भिंड ब्यूरो सिंधचंबल सेंचुरी

भिंड। इंसान में इंसानियत जगाने की बेमिसाल प्रस्तुति।
  ढलती शाम के साथ चांदनी के आगोस से एक इंसानियत का अल्फाज नूर बन कर उभरता देख सब चकाचौंध थे। जी हां मैं बात कर रहा हूं खंडा रोड पर  इंसानियत युवा समिति द्वारा एक अद्भुत प्रोग्राम पेश किया गया। एक तरफ जहां दुनिया में लोग, धर्म, जाति, इंसान-इंसानियत और मानवता के नाम पर लड़ते जा रहे हैं वही एक इंसानियत को परिभाषित करता हुआ प्रोग्राम का आगाज भिंड शहर के लिए संदेश छोड़ गया । इसमें गीत ,संगीत ,नृत्य, भाषण, वक्तव्य ,अल्फाज ,बिल्कुल इंसानियत से ओत-प्रोत परिपूर्ण कर पेश किए गए । इंसानियत की परिभाषा को समझने के लिए बड़ी संख्या में लोग उपस्थित हुए । यानी लोग इंसानियत का जज्बा लेकर भटक रहे हैं, और यह तलाश करते हैं कि कहीं यह इंसानियत का प्लेटफार्म ही है।जहां पल दो पल ठहर कर खुद से बातें की जाए और पूछा जाए कि हम इंसान हैं तो इंसानियत कहां है बस इसी का जवाब आज इंसानियत युवा समिति ने खंडा रोड पर अद्भुत तरीके से पेश किया। इस दौरान शहर के महबूब अधिकारी जिलाधीश महोदय इलैया राजा टी एवं पुलिस अधीक्षक अनिल सिंह कुशवाह के अलावा शहर के गणमान्य नागरिक भी मौजूद रहे। -



Comments

Popular posts from this blog

विधिवत जवारा विसर्जन के बाद चैत्र नवरात्रि पर्व समाप्त

कभी भिंड जिले की शान हुआ करते थे यह त्रिदेव

मुरैना-तीन अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने महिला को मारी गोली