भिंड ब्यूरो सिंध चंबल सेंचुरी
विधायक व सांसद की उपस्थिति
आत्म शुद्धि का पर्व पर्युषण के समापन के बाद गुरुवार को क्षमावाणी पर्व श्रद्धापूर्वक मनाया गया। इस शुभ अवसर पर जैन धर्मावलम्बियों ने विगत में हुए भूलों के लिए एक-दूसरे से क्षमायाचना की। इस अवसर पर जैन तीर्थंकर भगवान महावीर के प्रथम शिष्य इंद्रभूति गौतम गणधर स्वामी की निर्वाण भूमि श्री गोणावां जी दिगम्बर जैन सिद्ध क्षेत्र पर जैन श्रद्धालुओं ने क्षमावाणी धर्म की विधिवत विशेष पूजा-अर्चना की। सर्वप्रथम अपने अराध्य से विगत में हुए भूलों के लिए क्षमायाचना करने के बाद उपस्थित जैन समुदाय के लोगों ने एक-दूसरे से क्षमायाचना की।
भिण्ड । शहर के प्रसिद्ध कीर्ति स्तम्भ मंदिर में जैन समाज के पर्युषण एवं क्षमा बाणी पर्व के अवसर पर माता श्री विभा माता के सानिध्य में जैन समाज के कार्यक्रम में भिण्ड साँसन्द डॉ भागीरथ प्रसाद के साथ विधायक श्री नरेन्द्र सिंह कुशवाह, बीजेपी के पूर्व जिला अध्यक्ष श्री रविसेन जैन, नगर पालिका उपाध्यक्ष श्री राम नरेश शर्मा के साथ जैन समाज के सम्मानित जन ।
Comments
Post a Comment