मोनू उपाध्याय संवाददाता लाहार

*जुआ में पैसे हारने की बजह से खुद रचाई दी अपहरण की साजिश* ✨✨✨✨✨✨✨✨ *13 सितम्बर को घर से इलाज के बहाने हुआ था गायब* ✨✨✨✨✨✨✨✨ *आबाज बदलकर करता था परिजनों से बात* ✨✨✨✨✨✨✨✨ *लहार थाना प्रभारी रामबाबू यादव ने किया खुलासा* ✨✨✨✨✨✨✨✨ *बिवेक कुमार पाण्डेय&मोनू उपाध्याय की रिपोर्ट* ✨✨✨✨✨✨✨✨लहार थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम जमुहा से कोक सिंह पुत्र टुंडे बघेल उम्र 21 बर्ष अपने घर से बीमारी को दिखाने का बहाना करके आया और गायब हो गया जब घर नही पहुँचा ओर बहुत खोज बीन के बाद भी पता नही चला तो परिजनों ने लहार थाने की शरण ली और ओर 13 सितम्बर को युवक की गुमसुदगी का मामला दर्ज कर जांच की गई और उसके 2 दिन बाद से युवक के भाई पर फिरौती के लिए फोन आया और 2 लाख की फिरौती मांगी गई उसके बाद परिजनों ने 1 लाख रुपये देने की हां कर दी,इधर पुलिस ने अपनी छानबीन में पाया कि युवक जुआरी था और जुए में 40000 रुपये भी हार चुका है युवक की लुकेसन ली गयी तो युवक कभी रतनगढ़ माता के जंगल से तो कभी दतिया तो कभी भांडेर एबम दबोह से फोन लगाता था और पुलिस युवक के पीछे लगी रही और पुलिस की सुगबुगाहट देखकर यु...