भिंड ब्यूरो सिंधं चंबल सेंचुरी

आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के नाम ज्ञापन सौपेंगा भाजपा किसानमोर्चा

--------------------------------------------

भिण्ड।। आज दिनांक 19 सितंबर मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी की किसानमोर्चा इकाई  द्वारा  मोर्चा  प्रदेशउपाध्यक्ष बीरेंद्र सिंह राणा व जिलाअध्यक्ष अजय सिंह भदौरिया के नेतृत्व में भिंड जिला को सूखाग्रस्त घोषित कराने हेतु कलेक्टर महोदय के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री जी के नाम से ज्ञापन देने का आव्हान पार्टी के सभी मोर्चा एंव प्रकोष्ठो के पदाधिकारी सहित समस्त किसानमोर्चा कार्यकर्ताओं  से किया है। इस दौरान अधिक संख्या में पहुँचकर किसानों की आवाज उठाने दोपहर एक बजे जिला जेल के सामने लहार रोड़ पर भाजपा कार्यकर्ता एकत्रित होंगे साथ ही वहाँ से पैदल मार्च कर भिण्ड कलेक्टरेट पहुँचेंगे। जहाँ माननीय मुख्यमंत्री शिवराजसिंह के नाम भिण्ड कलेक्टर महोदय को ज्ञापन दिया जाएगा। इस ज्ञापन मे किसान कार्यकर्ता मुख्य रूप से भाग लेंगे।   जिलाध्यक्ष अजय सिंह भदौरिया ने पार्टी के सभी 14 मण्डलों के मण्डल अध्यक्ष से अपने एसडीएम व तहसीलदार को ज्ञापन देकर ,जिला भर के किसान भाइयों की आवाज बुलंद कर उन्हें उनका हक शासन से दिलवाने की मांग करने को भी कहा है। इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं को उपस्थित रहने की अपील भाजपा किसानमोर्चा ने की है।

Comments

Popular posts from this blog

विधिवत जवारा विसर्जन के बाद चैत्र नवरात्रि पर्व समाप्त

कभी भिंड जिले की शान हुआ करते थे यह त्रिदेव

मुरैना-तीन अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने महिला को मारी गोली