संजीव चौधरी आलमपुर
आलमपुर ✅नगर पालिका परिषद द्बारा स्वछता को देखते हुए नगर बसियो को माइक द्वारा एलाउंस कराया गया है। कि नदी का पानी गन्दा हे। इस लिये पित्त तर्पण पूजन हेतु मोरिआयो तालाब पर जाने की अपील की क्यों की इस तालाब में स्वछ पानी । क्यों कि इसमें बोर(मोटर) से पानी भरा जाता है। तथा ये चारों और से पक्की वनी हुई है। स्वछ बातावरण तथा छाया दार पेड़ लगे हुए हे। बास्तब में जिले में कही भी इस तरह की मोरिआयो कही नही बनी है । जानकारी👉 प्रमिला /रामकुमार तिबारी 【अध्यछ】नगरपालिका आलमपुर भिंड
Comments
Post a Comment