गिर्राज कटारे संवाददाता मेहगांव

आज मेहगांव विश्रामगृह पर युवामोर्चा के जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह गुर्जर का मेहगांव क्षेत्रीय  विधायक चौधरी मुकेश सिंह चतुर्वेदीजी के निर्देशानुसार मेहगांव मंडल के युवामोर्चा के द्वारा भव्य स्वागत किया गया इस अवसर पर जिला युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष ने कार्यकर्ताओ को पंडित दीनदयालजी जन्मशताब्दी वर्ष के तहत स्वच्छता अभियान कार्यक्रमों को महत्वपूर्ण रखा 24 तारीख को मेहगांव हॉस्पिटल परिसर में स्वच्छता अभियान के तहत जिलाध्यक्ष व क्षेत्रीय विधायक चौधरी मुकेश सिंह चतुर्वेदी जी व मेहगांव मंडल युवा मोर्चा के द्वारा हॉस्पिटल परिसर की सफाई व वृक्षारोपण ,व मरीजो को फल वितरण किया जाएगा इस अवसर पर जिलासहकारी अध्यक्ष k p singh bhadoriya,पूर्व विधायक राकेश शुक्ला,मंडी अध्यक्ष देवेंद्र नरवरिया,मंडल अध्यक्ष जगदीश शर्मा,रमन भदौरिया,युवामोर्चा मंडल अध्यक्ष लक्ष्मण चौधरी ,प्रभात किशोर दुवे,नरेश भदौरिया,रामकुमार भदौरिया मुनी बघेल,भूरे सरपंच,रजकुमार पटेल ,सेलू दुवे,कमलकिशोर दुवे,बिट्टू दुवे,आशीष दुवे,हरिओम मुदगल, छोटे नरवरिया,महेंद्र गुर्जर,अनिल भदौरिया,अमित मिश्रा,कल्लू कटारे,भानू शर्मा,अरविंद भदौरिया,गुड्डू सर,राजवीर गुर्जरआदि
मेहगांव क्षेत्रीय विधायक चौधरी मुकेश सिंह चतुर्वेदी जी ने अपने  निवास सिंचाई विभाग कॉलोनी पर हर दिन की तरह जनसुनवाई करते हुए चले आरहे गत 2माह से दो समाज के बीच खेरियातौररोड  को लेकर विबाद का दोनो पक्षो में सुलह कराई वही दूसरी तरफ खेरियातौर पांचयात के वार्ड क्रमांक 11 की गली नम्बर 4 के बरेठा मोहल्ला बासियों को निकलने के लिए रास्ता नहीँ बना है रास्ता बनबाने के लिए बरेठा समाज की महिलाओं ने विधायक चौधरी मुकेश सिंह चतुर्वेदीजी को अपनी समस्याओं को बताया सड़क व पानी हेण्डपम्प  के लिए विधायक जी के द्वारा 15 दिन के समय मे समस्याओं का निराकरण होने का अस्वासन दिया इस अवसर पर प्रभातकिशोर दुवे,राजकुमार पटेल,गयाराम राठौर,पिंकू चौहान,रामकुमार भदौरिया,राजवीर गुर्जर,महेंद्र गुर्जर भारत जाटव,जयराम सिंह,जगदीश जाटव,दधिराम जाटव,लेखराम जाटव,विद्याराम जाटव,सतेंद्र जाटव,आदि

Comments

Popular posts from this blog

विधिवत जवारा विसर्जन के बाद चैत्र नवरात्रि पर्व समाप्त

कभी भिंड जिले की शान हुआ करते थे यह त्रिदेव

मुरैना-तीन अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने महिला को मारी गोली