मुरैना-तीन अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने महिला को मारी गोली

    महिला को सरेआम मारी गोली, बैग छीनकर फरार

महिला को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में इलाज के लिए ग्वालियर रेफर कर दिया
                 ✨✨✨✨✨✨✨✨
                     सिंधचंबल सेंचुरी न्यूज़
                    ✨✨✨✨✨✨✨✨✨

MORENA


             मध्य प्रदेश के मुरैना में भाई के साथ बाजार आ रही महिला को तीन अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार दी और बैग छीन कर भाग गए, महिला को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में इलाज के लिए ग्वालियर रेफर कर दिया. पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.जिले के दिमनी गांव से मुरैना शहर इलाज के लिए आ रही अंजली शर्मा को तीन अज्ञात बदमाशो ने गोली मारी ओर बैग लूट कर भाग गए जिसमे एटीएम व कैश था. दिन दहाड़े महिला को गोली मारने की घटना से सनसनी फैल गई है.

अस्पताल में महिला की हालत स्थिर बताई जा रही है. महिला के परिजनों ने आरोप लगाया है कि पुलिस इलाके में सुरक्षा मुहैया नहीं कर पा रही है. उन्होंने कहा कि इस घटना ने पुलिस के सुरक्षा दावों की पोल खोल दी है. मामले में पुलिस का कहना है कि अपराधियों को जल्द पकड़ा जाएगा

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

विधिवत जवारा विसर्जन के बाद चैत्र नवरात्रि पर्व समाप्त

कभी भिंड जिले की शान हुआ करते थे यह त्रिदेव