Posts

Showing posts from September, 2017

मोनू उपाध्याय संवाददाता लाहार

Image
*जुआ में पैसे हारने की बजह से खुद रचाई दी अपहरण की साजिश* ✨✨✨✨✨✨✨✨ *13 सितम्बर को घर से इलाज के बहाने हुआ था गायब* ✨✨✨✨✨✨✨✨ *आबाज बदलकर करता था परिजनों से बात* ✨✨✨✨✨✨✨✨ *लहार थाना प्रभारी रामबाबू यादव  ने किया खुलासा* ✨✨✨✨✨✨✨✨ *बिवेक कुमार पाण्डेय&मोनू उपाध्याय की रिपोर्ट* ✨✨✨✨✨✨✨✨लहार थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम जमुहा से कोक सिंह पुत्र टुंडे बघेल उम्र 21 बर्ष अपने घर से बीमारी को दिखाने का बहाना करके आया और गायब हो गया जब घर नही पहुँचा ओर बहुत खोज बीन के बाद भी पता नही चला तो परिजनों ने लहार थाने की शरण ली और ओर 13 सितम्बर को युवक की गुमसुदगी का मामला दर्ज कर जांच की गई और उसके 2 दिन बाद से युवक के भाई पर फिरौती के लिए फोन आया और 2 लाख की फिरौती मांगी गई उसके बाद परिजनों ने 1 लाख रुपये देने की हां कर दी,इधर पुलिस ने अपनी छानबीन में पाया कि युवक जुआरी था और जुए में 40000 रुपये भी हार चुका है युवक की लुकेसन ली गयी तो युवक कभी रतनगढ़ माता  के जंगल से तो कभी दतिया तो कभी भांडेर एबम दबोह से फोन लगाता था और पुलिस युवक के पीछे लगी रही और पुलिस की सुगबुगाहट देखकर यु...

गिर्राज कटारे संवाददाता मेहगांव

Image
आज मेहगांव विश्रामगृह पर युवामोर्चा के जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह गुर्जर का मेहगांव क्षेत्रीय  विधायक चौधरी मुकेश सिंह चतुर्वेदीजी के निर्देशानुसार मेहगांव मंडल के युवामोर्चा के द्वारा भव्य स्वागत किया गया इस अवसर पर जिला युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष ने कार्यकर्ताओ को पंडित दीनदयालजी जन्मशताब्दी वर्ष के तहत स्वच्छता अभियान कार्यक्रमों को महत्वपूर्ण रखा 24 तारीख को मेहगांव हॉस्पिटल परिसर में स्वच्छता अभियान के तहत जिलाध्यक्ष व क्षेत्रीय विधायक चौधरी मुकेश सिंह चतुर्वेदी जी व मेहगांव मंडल युवा मोर्चा के द्वारा हॉस्पिटल परिसर की सफाई व वृक्षारोपण ,व मरीजो को फल वितरण किया जाएगा इस अवसर पर जिलासहकारी अध्यक्ष k p singh bhadoriya,पूर्व विधायक राकेश शुक्ला,मंडी अध्यक्ष देवेंद्र नरवरिया,मंडल अध्यक्ष जगदीश शर्मा,रमन भदौरिया,युवामोर्चा मंडल अध्यक्ष लक्ष्मण चौधरी ,प्रभात किशोर दुवे,नरेश भदौरिया,रामकुमार भदौरिया मुनी बघेल,भूरे सरपंच,रजकुमार पटेल ,सेलू दुवे,कमलकिशोर दुवे,बिट्टू दुवे,आशीष दुवे,हरिओम मुदगल, छोटे नरवरिया,महेंद्र गुर्जर,अनिल भदौरिया,अमित मिश्रा,कल्लू कटारे,भानू शर्मा,अरविंद भदौरिया,गुड्...

सिंध चंबल न्यूज़ नगर पालिका भिंड

Image
भिंड l सोशल मीडिया पर नगर पालिका सीएमओ को कुछ इस प्रकार लोगों ने समझाई अपनी समस्या श्री मान नगरपालिका सीईओ नगरपालिका अध्यक्षा जी और नगरपालिका उपाध्यक्ष श्रीमान शर्मा जी आप से विनम्र निवेदन है कि हमारे सीतानगर में रोड की हालत इतनी खराब है कि आप खुद देख सकते है,स्कूल के बच्चे कैसे स्कूल जाते है स्कूलो की गाड़ी कैसे निकलती है आप इनसेट में खुद देख सकते है आये दिन घटनाएं होती है,इस ओर जल्द कार्यवाही करने की कृपा करें।क्या आप लोग स्वच्छ मिशन अभियान में सफाई को लेकर ही काम करोगे सड़को का कोई मतलब नही हमारे शहर में इस पर जल्द प्रतिक्रिया दे नही तो हम नगरवासी जल्द बड़ा आंदोलन करेंगे।।  *निवेदनकर्ता--*समस्त नगरवासी भिण्ड सीता नगर

भिंड ब्यूरो सिंंध चंबल सेंचुरी

Image
भिंड।  गर्भपात की दवा  खाने से  युवती की तबीयत बिगड़ गई। युवती जिला अस्पताल में पेट दर्द बताकर भर्ती हुई थी। डॉ. रश्मि गुप्ता ने चेकअप किया तो साफ हुआ कि युवती गर्भवती है और उसने गर्भपात के लिए घर पर दवा खा ली थी, जिससे ब्लीडिंग होने से उसकी तबीयत बिगड़ गई। ब्लीडिंग ज्यादा होने से डॉक्टर ने युवती को ग्वालियर रेफर कर दिया है। डॉ. गुप्ता ने इसकी सूचना सिविल सर्जन डॉ. अजीत प्रसाद मिश्रा और अस्पताल चौकी पुलिस को दी है। गुरुवार दोपहर करीब 12 बजे वीरेंद्र वाटिका निवासी 22 वर्षीय युवती को पेट दर्द की शिकायत बताकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। महिला रोग विशेषज्ञ डॉ. रश्मि गुप्ता ने चेकअप किया तो युवती ने बताया कि उसने गर्भपात की दवा खाई है, जिससे ब्लीडिंग होने लगी। डॉ. गुप्ता ने जांच कराई तो हीमोग्लोबिन 5 प्वॉइंट निकला। इसके बाद उन्होंने युवती को ग्वालियर रेफर कर दिया और जिला अस्पताल पुलिस चौकी को सूचना दी व सिविल सर्जन डॉ. अजीत प्रसाद मिश्रा को भी युवती के बारे में जानकारी दी है।

आलमपुर संवाददाता सिंध चंबल सेंचुरी

Image
*एयरटेल 4 जी कम्पनी के ठेकेदार द्वारा नगर दबोह में खुदबाये गड्ढे दे रहे हादसों को दावत* *बिनाअनुमति के नगर परिषद के संरक्षण में चल रहा है सड़क खोदने का कार्य* 💥दबोह-भिंड मध्य प्रदेश     नगर में नगर परिषद के संरक्षण में प्राइवेट कम्पनी एयरटेल 4 जी की लाइन डालने के लिए जगह जगह 5 फुट गहरे गड्ढे खुदबाये जा रहे हैं जो कभी भी बड़े हादसों को दावत दे सकते हैं पर इन पर नगर परिषद की कोई कार्यवाही नही क्यू की यह सारा कार्य परिषद के संरक्षण में कई दिनों से जारी है,और तो और इन लोगो ने तो PWD की सड़क भी खोद दी जबकि सूत्रो की माने तो इनके पास कोई अनुमति नही है इससे साफ़ स्प्ष्ट है की ठेकेदार की दबंगाई जमकर कायम है और नगरीय प्रशासन पूर्ण रूप से मौन... *✍संजीव चौधरी की रिपोर्ट

भोपाल- सिंध चंबल सेंचुरी

Image
मप्र: जुलानिया ने जिला पंचायतों से PRO पद समाप्त         पंचायत ग्रामीण विकास विभाग अपर मुख्य सचिव राधेश्याम जुलानिया ने जिला पंचायतों में एक नया फरमान जारी करते हुए पीआरओ  पद को समाप्त कर दिया है। जिला पंचायतों में पदस्थ पीआरओ (जन संपर्क अधिकारी) को परियोजना अधिकारी अधिकारी बनाकर इधर से उधर किया गया है। अपर मुख्य सचिव की इस व्यवस्था के बाद प्रदेश भर की जिला पंचायतों में हड़कंप मच गया है। इसको लेकर जिला पंचायत के माननीयों ने विरोध भी दर्ज कराया है। पंचायत  ग्रामीण विकास के इस फरमान के बाद पीआरओ ऋषि चड़ार को टीकमगढ़ जिले में ट्रांसफर परियोजना अधिकारी के रूप में किया गया है।  जिला पंचायत के अफसर भी हैरान पीआरओ पद समाप्त और ऋषि चड़ार के जाने के बाद जिला पंचायत के अफसर भी परेशान है। शासन की तमाम योजनाओं का प्रचार-प्रसार का काम पूरी तरह से ठप हो गया है।  दूसरी ओर शासन की कौन सी योजना चल रही और उसमें क्या कार्य हो रहा है, किसको लाभ प्राप्त हो रहा है या नहीं इसकी जानकारी पता करना अब आसान नहीं रहा है।  वैकल्पिक व्यवस्था करें प्रशासन ...

भिंड ब्यूरो सिंध चंबल सेंचुरी

Image
*प्रभारी मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता का भिण्ड आगमन आज* भिण्ड ।राजस्व, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता 19 सितम्बर 2017 को जिले के एक दिवसीय प्रवास पर पधार रहे है। प्रभारी मंत्री भिण्ड में आयोजित कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रभारी मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता 19 सितम्बर 2017 को प्रात:9 बजे ग्वालियर से कार द्वारा प्रस्थान कर, प्रात:11 बजे सर्किट हाउस भिण्ड आएंगे और स्थानीय कार्यक्रमो में भाग लेंगे। प्रभारी मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता सायं 5 बजे भिण्ड से कार द्वारा ग्वालियर के लिए प्रस्थान करेंगे। प्रभारी मंत्री होंगे विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल कलेक्टर डॉ इलैया राजा टी ने बताया कि प्रभारी मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता 19 सितम्बर 2017 को भिण्ड जिले के एक दिवसीय प्रवास पर शासन की कल्याणकारी एवं जनहितेषी योजनाओं के क्रियान्वयन पर स्थानीय सर्किट हाउस पर विभागीय अधिकारियों से चर्चा करेंगे। प्रभारी मंत्री श्री गुप्ता जिला स्तरीय पोषण आनंद मेला में शिकरत करेंगे। साथ ही आंगनबाडी केन्द्र का लोकार्पण भी करेंगे। ...

भिंड ब्यूरो सिंधं चंबल सेंचुरी

Image
आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के नाम ज्ञापन सौपेंगा भाजपा किसानमोर्चा -------------------------------------------- भिण्ड।। आज दिनांक 19 सितंबर मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी की किसानमोर्चा इकाई  द्वारा  मोर्चा  प्रदेशउपाध्यक्ष बीरेंद्र सिंह राणा व जिलाअध्यक्ष अजय सिंह भदौरिया के नेतृत्व में भिंड जिला को सूखाग्रस्त घोषित कराने हेतु कलेक्टर महोदय के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री जी के नाम से ज्ञापन देने का आव्हान पार्टी के सभी मोर्चा एंव प्रकोष्ठो के पदाधिकारी सहित समस्त किसानमोर्चा कार्यकर्ताओं  से किया है। इस दौरान अधिक संख्या में पहुँचकर किसानों की आवाज उठाने दोपहर एक बजे जिला जेल के सामने लहार रोड़ पर भाजपा कार्यकर्ता एकत्रित होंगे साथ ही वहाँ से पैदल मार्च कर भिण्ड कलेक्टरेट पहुँचेंगे। जहाँ माननीय मुख्यमंत्री शिवराजसिंह के नाम भिण्ड कलेक्टर महोदय को ज्ञापन दिया जाएगा। इस ज्ञापन मे किसान कार्यकर्ता मुख्य रूप से भाग लेंगे।   जिलाध्यक्ष अजय सिंह भदौरिया ने पार्टी के सभी 14 मण्डलों के मण्डल अध्यक्ष से अपने एसडीएम व तहसीलदार को ज्ञापन देकर ,जिला भर के किसान भाइयों...

भिंड ब्यूरो सिंधचंबल सेंचुरी

Image
भिंड। इंसान में इंसानियत जगाने की बेमिसाल प्रस्तुति।   ढलती शाम के साथ चांदनी के आगोस से एक इंसानियत का अल्फाज नूर बन कर उभरता देख सब चकाचौंध थे। जी हां मैं बात कर रहा हूं खंडा रोड पर  इंसानियत युवा समिति द्वारा एक अद्भुत प्रोग्राम पेश किया गया। एक तरफ जहां दुनिया में लोग, धर्म, जाति, इंसान-इंसानियत और मानवता के नाम पर लड़ते जा रहे हैं वही एक इंसानियत को परिभाषित करता हुआ प्रोग्राम का आगाज भिंड शहर के लिए संदेश छोड़ गया । इसमें गीत ,संगीत ,नृत्य, भाषण, वक्तव्य ,अल्फाज ,बिल्कुल इंसानियत से ओत-प्रोत परिपूर्ण कर पेश किए गए । इंसानियत की परिभाषा को समझने के लिए बड़ी संख्या में लोग उपस्थित हुए । यानी लोग इंसानियत का जज्बा लेकर भटक रहे हैं, और यह तलाश करते हैं कि कहीं यह इंसानियत का प्लेटफार्म ही है।जहां पल दो पल ठहर कर खुद से बातें की जाए और पूछा जाए कि हम इंसान हैं तो इंसानियत कहां है बस इसी का जवाब आज इंसानियत युवा समिति ने खंडा रोड पर अद्भुत तरीके से पेश किया। इस दौरान शहर के महबूब अधिकारी जिलाधीश महोदय इलैया राजा टी एवं पुलिस अधीक्षक अनिल सिंह कुशवाह के अलावा शहर के गणमान्य ना...

लहार न्यूज़ सिंध चंबल सेंचुरी

Image
*सरकारी अस्पताल से चोरी छिपे बेचा जा रहा था पुराना लाखों रूपये का सामान* *पत्रकारों को देखकर भागे खरीददार* *वीएमओ निवास के पास में चल रही थी कटर मशीन लेकिन वीएमओ वोले पकड़ाओ तो करेगे कार्यवाही* ✍🏼विवेक कुमार पाण्डेय की कलम *लहार--- इसी लहार की जनता की वदकिस्मती कहे या अधिकारियो का जलजला हर दम  किसी न किसी मामले को लेकर लहार अस्पताल शुर्खियों मे रहता है ताजा मामला आज का है लहार अस्पताल में इलाज कर रहा मरीजों द्वारा गोपनीये सूचना दी गयी कि लहार अस्पताल से पुरानी विल्डिगं में निकले लाखों रूपये के गाटर,चद्दर ,टीन सेटों आदि सामान को वीएमओ की मिली भगत से वीएमओ निवास के पास चोरी छिपे कवाड़ियो को बेचा जा रहा है खबर के आधार पर जब पत्रकार मौके पर पहुचे तो वास्तव में वीएमओ निवास के पीछे एंव वगल के क्वाटर मे खुलेआम मशीन लगाकर पुराने सामान के टुकड़ो मे काटा जा रहा था जब हम लोगों ने रिकार्डिग करनी शुरू तो तो खरीददार आनन फानन मे भागते नजर आये मौके पर मौजूद हम लोगों द्वारा तुरन्त ही वीएमओ को खबर देने का प्रयास किया गया लेकिन फोन पूरे एक घन्टे तक विजी वना रहे बाद में जब वीएमओ महोदय से वात...

भिंड ब्यूरो सिंधं चंबल सेंचुरी न्यूज़

Image
भिण्ड - दो बाइक आमने सामने टकराईं, दो युवकों की मौत, एन एच 92 पर  बरोही थाना क्षेत्र मे लावन की पुलिया के पास की घटना भिण्ड- NH 92 पर दो बाइको की जबरदस्त भिड़ंत, दो की मौत, ऋषभ उपाध्याय निवासी ग्राम एतहार, दिलीप सक्सेना निवासी सुभाष नगर की मौत, दिलीप सक्सेना मुरैना सेलटैक्स में था बाबू,  देहात थाना क्षेत्र के दबोह मोड़ की घटना।

भोपाल न्यूज़

Image
भोपाल ! गांधी भवन में 2 दिवसीय राष्ट्रीय युवा योजना का राष्ट्रीय अधिवेशन में देश के प्रसिद्ध गाँधीबादी डॉ एस एन सुब्बाराब जी के निर्देशन में चल रहा है  जिसमें मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री रुस्तम सिंह, आयकर बिभाग के मुख्य निदेशक म प्र ओर सीजी श्री R K पालीवाल, गांधी भवन के सचिव श्री दयाशंकर नामदेव, एकता परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ रण सिंह परमार के अलाबा 30 राज्यो के प्रितिनिधि भाग ले रहे है ।

सिंध चंबल सेंचुरी न्यूज़

Image
भिण्ड विधानसभा की प्रशिक्षण कार्यशाला सम्पन्न ------------------------------------------------------------ भिण्ड।। भारतीय जनता पार्टी में पाँचो विधानसभा की क्रमबद्ध चली प्रशिक्षण कार्यशालाओं का समापन आज भिण्ड विधानसभा की कार्यशाला समाप्ति उपरांत हुआ। विगत शनिवार को जगदीश मैरिज गार्डन में भाजपा की अंतिम कार्यशाला की शुरुवात पंडित दीनदयाल उपाध्याय व श्यामाप्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन कर अतिथि विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह ,जिला प्रभारी डॉ दीपक सिंह ,जिला अध्यक्ष संजीव कांकर व विस्तारक आशीष परिहार ने किया। संगठन जिला प्रभारी डॉ दीपक सिंह ने कहा आज से यह प्रारंभ है हमारी बड़ी भूमिका हमारा इंतजार कर रही है। हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह जी की मंशा अनरूप म. प्र. में अबकी बार दो सो पार का नारा आप जैसे निष्ठावान एवं पार्टी के प्रति समर्पित कार्यकर्ताओं की मेहनत से यह लक्ष्य 2018 मे पूरा कर म. प्र. में चौथी बार भारतीय जनता पार्टी की सरकार बने |  उन्होंने कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर पर करणीय कार्यों को लेकर  कार...

भोपाल ब्यूरो सिंध चंबल सेंचुरी

Image
प्रचार प्रसार के लिए प्रकाशित कराए गए विज्ञापनों का भुगतान कर सकेंगे : जुलानिया भोपाल । . पंचायत विभाग के प्रमुख सचिव राधेश्याम जुलानियां ने ग्राम पंचायतों पर प्रचार प्रसार के लिए विज्ञापनों के भुगतान पर लगाई रोक से सम्बंधित आदेश को वापिस ले लिया है।  जुलानियां द्वारा दिए गए इस तुगलकी और विवादास्पद आदेश से पूरा मीडिया जगत खासा खफा था तथा राज्य सरकार पर आदेश वापिस लेने के लिए दबाव बढ़ रहा था। आखिरकार मुख्यमंत्री एवं वरिष्ठ अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद जुलानियां को आदेश वापिस लेना पड़ा। हालांकि प्रमुख सचिव  जुलानियां ने इस मामले में जनवरी 2018 में नए सिरे से निर्णय लिए जाने की बात भी कही है। आदेश वापिस होने के बाद ग्राम पंचायतें अब विभिन्न अखबारों में प्रचार प्रसार के लिए प्रकाशित कराए गए विज्ञापनों का भुगतान कर सकेंगे।

भिंड ब्यूरो सिंध चंबल सेंचुरी

Image
विधायक व सांसद की उपस्थिति आत्म शुद्धि का  पर्व पर्युषण के समापन के बाद गुरुवार को क्षमावाणी पर्व श्रद्धापूर्वक मनाया गया। इस शुभ अवसर पर जैन धर्मावलम्बियों ने विगत में हुए भूलों के लिए एक-दूसरे से क्षमायाचना की। इस अवसर पर जैन तीर्थंकर भगवान महावीर के प्रथम शिष्य इंद्रभूति गौतम गणधर स्वामी की निर्वाण भूमि श्री गोणावां जी दिगम्बर जैन सिद्ध क्षेत्र पर जैन श्रद्धालुओं ने क्षमावाणी धर्म की विधिवत विशेष पूजा-अर्चना की। सर्वप्रथम अपने अराध्य से विगत में हुए भूलों के लिए क्षमायाचना करने के बाद उपस्थित जैन समुदाय के लोगों ने एक-दूसरे से क्षमायाचना की। भिण्ड । शहर के प्रसिद्ध कीर्ति स्तम्भ मंदिर में जैन समाज के पर्युषण एवं क्षमा बाणी पर्व के अवसर पर माता श्री विभा माता के सानिध्य में जैन समाज के कार्यक्रम में भिण्ड साँसन्द डॉ भागीरथ प्रसाद के साथ विधायक श्री नरेन्द्र सिंह कुशवाह, बीजेपी के पूर्व जिला अध्यक्ष श्री रविसेन जैन, नगर पालिका उपाध्यक्ष श्री राम नरेश शर्मा के साथ जैन समाज के सम्मानित जन ।

भिंड ब्यूरो

Image
आप ने खोला मेहगॉव में विघानसभा कार्यालय आम आदमी पार्टी ने 2018 के आगामी चुनाउ को देखते हुए अपनी तैयारी शुरु कर दी है भिण्ड जिले के मेहगॉव विधानसभा १२ में आप पार्टी के कार्यकर्ताऔ द्वारा चुनाउ को ध्यान में रखते हुए ऑफिसियल तोर पर पार्टी कार्यालय खोल दिया है कार्यालय का उदघाटन पार्टी के MP PAC सदस्य जोनल प्रभारी हिमॉशू कुलश्रेष्ठ एवं लोकसभा प्रभारी डा. दिलीप मिश्रा जी व सह लोकसभा प्रभारी के कर कमलो द्वारा किया गया इस उदघाटन अवसर पर बि.प्रभारी विवेक शर्मा महिला विग. जिला संयोजक सोम्या शर्मा राजेश गुर्जर  अनिल शर्मा राधामोहन दॉतरे विकाश शर्मा राजेश शर्मा भानुप्रताप नरवरिया राजू गुर्जर आदि कई कार्यकर्ता मौजूद रहे

संजीव चौधरी आलमपुर

आलमपुर ✅नगर पालिका परिषद द्बारा स्वछता को देखते हुए नगर बसियो को माइक द्वारा एलाउंस कराया गया है। कि नदी का पानी गन्दा हे। इस लिये पित्त तर्पण  पूजन हेतु मोरिआयो तालाब पर जाने की अपील की क्यों की इस तालाब में स्वछ पानी । क्यों कि इसमें बोर(मोटर) से पानी  भरा जाता है। तथा  ये चारों और से पक्की वनी हुई है। स्वछ बातावरण तथा छाया दार पेड़ लगे हुए हे। बास्तब में जिले में कही भी इस तरह की मोरिआयो  कही नही बनी है ।                          जानकारी👉   प्रमिला /रामकुमार तिबारी 【अध्यछ】नगरपालिका आलमपुर भिंड

गिरीराज कटारे संवाददाता

Image
ग़रीबों के हितैषी एव सच्चे जन सेबक है केपी सिंह  भारतीय जनता पार्टी के बरिष्ठ लोक प्रिय नेता जिला सहकारी केंद्रीय बैंक भिंड  के अध्यक्ष केपी सिंह भदौरिया ग़रीबो के हितैषी एव एक सच्चे जन सेबक है उनके घर के दरबाजे ग़रीबो की सेबा करने के लिए हमेशा खुले रहते है  आम जनता एव गरीब  असहाय लोगो की  सेबा करने बाले केपी सिंह  भदौरिया   की   इसी  राजनैति क  छबि को देखते हुए  भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें  जिला सहकारी केंद्रीय  बैंक के अध्यक्ष  पद की जिम्मेदारी  सौपी है   श्री भदौरिया मेहगाँव बिधान  सभा क्षेत्र की  जनता की सच्चे मन से सेबा  करते है   इसी लिए जनता भी उन्हें अपना भरपूर समर्थन देती है  श्री भदौरिया मेहगाँव मण्डी अध्यक्ष का चुनाव  ग्वालियर चम्बल सम्भाग    में सर्बाधिक मतो से बिजयी हुए मेहगाँव जनपद अध्यक्ष के  चुनाव  में  श्री भदौरिया  ने अपने प्रतिद्वन्दी को भारी मतो से पराजित  किया था  जिला पंचायत के सदस्य के हुए चुनाव में श्री भदौरिया...

संजीव चौधरी संवाददाता

Image
*बुढ़वा मंगल पर रावतपुरा सरकार पर विशाल राष्ट्रीय दंगल, लहार विधायक डॉ. गोविन्द सिंह के मुख्यातिथ्य में कल* संजीब चौधरी【पत्रकार】     सिंध चंबल सेंचुरी लहार क्षेत्र के रावतपुरा सरकार धाम पर श्री रावतपुरा सरकार लोककल्याण संस्थान के नेतृत्व में  प्रतिबर्ष की भांति इस बर्ष भी बुढ़वा मंगल 5 सितम्बर को सुबह 11 बजे भव्य विशाल राष्ट्रीय दंगल का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें लहार विधायक डॉ. गोविन्द सिंह मुख्य अतिथि होंगे। इस विशाल राष्ट्रीय दंगल में देश भर से राष्ट्रीय पहलवान इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने अा रहे हैं। यह जानकारी आयोजन समिति की ओर से श्रीमद् भागवत कथावाचक पं. रमाकान्त व्यास जी ने बताया कि विजेता प्रतिभागी पहलवानों को आयोजन समिति की ओर से कुल 2 लाख रूपये तक की पुरस्कार राशि भेंट की जायेगी। जिसमें प्रथम विजेता केशरी को रावतपुरा लोककल्याण ट्रस्ट द्वारा मोटरसाइकिल, एवं विजेता के खिताब से सम्मानित किया जायेगा। इसके साथ ही बिजेता प्रतिभागी पहलवानों को  एलसीडी टेलीविजन, रेफ्रिजरेटर, कूलर, पंखा आदि सहित नकद रुपये पुरस्कार स्वरूप भेंट किये जायेंगे।  आमंत्रित...

भिंड ब्यूरो

Image
  *धोखा धड़ी कर निकाले एटीएम से ₹13000* एटीएम से पैसा निकालना आसान तो हो गया है, लेकिन एटीएम से जुड़े अपराधों में भी तेजी से बढ़ोतरी हुई है। आज दोपहर बीटीआई रोड निवासी विमलेश सिंह पुत्र बड़े लाल सिंह बस स्टैंड स्थित एसबीआई के एटीएम से पैसे निकालने पहुंचे तो वहां पर खड़े अनजान व्यक्ति द्वारा उनके साथ धोखाधड़ी कर उनके खाते से ₹13000 ATM द्वारा निकाल लिए गए जब उन्हें इस बात का पता लगा तब वह उस व्यक्ति का पीछा करने लगे तो वह होने चकमा देकर भाग निकला विमलेश सिंह ने बताया कि वह सेना में है और आज ही उनकी छुट्टियां खत्म हुई है और वह ड्यूटी पर जाने के लिए अपने खाते से पैसे निकालने आए थे तभी उनके साथ यह घटना घटित हो गई!

भिंड ब्यूरो

Image
महिला और बच्चे के जानलेवा साबित हुआ साहब का फरमान हाथीखाना निवासीरानी जैन पत्नी संजय जैन और उनका 5 वर्षीय बेटा बुरी तरह से हुआ घायल। बच्चा गंभीर हालत में ग्वालियर रैफर। शहर के हाथीखाना निवासी संजर जैन और रोहित अवस्थी के बीच जगह के विवाद के मामले में एसडीएम भिण्ड कोर्ट ने रोहित अवस्थी के पक्ष में निर्णय दिया। संजय जैन के अनुसार एसडीएम कोर्ट ने बग़ैर उनका पक्ष सुने ही दिया फ़ैसला। जिस पर रोहित ने शासकीय कर्मचारियों के बग़ैर ही भवन तोड़ना आरंभ कर दिया। इसे रोकने पर रोहित के परिजनों ने संजय के परिवार के साथ की मारपीट। बच्चे और मां रानी देवी के सिर पर पटक दी पटिया। कोतवाली पहुंचा मामला। घायल अस्पताल में भर्ती।

गिरीराज कटारे संवाददाता

गोरमी में जल बिहार महोत्सव का   सुभारम्भ 2 सितंबर को को विधायक चौधरी करेंगे। गोरमी।नगर के थाना रोड पर आयोजित होने वाले जल बिहार महोत्सव का सुभारम्भ विधायक मुकेश चौधरी के करकमलों से  शनिवार 2 सितंबर को दोपहर 12 बजे  होगा ये जल बिहार महोत्सव एक सप्ताह तक चलेगा इस दौरान मेला रंग मंच पर नगर परिसद गोरमी दुआरा भजन संध्या कवि  सम्मेलन खेल कूद प्रितयोगिताये  एबम अन्य रंगा रंग कार्यक्रम का आयोजन होगा  इसके अलावा  नगर में मुख्य आकर्षण का केंद्र होगा स्वर्ण जड़ित फूल डोल यात्रा जो सेकड़ो बरसो से निकली जा रही है ये यात्रा शानिवार 2 सितंबर को सुबह 7 बजे से 3  सितंबर रविबार तक जारी  रहेगी इस दौरान जगह जगह भजन कीर्तन आयोजित होंगे  इस फूल डोल यात्रा को देखने दूर दूर से लोग गोरमी नगर में आते हैइस यात्रा को प्रारंभ बड़ी जग्गा स्तिथ काली मर्दन सरकार के पूर्व स्वर्गीय महंत गिरवर दास जी महाराज ने सभी के सहयोग से इस फूलडोल का  निर्माण करवाकर सुरु किया था इसी परम्परा को आज भी बड़ी जग्गा के महंत प्रिय ओम दास निभा रहे है मेला में सुरक्षा व्यबस्था के लिये थान...

संवाददाता गिर्राज कटारे

गोरमी में जल बिहार महोत्सव का   सुभारम्भ 2 सितंबर को को विधायक चौधरी करेंगे। गोरमी।नगर के थाना रोड पर आयोजित होने वाले जल बिहार महोत्सव का सुभारम्भ विधायक मुकेश चौधरी के करकमलों से  शनिवार 2 सितंबर को दोपहर 12 बजे  होगा ये जल बिहार महोत्सव एक सप्ताह तक चलेगा इस दौरान मेला रंग मंच पर नगर परिसद गोरमी दुआरा भजन संध्या कवि  सम्मेलन खेल कूद प्रितयोगिताये  एबम अन्य रंगा रंग कार्यक्रम का आयोजन होगा  इसके अलावा  नगर में मुख्य आकर्षण का केंद्र होगा स्वर्ण जड़ित फूल डोल यात्रा जो सेकड़ो बरसो से निकली जा रही है ये यात्रा शानिवार 2 सितंबर को सुबह 7 बजे से 3  सितंबर रविबार तक जारी  रहेगी इस दौरान जगह जगह भजन कीर्तन आयोजित होंगे  इस फूल डोल यात्रा को देखने दूर दूर से लोग गोरमी नगर में आते हैइस यात्रा को प्रारंभ बड़ी जग्गा स्तिथ काली मर्दन सरकार के पूर्व स्वर्गीय महंत गिरवर दास जी महाराज ने सभी के सहयोग से इस फूलडोल का  निर्माण करवाकर सुरु किया था इसी परम्परा को आज भी बड़ी जग्गा के महंत प्रिय ओम दास निभा रहे है मेला में सुरक्षा व्यबस्था के लिये थान...

भिंड ब्यूरो

गोहद | मेहगांव विकासखंड के सौंधा गांव में विवेकानंद संस्कृत विकास संघ ग्वालियर के द्वारा जरुरतमंद विद्यार्थियों के लिए एक से लेकर पाचवीं तक स्कूल का शुभारंभ 3 सितंबर किया जाएगा। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. भागीरथ प्रसाद रहेंगे। वहीं पूर्व विधायक मेहगांव राकेश शुक्ला, जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष केपी सिंह भदौरिया, मोहर सिंह जादौन सहित अन्य लोग उपस्थित रहेंगे। यह जानकारी विवेकानंद संस्कृत विकास संघ के संयोजक सावंत सिंह तोमर ने दी।

भिंड ब्यूरो

Image
खराब हुई सड़कें तो जाएगी इंजीनियर की नौकरी: नरेन्द्र सिंह कुशवाह -नपा पीआईसी की बैठक में विधायक ने दी हिदायत - शहर के विकास और सौंदर्यीकरण पर की चर्चा भिण्ड 1 सितंबर। शहर के विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दास्त नही की जाऐगी। नगर में बन रही सड़कों की स्थिती यदि कम समय में खराब होती है तो इसके लिए जिम्मेदार सब इंजीनियर को नौकरी से हाथ धोना पड़ेगा। शुक्रवार को नगर पालिका की पीआईसी की बैठक में यह निर्देश विधायक नरेन्द्र सिंह कुशवाह ने निर्माण कार्यों को लेकर चर्चा करते हुए दिए। बैठक में उपाध्यक्ष नपा रामनरेश शर्मा, कलेक्टर इलैया राजा टी, नपा सीएमओ जेएनपारा, पीआईसी सदस्य, इंजीनियर और ठेकेदार मौजूद रहे। नगरीय क्षेत्र में स्वीकृत निर्माण कार्यों में हो रही देरी को लेकर शुक्रवार को विधायक नरेन्द्र सिंह ने नपा कर्मचारियों और ठेकेदारों के साथ पीआईसी की बैठक की। जहां उन्होने अधूरे पड़े विकास कार्यों में देरी होने पर ठेकेदारों पर नाराजगी जाहिर की। इस बीच पार्षदों ने वार्ड में निर्मित हो रही नवीन सड़कों की गुणवात्ता पर सवाल उठाते हुए कहा कि हाल ही में बनी सड़कों में खड्डे...

भिंड ब्यूरो

*कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने बुढवा मंगल मेला के लिए देखी व्यवस्थाऐं* *दंदरौआधाम पर बुढवा मंगल मेला 5 सितम्बर को* भिण्ड कलेक्टर डॉ इलैया राजा टी एवं पुलिस अधीक्षक श्री अनिल सिंह कुशवाह ने जिले के दंदरौआधाम पर 5 सितम्बर 2017 को आयोजित होने वाले बुढवा मंगल मेला की व्यवस्थाओं का आज जायजा लिया। साथ ही मेला में श्रद्वालुओं के आने और जाने वाले तथा विभिन्न प्रकार की व्यवस्थाओं के संबंध में संबंधित विभागीय अधिकारियों से चर्चा की। कलेक्टर डॉ इलैया राजा टी ने बुढवा मेले के लिए विभिन्न प्रकार की व्यवस्थाऐं देखी। उन्होंने कहा कि यह मेला जिले के मौ, मेहगांव और गोहद, क्षेत्र का सबसे बडा मेला है। इस मेले के लिए सडक, पानी, बिजली की व्यवस्थाओं को विभागीय अधिकारियों के माध्यम से पूरा कराने के कदम उठाए जावेंगे। साथ ही कानून व्यवस्था, साफ-सफाई, कचरा प्रबंधन की व्यवस्थाऐं सुनिश्चित की जाकर बेरीकेटिंग की व्यवस्था कराई जावेगी। उन्होंने कहा कि श्रृद्वालुओं के स्वस्थ्य को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य केंप और 108 एम्बूलेंस की व्यवस्था स्वास्थ्य विभाग के सीएमओ द्वारा सुनिश्चित की जावेगी। इसीप्रकार पीएचई वि...