में आने वाले आवेदको के आवेदन तैनात किए गए 10 अधिकारियों के माध्यम से निराकृत किए जा रहे है। नवागत कलेक्टर श्री आशीष कुमार गुप्ता ने विगत दिवस जिला मुख्यालय के ग्रामीण लोकसेवा केन्द्र की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। साथ ही नागरिको को दी जाने वाली सेवाओं के बारे में लोकसेवा केन्द्र पर पदस्थ अधिकारियों से निराकरण की पद्वति जानी। इस दौरान ग्रामीण लोकसेवा केन्द्र भिण्ड के माध्यम से नागरिको को एक ही दिवस में सेवाऐं देती हुई मिली।
कलेक्टर श्री आशीष कुमार गुप्ता ने लोकसेवा केन्द्र में आने वाले अधिकारियों की उपस्थिति की दिशा में बायोमेट्रिक लगाई जाकर हाजरी की सुविधा का भी अवलोकन किया। इसीप्रकार जिला प्रबधंक लोकसेवा केन्द्र श्री भानू प्रजापति से जिले के 10 लोकसेवा केन्द्रों पर लगाए गए 72 सीसीटीवी कैमरा के बारे में जानकारी प्राप्त की। साथ ही सभी केन्द्रों की सतत मॉनीटरिंग व्यवस्था, नियमित रूप से अधिकारी/कर्मचारियों की बायोमेट्रिक से उपस्थिति की सुविधा को बरकरार रखने के दिशा निर्देश दिए।
जिला प्रबंधक श्री प्रजापति के द्वारा जिले के सभी लोकसेवा केन्द्रों जीईओटेग करके ई-मेपिंग की कार्यवाही से अवगत कराया। साथ ही आने वाले समय में लोकसेवा का पोर्टल लाने की सुविधा विकसित करने की पहल जारी है। इस व्यवस्था के तहत लोकसेवा केन्द्रों का समाधान एक दिवस की दिशा में तैनात किए गए अधिकारियों को ड्यूटी संबंधी मैपिंग पहुचाने की सुविधा प्राप्त होगी।
आधुनिक सुविधाओं से जोडे गए जिले के 10 लोकसेवा केन्द्र का सीधा नियंत्रण जिला स्तरीय लोकसेवा केन्द्र के अधीन किया गया है। जिसमें लोकसेवा केन्द्रों पर आने वाले नागरिको के आवेदन निराकरण व्यवस्था को हैडफोन से सुनने की भी व्यवस्था दी गई है। समाधान एक दिवस योजना में विगत दो माह से भिण्ड जिले को प्रदेश में पांचवे स्थान पर लाने के प्रयास किए गए है। जिसमें विगत माह 98.36 प्रतिशत के साथ प्रदेश में भिण्ड जिला दूसरे नम्बर पर लाया गया है।
समाधान एक दिवस योजना में जिले के 10 लोकसेवा केन्द्रो में से भिण्ड ग्रामीण पर 5623, अटेर केन्द्र पर 1889, मेहगांव के माध्यम से 1790, लहार के द्वारा 1731, गोरमी केन्द्र पर 1118, मौ केन्द्र के माध्यम से 963, रौन के द्वारा 615 एवं गोहद लोकसेवा केन्द्र के माध्यम से 1721 कुल 16483 आवेदको को एक दिवस में सेवाऐं उपलब्ध कराई जा चुकी है। जिले के सभी 10 लोकसेवा केन्द्रों के माध्यम से नागरिको दी जा रही सुविधाओं की मॉनीटरिंग निरंतर की जा रही है। साथ ही समाधान एक दिवस योजना में नागरिको को नियमित रूप से सेवाऐं प्रदान करने में सभी लोकसेवा केन्द्र सहायक बन रहे है।
2.योजनाओं की मॉनीटरिंग व्यवस्था को सुधारने के प्रयास विभागवार कार्य की सुविधा हेतु तिथि समय निर्धारित
भिण्ड 23 मई 2018/ नवागत कलेक्टर श्री आशीष कुमार गुप्ता द्वारा राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप विभिन्न विभागो के शासकीय कार्य में कसावट लाने के साथ-साथ हितग्राही मूलक योजनाओं एवं विकास कार्यो की मॉनीटरिंग व्यवस्था को सुधारने के प्रयास शुरू कर दिए है। इस दिशा में विभिन्न विभागो की विभागवार कार्यो की सुविधा के लिए तिथि और समय का निर्धारण किया गया है।
कलेक्टर श्री आशीष कुमार गुप्ता द्वारा जारी आदेश में कहा है कि माह के प्रथम मंगलवार को दोपहर 1 बजे कलेक्टर कार्यालय भिण्ड के सभागार में कृषि उपार्जन एवं खाद्य, उद्यानिकी, बीज एवं मत्स्य विभाग के अधिकारियों की बैठक आयोजित की जावेगी। जिसमें संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहकर शासन की योजनाओं एवं विकास तथा शासकीय कार्य में कसावट लाने की दिशा में समीक्षा की जावेगी।
माह के द्वितीय मंगलवार को दोपहर 1 बजे से कलेक्टर कार्यालय में शिक्षा एवं आदिम जाति, पिछडा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के अन्तर्गत शासन की जनहितेषी योजनाओं और अन्य गतिविधियों की समीक्षा की जावेगी। इसीप्रकार कलेक्टर कार्यालय में माह के तृतीय मंगलवार को दोपहर 1 बजे से स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, महिला एवं बाल विकास के कार्यो की समीक्षा होगी। साथ ही माह के प्रथम सोमवार को दोपहर 1 बजे से कलेक्टर कार्यालय भिण्ड के सभागार में राजस्व विभाग के अन्तर्गत ली जाने वाली सुविधाओं की मॉनीटरिंग की जावेगी। माह के द्वितीय सोमवार को दोपहर 1 बजे से कलेक्टर कार्यालय में निर्माण समिति के अधीन संचालित निर्माण एवं विकास कार्यो की समीक्षा की जावेगी। इसीप्रकार ग्रामीण क्षेत्र के विकास कार्यो की माह के तृतीय सोमवार को दोपहर 1 बजे से समीक्षा होगी। शहरी विकास के अन्तर्गत संचालित योजना विकास और निर्माण कार्यो की समीक्षा माह के चतुर्थ सोमवार दोपहर 1 बजे से कलेक्टर कार्यालय के सभागार में की जावेगी। इसके अलावा कौशल उन्नयन, रोजगार एवं स्वरोजगार योजनाओं की समीक्षा माह के चतुर्थ मंगलवार को दोपहर 1 बजे से कलेक्टर कार्यालय भिण्ड के सभागार में की जावेगी।
3.जिला, विकास खण्ड स्तर पर निरीक्षण दल गठित
भिण्ड 23 मई 2018/ वर्ष 2018 खरीफ मौसम में कृषि आदान संधारण की व्यवस्था हेतु कृषको को मानक स्तर का आदान उपलब्ध कराने के लिए उर्वरक गुण नियंत्रण आदेश 1985, बीज गुण नियंत्रण अधिनियम 1983 एवं पौध संरक्षण औषधियों अधिनियम 1968 के तहत उच्च गुणवत्ता उर्वरक बीज एवं पौध संरक्षण उपलब्ध कराने के लिए जिला, विकास खण्ड स्तर पर निरीक्षण दलो का गठन किया गया है।
उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि श्री एसपी शर्मा द्वारा जारी आदेश के अनुसार जिला स्तरीय निरीक्षण दल का प्रभारी सहायक संचालक कृषि श्री रामसुजान शर्मा को बनाया गया है। सहायक अधिकारी के रूप में वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी डॉ अनिल शर्मा, ग्रामीण कृषि विकास अधिकारी श्री प्रदीप त्रिपाठी एवं भृत्य श्री सतेन्द्र सिंह को शामिल किया गया है। इसीप्रकार अटेर विकास खण्ड पर प्रभारी अधिकारी श्री केसी शर्मा प्रभारी एसडीओ भिण्ड को दल प्रभारी बनाया गया है। सहायक अधिकारी के रूप में वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी भिण्ड श्री रमेश सिंह भदौरिया, अटेर श्री संजीव चतुर्वेदी, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी भिण्ड श्री पुष्पेन्द्र सिंह, अटेर श्री अशोक शर्मा को दल में सम्मिलित किया गया है।
विकास खण्ड गोहद के स्तर के दल का प्रभारी अनुविभागीय कृषि अधिकारी श्री अतर सिंह पहाडिया को बनाया गया है। सहायक अधिकारी के रूप में वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी मेहगांव श्री सुरेश बाबू शर्मा, गोहद श्री भानू प्रताप घुरैया, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी मेहगांव श्री रंजीत सिंह कुशवाह, गोहद श्री दिलीप सिंह कुशवाह की तैनाती की गई है। विकास खण्ड रौन, लहार क्षेत्र के अन्तर्गत दल प्रभारी एसडीओ कृषि लहार श्री जय सिंह तोमर को बनाया गया है। सहायक अधिकारी के रूप में वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी लहार श्री एमएस भदौरिया, रौन श्री राकेश शर्मा, कृषि विस्तार अधिकारी रौन श्री अवधेश सिंह कुशवाह एवं लहार श्री साकेत बिहारी जादौन को शामिल किया गया है।
4.पर्यवेक्षको एवं अधिकृत कर्मचारियों का प्रशिक्षण 24 मई से 28 मई तक
अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री टीएन सिंह से प्राप्त जानकारी के अनुसार पर्यवेक्षको एवं प्राधिकृत कर्मचारियों का प्रशिक्षण के अन्तर्गत रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, पंचायत अटेर, भिण्ड, गोहद, लहार, मेहगांव, रौन एवं रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नगर पालिका भिण्ड, गोहद, फूप, मिहोना, लहार, दबोह, आलमपुर, मौ, मेहगांव एवं गोरमी को निर्देश दिए है कि अपने क्षेत्र के प्राधिकृत कर्मचारियों एवं दावे आपत्तियों के केन्द्र के पर्यवेक्षण हेतु नियुक्ति अधिकारियों का प्रशिक्षण आयोग द्वारा नियत समय सीमा में सम्पन्न कर प्रतिवेदन जिला निर्वाचन कार्यालय भिण्ड को भिजवाने की व्यवस्था सुनिश्चित करें।
5.चना, मसूर और सरसों की खरीदी 9 जून तक
भिण्ड 23 मई, 2018/ रबी वर्ष 2017-18 में चना, मसूर एवं सरसों की प्राइस सपोर्ट स्कीम में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर कृषि उपज मण्डियों और उपार्जन केन्द्रों पर खरीदी का कार्य विगत 10 अप्रैल से किया जा रहा है। इस खरीदी व्यवस्था के अन्तर्गत किसानों से 9 जून 2018 तक खरीद कार्य जारी रहेगा।
नवागत कलेक्टर श्री आशीष कुमार गुप्ता ने बताया कि राज्य शासन के कृषि विभाग के निर्देशानुसार जिला प्रशासन द्वारा विभागीय अधिकारियों के माध्यम से सभी खरीद केन्द्रों पर चना, मसूर और सरसो की खरीदी के लिए आवश्यक व्यवस्थाएँ जारी है। कलेक्टर ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए है कि किसानों से क्रय किए जा रहे चना, मसूर, सरसो का भुगतान शासन निर्देशानुसार नियत अवधि में किया जावे। साथ ही खरीदे गए माल का परिवहन कर भण्डारण की व्यवस्था सुनिश्चित की जावे। इस दिशा में निरंतर कार्यवाही प्रचलित रहे।
6.प्रतिनियुक्त शासकीय सेवको को सातवें वेतनमान के निर्धारण की सुविधा
भिण्ड 23 मई, 2018/ नवागत कलेक्टर श्री आशीष कुमार गुप्ता द्वारा आयुक्त कोष लेखा म.प्र.भोपाल के निर्देशानुसार ऐसे शासकीय सेवक किसी अन्य विभाग में प्रतिनियुक्ति पर कार्यरत है तथा उनका सेवा संधारण पैत्रिक विभाग में किया जा रहा है। उन्हें सातवें वेतनमान में शासकीय सेवको का वेतन निर्धारण की सुविधा के निर्देश के निर्देश कार्यालय प्रमुख एवं आहरण एवं संवितरण अधिकारियो को जारी कर दिए गए है।
कोषालय अधिकारी श्री अमित वर्मा ने बताया कि ऐसे शासकीय सेवक जो प्रतिनियुक्ति पर पदस्थ है, का वेतननिर्धारण आईएफएमआईएस परियोजना अन्तर्गत ऑनलाईन करने हेतु कर्मचारियों का डाटा पैत्रिक विभाग के आहरण एवं संवितरण अधिकारी को लॉगिंग में उपलब्ध है। उन्हें सिस्टम में कार्यग्रहण (ज्वानिंग) करने के उपरांत वेतननिर्धारण कर उसका अनुमोदन संभागीय संयुक्त संचालक एवं कोष एवं लेखा से कराकर उस शासकीय सेवक को सिस्टम से ही कार्यमुक्त कर दिया जावे।
Comments
Post a Comment