गिरीराज कटारे संवाददाता

गोरमी में जल बिहार महोत्सव का   सुभारम्भ 2 सितंबर को को विधायक चौधरी करेंगे।

गोरमी।नगर के थाना रोड पर आयोजित होने वाले जल बिहार महोत्सव का सुभारम्भ विधायक मुकेश चौधरी के करकमलों से  शनिवार 2 सितंबर को दोपहर 12 बजे  होगा ये जल बिहार महोत्सव एक सप्ताह तक चलेगा इस दौरान मेला रंग मंच पर नगर परिसद गोरमी दुआरा भजन संध्या कवि  सम्मेलन खेल कूद प्रितयोगिताये  एबम अन्य रंगा रंग कार्यक्रम का आयोजन होगा  इसके अलावा  नगर में मुख्य आकर्षण का केंद्र होगा स्वर्ण जड़ित फूल डोल यात्रा जो सेकड़ो बरसो से निकली जा रही है ये यात्रा शानिवार 2 सितंबर को सुबह 7 बजे से 3  सितंबर रविबार तक जारी  रहेगी इस दौरान जगह जगह भजन कीर्तन आयोजित होंगे  इस फूल डोल यात्रा को देखने दूर दूर से लोग गोरमी नगर में आते हैइस यात्रा को प्रारंभ बड़ी जग्गा स्तिथ काली मर्दन सरकार के पूर्व स्वर्गीय महंत गिरवर दास जी महाराज ने सभी के सहयोग से इस फूलडोल का  निर्माण करवाकर सुरु किया था इसी परम्परा को आज भी बड़ी जग्गा के महंत प्रिय ओम दास निभा रहे है मेला में सुरक्षा व्यबस्था के लिये थाना प्रभारी राकेश शर्मा ने भी अतरिक्त फोर्स भिण्ड से बुलवाया है जिससे मेले एबम फूल डोल यात्रा में किसी भी प्रकार की सुरक्षा चूक न हो।मेले में दुकानों का आना भी प्रारम्भ हो गया है बच्चे अभी से झूलो का आनंद उठा रहे है नगर परिसद गोरमी के अध्यक्ष प्रेम सिंह शख़्वार एबम सी एम ओ एन एल करोलिया ने सभी नगर वासियो से जल बिहार महोत्सव में सहयोग की अपील की है।

Comments

Popular posts from this blog

विधिवत जवारा विसर्जन के बाद चैत्र नवरात्रि पर्व समाप्त

कभी भिंड जिले की शान हुआ करते थे यह त्रिदेव

मुरैना-तीन अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने महिला को मारी गोली