मोनू उपाध्याय संवाददाता लाहार
- Get link
- X
- Other Apps
*जुआ में पैसे हारने की बजह से खुद रचाई दी अपहरण की साजिश*
✨✨✨✨✨✨✨✨
*13 सितम्बर को घर से इलाज के बहाने हुआ था गायब*
✨✨✨✨✨✨✨✨
*आबाज बदलकर करता था परिजनों से बात*
✨✨✨✨✨✨✨✨
*लहार थाना प्रभारी रामबाबू यादव ने किया खुलासा*
✨✨✨✨✨✨✨✨
*बिवेक कुमार पाण्डेय&मोनू उपाध्याय की रिपोर्ट*
✨✨✨✨✨✨✨✨लहार थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम जमुहा से कोक सिंह पुत्र टुंडे बघेल उम्र 21 बर्ष अपने घर से बीमारी को दिखाने का बहाना करके आया और गायब हो गया जब घर नही पहुँचा ओर बहुत खोज बीन के बाद भी पता नही चला तो परिजनों ने लहार थाने की शरण ली और ओर 13 सितम्बर को युवक की गुमसुदगी का मामला दर्ज कर जांच की गई और उसके 2 दिन बाद से युवक के भाई पर फिरौती के लिए फोन आया और 2 लाख की फिरौती मांगी गई उसके बाद परिजनों ने 1 लाख रुपये देने की हां कर दी,इधर पुलिस ने अपनी छानबीन में पाया कि युवक जुआरी था और जुए में 40000 रुपये भी हार चुका है युवक की लुकेसन ली गयी तो युवक कभी रतनगढ़ माता के जंगल से तो कभी दतिया तो कभी भांडेर एबम दबोह से फोन लगाता था और पुलिस युवक के पीछे लगी रही और पुलिस की सुगबुगाहट देखकर युवक मोबाइल बन्द करके फरार हो जाता था,परन्तु पुलिस का दबाब इतना बढ़ता गया कि युवक ने दबोह में अपने परिजनों को बुलाया और लहार थाने पहुँचकर अपनी हकीकत बया की,
*आखिर क्या बोला युवक*
युवक के द्वारा पुलिस के सामने कुबूल किया गया कि मेंने अपने गाओं के एक जन से 40000 रुपये ब्याज पर लिए थे जो में जुए में हार गया अब मुझे पैसे बापस करना था तो मेरे द्वारा खुद की भाषा बदलकर कभी रोकर कभी कड़क अंदाज में फिरौती मांगी गई और में अपने मंसूबे में कामयाब भी होता दिख रहा था,पर मेरे पीछे पुलिस है यह सूचना मुझे दतिया से लगी और में वहां से गायब हो गया पर पुलिस देखकर में घबरा गया और परिजनों को हकीकत लहार थाने की शरण मे आ गया
*ईनकी रही सक्रीय भूमिका*
इस झूठे अपहरण की गुल्थी को सुलझाने में थाना प्रभारी रामबाबू यादव,एस. आई प्रताप लोधी,अभिषेक जैन,अर्चना बघेल,ए. एस. आई एन. सी यादव,सेंगर सहाब,कुशवाह जी,मुकेश दीबान जी,मनोज दीवान जी,सुभाष दीवान जी,hcm सन्तोष तिवारी,आरक्षक अमर सिंह, उदय भान सिंह,प्रवीण यादव रहे।।।
✨✨✨✨✨✨✨✨
*13 सितम्बर को घर से इलाज के बहाने हुआ था गायब*
✨✨✨✨✨✨✨✨
*आबाज बदलकर करता था परिजनों से बात*
✨✨✨✨✨✨✨✨
*लहार थाना प्रभारी रामबाबू यादव ने किया खुलासा*
✨✨✨✨✨✨✨✨
*बिवेक कुमार पाण्डेय&मोनू उपाध्याय की रिपोर्ट*
✨✨✨✨✨✨✨✨लहार थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम जमुहा से कोक सिंह पुत्र टुंडे बघेल उम्र 21 बर्ष अपने घर से बीमारी को दिखाने का बहाना करके आया और गायब हो गया जब घर नही पहुँचा ओर बहुत खोज बीन के बाद भी पता नही चला तो परिजनों ने लहार थाने की शरण ली और ओर 13 सितम्बर को युवक की गुमसुदगी का मामला दर्ज कर जांच की गई और उसके 2 दिन बाद से युवक के भाई पर फिरौती के लिए फोन आया और 2 लाख की फिरौती मांगी गई उसके बाद परिजनों ने 1 लाख रुपये देने की हां कर दी,इधर पुलिस ने अपनी छानबीन में पाया कि युवक जुआरी था और जुए में 40000 रुपये भी हार चुका है युवक की लुकेसन ली गयी तो युवक कभी रतनगढ़ माता के जंगल से तो कभी दतिया तो कभी भांडेर एबम दबोह से फोन लगाता था और पुलिस युवक के पीछे लगी रही और पुलिस की सुगबुगाहट देखकर युवक मोबाइल बन्द करके फरार हो जाता था,परन्तु पुलिस का दबाब इतना बढ़ता गया कि युवक ने दबोह में अपने परिजनों को बुलाया और लहार थाने पहुँचकर अपनी हकीकत बया की,
*आखिर क्या बोला युवक*
युवक के द्वारा पुलिस के सामने कुबूल किया गया कि मेंने अपने गाओं के एक जन से 40000 रुपये ब्याज पर लिए थे जो में जुए में हार गया अब मुझे पैसे बापस करना था तो मेरे द्वारा खुद की भाषा बदलकर कभी रोकर कभी कड़क अंदाज में फिरौती मांगी गई और में अपने मंसूबे में कामयाब भी होता दिख रहा था,पर मेरे पीछे पुलिस है यह सूचना मुझे दतिया से लगी और में वहां से गायब हो गया पर पुलिस देखकर में घबरा गया और परिजनों को हकीकत लहार थाने की शरण मे आ गया
*ईनकी रही सक्रीय भूमिका*
इस झूठे अपहरण की गुल्थी को सुलझाने में थाना प्रभारी रामबाबू यादव,एस. आई प्रताप लोधी,अभिषेक जैन,अर्चना बघेल,ए. एस. आई एन. सी यादव,सेंगर सहाब,कुशवाह जी,मुकेश दीबान जी,मनोज दीवान जी,सुभाष दीवान जी,hcm सन्तोष तिवारी,आरक्षक अमर सिंह, उदय भान सिंह,प्रवीण यादव रहे।।।
- Get link
- X
- Other Apps
Comments
Post a Comment