गिरीराज कटारे संवाददाता
ग़रीबों के हितैषी एव सच्चे जन सेबक है केपी सिंह
भारतीय जनता पार्टी के बरिष्ठ लोक प्रिय नेता जिला सहकारी केंद्रीय बैंक भिंड के अध्यक्ष केपी सिंह भदौरिया ग़रीबो के हितैषी एव एक सच्चे जन सेबक है उनके घर के दरबाजे ग़रीबो की सेबा करने के लिए हमेशा खुले रहते है आम जनता एव गरीब असहाय लोगो की सेबा करने बाले केपी सिंह भदौरिया की इसी राजनैति क छबि को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौपी है श्री भदौरिया मेहगाँव बिधान सभा क्षेत्र की जनता की सच्चे मन से सेबा करते है इसी लिए जनता भी उन्हें अपना भरपूर समर्थन देती है श्री भदौरिया मेहगाँव मण्डी अध्यक्ष का चुनाव ग्वालियर चम्बल सम्भाग में सर्बाधिक मतो से बिजयी हुए मेहगाँव जनपद अध्यक्ष के चुनाव में श्री भदौरिया ने अपने प्रतिद्वन्दी को भारी मतो से पराजित किया था जिला पंचायत के सदस्य के हुए चुनाव में श्री भदौरिया की धर्म पत्नी श्रीमती सरोज भदौरिया 9500 मतो से बिजयी हुई श्री केपी सिंह भदौरिया की लोक प्रियता की बजह से ही उनके पुत्र इंजीनियर सुनील भदौरिया मेहगाँव जनपद के निर्बिरोध अध्यक्ष निर्बा चित हुए थे मेहगाँव बिधान सभा क्षेत्र की जनता के चहेते लोक प्रिय नेता केपी सिंह भदौरिया अपने क्षेत्र की जनता की सच्चे मन से सेबा करते है क्षेत्र में किसी भी प्रकार की अगर कोई जन समस्या है तो उसका निराकरण करने के लिए वह हमेशा प्रयासरत रहते है श्री भदौरिया एक धार्मिक स्वभाव के ब्यक्ति भी है उन्होंने आज से 6 माह पूर्ब दंदरौआ धाम पर मानस मर्मज्ञ माँ कनकेश्वरी देबी के मुख से क्षेत्र के लोगो को राम कथा का रसपान कराया था और दिशम्बर माह में वह पुनः अपने ग्रह ग्राम सुनार पुरा में एक बड़ा धार्मिक आयोजन कराने जा रहे है जिसमें क्षेत्र के लोगो को एक बार पुनः माँ कनकेश्वरी देबी के मुखार बिन्दु से राम कथा सुनने का सौभाग्य प्राप्त होगा एक कुशल राज नेता ग़रीबो के हितैषी आमजन के सच्चे जन सेबक श्री केपी सिंह भदौरिया सोमबार की शाम से ही दंदरौआ धाम पर पहुचने बाले लाखो भक्तो की सेबा करने के लिए अपने सेकड़ो समर्थको के साथ गाता गांव पर पहुच गए है यहाँ पर उन्होंने हनुमान भक्तो के लिए प्रसादी व शुद्ध पेयजल की ब्यबस्था की है
*चलने बाले भक्तो के लिए बैंक अध्यक्ष केपी सिंह भदौरिया ने गाता ग्राम के पास स्वल्प आहार एव शुद्ध पेयजल की ब्यबस्था की है*
दंदरौआ धाम पर पहुँचने बाले भक्तो का सिल सिला सोमबार की शाम से ही शुरू हो जायेगा बिभिन्न मार्गो से होते हुए लाखो भक्त बुढ़बा मंगल बार को दंदरौआ धाम पहुँचेंगे
डॉक्टर हनुमान करते है भक्तो की मनो कामना पूरी
दंदरौआ धाम के डॉक्टर हनुमान जी महाराज अपने भक्तो की हर मनोकामना पूरी करते है अगर कोई ब्यक्ति किसी गम्भीर बीमारी से पीड़ित है तो दंदरौआ धाम की सच्चे मन से परिक्रमा करने से उसकी बीमारी ठीक हो जाती है किसी ब्यक्ति के शरीर में यदि फोड़ा हो जाता है तो दंदरौआ सरकार के नाम से प्रसाद बोल दो फोड़ा तुरन्त ठीक हो जाता है इसीलिए भक्त इनको डॉक्टर हनुमान भी कहते है
Comments
Post a Comment