संजीव चौधरी संवाददाता
*बुढ़वा मंगल पर रावतपुरा सरकार पर विशाल राष्ट्रीय दंगल, लहार विधायक डॉ. गोविन्द सिंह के मुख्यातिथ्य में कल*
संजीब चौधरी【पत्रकार】
सिंध चंबल सेंचुरी
लहार क्षेत्र के रावतपुरा सरकार धाम पर श्री रावतपुरा सरकार लोककल्याण संस्थान के नेतृत्व में प्रतिबर्ष की भांति इस बर्ष भी बुढ़वा मंगल 5 सितम्बर को सुबह 11 बजे भव्य विशाल राष्ट्रीय दंगल का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें लहार विधायक डॉ. गोविन्द सिंह मुख्य अतिथि होंगे। इस विशाल राष्ट्रीय दंगल में देश भर से राष्ट्रीय पहलवान इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने अा रहे हैं। यह जानकारी आयोजन समिति की ओर से श्रीमद् भागवत कथावाचक पं. रमाकान्त व्यास जी ने बताया कि विजेता प्रतिभागी पहलवानों को आयोजन समिति की ओर से कुल 2 लाख रूपये तक की पुरस्कार राशि भेंट की जायेगी। जिसमें प्रथम विजेता केशरी को रावतपुरा लोककल्याण ट्रस्ट द्वारा मोटरसाइकिल, एवं विजेता के खिताब से सम्मानित किया जायेगा। इसके साथ ही बिजेता प्रतिभागी पहलवानों को एलसीडी टेलीविजन, रेफ्रिजरेटर, कूलर, पंखा आदि सहित नकद रुपये पुरस्कार स्वरूप भेंट किये जायेंगे।
आमंत्रित पहलवानों में दिल्ली, हरियाणा, महाराष्ट्र आदि प्रदेशों से आए पहलवान दंगल में भाग लेंगे।
संजीब चौधरी【पत्रकार】
सिंध चंबल सेंचुरी
लहार क्षेत्र के रावतपुरा सरकार धाम पर श्री रावतपुरा सरकार लोककल्याण संस्थान के नेतृत्व में प्रतिबर्ष की भांति इस बर्ष भी बुढ़वा मंगल 5 सितम्बर को सुबह 11 बजे भव्य विशाल राष्ट्रीय दंगल का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें लहार विधायक डॉ. गोविन्द सिंह मुख्य अतिथि होंगे। इस विशाल राष्ट्रीय दंगल में देश भर से राष्ट्रीय पहलवान इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने अा रहे हैं। यह जानकारी आयोजन समिति की ओर से श्रीमद् भागवत कथावाचक पं. रमाकान्त व्यास जी ने बताया कि विजेता प्रतिभागी पहलवानों को आयोजन समिति की ओर से कुल 2 लाख रूपये तक की पुरस्कार राशि भेंट की जायेगी। जिसमें प्रथम विजेता केशरी को रावतपुरा लोककल्याण ट्रस्ट द्वारा मोटरसाइकिल, एवं विजेता के खिताब से सम्मानित किया जायेगा। इसके साथ ही बिजेता प्रतिभागी पहलवानों को एलसीडी टेलीविजन, रेफ्रिजरेटर, कूलर, पंखा आदि सहित नकद रुपये पुरस्कार स्वरूप भेंट किये जायेंगे।
आमंत्रित पहलवानों में दिल्ली, हरियाणा, महाराष्ट्र आदि प्रदेशों से आए पहलवान दंगल में भाग लेंगे।
Comments
Post a Comment