कभी भिंड जिले की शान हुआ करते थे यह त्रिदेव

करेंगे प्रयास जिले में फिर बनेगी त्रिदेव की जोड़ी
✨✨✨✨✨✨✨✨✨
*सिंधचंबल सेंचुरी न्यूज़ कि विशेष प्रस्तुति आपकी कलम 💥Davesh Dubey✒*
✨✨✨✨✨✨✨✨✨
* सिंधचंबल सेंचुरी न्यूज़*
✨✨✨✨✨✨✨✨✨


भिंड
        भिंड जिले में एक वक्त ऐसा भी था जब जिले में जिले के वरिष्ठ अधिकारियों की जोड़ी को त्रिदेव का खिताब दिया गया था वह जोड़ी वर्तमान कलेक्टर डॉ. Illaiya Raja T. जिला पंचायत सीओ प्रवीण सिंह एस पी श्री नवनीत भसीन जी की हुआ करती थी जिले में जब इन युवा अधिकारियों का प्रवेश एक साथ हुआ तो जिले के हाल कुछ देखने लायक थे जिले में गुंडागर्दी अवैध उत्खनन करने वाले लोगों मैं हड़कंप मचा हुआ था जिले में क्राइम का ग्राफ दिनों दिन गिरता जा रहा था जो कि एक अच्छी खबर थी जिले में माननीय DM महोदय द्वारा जो विकास कार्य किए जा रहे थे उनका परिणाम आज जिले में साफ दिखाई दे रहा है जिले में सौंदर्यकरण नकल माफियाओं पर नकेल कुछ वर्ष पूर्व जिस जिला चिकित्सालय में गंदगी के अलावा कुछ नहीं दिखता था वह चिकित्सालय आज मध्यप्रदेश में प्रथम स्थान पर है माननीय DM एवं पूर्व पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन जी द्वारा जिले को सुधारने का कार्य चल ही रहा था कि जिले के कुछ नेता जिनकी हालत क्राइम व अवैध उत्खनन बंद होने य यह कह लो कि कुछ माफिया जो सदैव ही जिले के विकास में रोड़ा बनते आए हैं उन्होंने अपने नेटवर्क लगाना शुरु कर दिया और इस जोड़ी को तोड़ दी जिसका परिणाम माननीय SP महोदय के ट्रांसफर की सूचना मिलते ही देखने को मिला अभी SP महोदय के ट्रांसफर की सूची निकली ही थी कि जिले में क्रिमिनल के हौसले इतने बुलंद हो गए के अगले ही दिन जिले में भिंड विधायक माननीय नरेंद्र सिंह कुशवाहा जी के भाई की हत्या कर दी गई जो कि पुलिस प्रशासन के लिए बहुत बड़ी चुनौती थी जिसके बाद  जिले में मानो  रेत माफिया  व  रेत माफियाओं की  मदद  अवैध उत्खनन का साथ देने वाले  पुलिस कर्मचारी व सिपाहियों एवं कुछ वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा रेत के अवैध उत्खनन को काफी जोरों शोरों से किया गया जिनके खुलासे समय-समय पर पत्रकारों द्वारा किए गए लेकिन कार्रवाई के नाम पर सिर्फ डब्बा गोल है कार्रवाई तो हुई पर मात्र दिखावे के लिए लेकिन अवैध उत्खनन पर खनन पर रोक नहीं उसके बाद कई SP आए और आगे भी आएंगे लेकिन जिले की आमजन को आज भी उम्मीद है कि कभी फिर से जिले में यह त्रिदेव एक बार फिर आएंगे और जिले को फिर से एक बार विकास की राह पर व क्राइम मुक्त करेंगे माननीय SP महोदय एवं एडिशनल SP के ट्रांसफर के बाद मानो जैसे पुलिस प्रशासन एक सजा से मुक्त हो गया और फिर अपने उसी दलाली बा घूसखोरी रवैया मैं नजर आने लगा अब देखना यह है अकेले माननीय कलेक्टर महोदय जी के द्वारा जिले को विकासशील बनाने के प्रयासों को कहां तक पूरा किया जा सकता है क्या जल्द DM महोदय का भी ट्रांसफर हो जाएगा क्या यह लोग जिले के विकास के विरुद्ध है वह लोग DM महोदय का ट्रांसफर कराने के अपने इस मंसूबे को पूरा कर लेंगे

जिले में एक बार फिर जरूरत है SP नवनीत भसीन की

माननीय SP महोदय नवनीत भसीन जी ने जिले के लिए जो किया है उसे हम भूल नहीं सकते हम आमजन के साथ मिलकर प्रयास करेंगे वह राज्यपाल को ज्ञापन सौंपेंगे कि एक बार फिर जिले में माननीय नवनीत भसीन जी को पुलिस कप्तान बनाकर भेजा जाए

अशोक जैन किराना व्यापारी

जिले में क्राइम बावजूद कुरान का ग्राहक दिनों दिन बढ़ता जा रहा है अब तो अवैध उत्खनन में थाना प्रभारियों तक के लिप्त होने की खबरें आ रही है ऐसे में नवनीत भसीन जी की जिले को पुनः जरूरत है और हम प्रयास जरुर करेंगे

विक्रम उपाध्याय समाज सेवी


*साइकिल से थाने का औचक निरीक्षण करने पहुंचे SP*

खंडवा।
          कभी भिंड जिले के पुलिस अधीक्षक रहे माननीय SP महोदय नवनीत भसीन जी  आज  खंडवा  के पुलिस अधीक्षक है पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन  रविवार की सुबह साइकिल चलाते हुए 20 किलोमीटर दूरी तय कर क्षेत्र का निरीक्षण करते हुए अचानक शेगांव माखन थाना पर जा धमके। सादे वेश में पहुंचे एसपी को तत्काल कोई नहीं पहचान सका। जब मालूम चला कि सादे वेश में यह  खंडवा के एसपी है, तो थाना में अफरा तफरी मच गई।

सूचना मिलते ही थोड़े देर में थाना प्रभारी मौके पर पहुंच गए। एसपी के अचानक साइकिल से निरीक्षण किए जाने की सूचना पर पुलिस कर्मी भी जगह-जगह मुस्तैद देखे गए।
शहर में बढ़ रहे अपराधों पर लगाम लगाने के लिए अब पुलिस अधिकारी बिना लाव-लश्कर के थानों का औचक निरीक्षण कर रहे हैं। इसी कड़ी में खंडवा पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन किसी यूथ की तरह टीशर्ट और लोवर पहनकर साइकिल चलाते हुए थाना में जा धमके। एसपी एक आमनागरिक की तरह पूरे थाने की पड़ताल कर डाली, लेकिन किसी को कानों-कान खबर नहीं हुई। इसी दौरान जब वो लॉकप के पास पहुंचे तो पहरेदार की नजर उन पर पड़ी तो बर्दी संभालते हुए मौके पर पहुंचा। एसपी को पहचानते हुए उसने सैलूट किया, लेकिन उन्होंने कांस्टेबिल से चुप रहने को कहा। पहरेदार के इशारा करने के बाद थानेदार ने एसपी को पहचाना।  एसपी ने क्राइम रजिस्टर चेक किया और पेंडिंग पड़े मामलों को डाटा खंगाला। इसके साथ ही लंबे अर्से से पेंडिंग पड़े मामलों पर थानेदार को जमकर फटकार लगाई।

सिंधु चंबल सेंचुरी न्यूज़ की खास प्रस्तुति आपकी कलम में अपनी खबर को आमजन के सामने पेश करें

Contact us 7000367441,9977378890



Comments

Popular posts from this blog

विधिवत जवारा विसर्जन के बाद चैत्र नवरात्रि पर्व समाप्त

मुरैना-तीन अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने महिला को मारी गोली