लहार न्यूज़ सिंध चंबल सेंचुरी

*सरकारी अस्पताल से चोरी छिपे बेचा जा रहा था पुराना लाखों रूपये का सामान*

*पत्रकारों को देखकर भागे खरीददार*

*वीएमओ निवास के पास में चल रही थी कटर मशीन लेकिन वीएमओ वोले पकड़ाओ तो करेगे कार्यवाही*

✍🏼विवेक कुमार पाण्डेय की कलम

*लहार--- इसी लहार की जनता की वदकिस्मती कहे या अधिकारियो का जलजला हर दम  किसी न किसी मामले को लेकर लहार अस्पताल शुर्खियों मे रहता है ताजा मामला आज का है लहार अस्पताल में इलाज कर रहा मरीजों द्वारा गोपनीये सूचना दी गयी कि लहार अस्पताल से पुरानी विल्डिगं में निकले लाखों रूपये के गाटर,चद्दर ,टीन सेटों आदि सामान को वीएमओ की मिली भगत से वीएमओ निवास के पास चोरी छिपे कवाड़ियो को बेचा जा रहा है खबर के आधार पर जब पत्रकार मौके पर पहुचे तो वास्तव में वीएमओ निवास के पीछे एंव वगल के क्वाटर मे खुलेआम मशीन लगाकर पुराने सामान के टुकड़ो मे काटा जा रहा था जब हम लोगों ने रिकार्डिग करनी शुरू तो तो खरीददार आनन फानन मे भागते नजर आये मौके पर मौजूद हम लोगों द्वारा तुरन्त ही वीएमओ को खबर देने का प्रयास किया गया लेकिन फोन पूरे एक घन्टे तक विजी वना रहे बाद में जब वीएमओ महोदय से वात की तो क्या कहते नजर आये वीएमओ आप भी सुनिये*


*पति कर रहा नौकरी लेकिन पत्नी को भी मिल रहा सरकारी पैसा*
 *एक तरफ कलेक्टर महोदय पूरे ईमानदारी से कार्य करने के निर्देश अपने कर्मचारियों को दे रहे है वही लहार मे वीएमओ साहव ने सफाई के लिये एक कर्मचारी संजीव को रखा है वही फर्जी तरीके एनआरसी में उसकी पत्नी को भी सफाई कर्मचारी दर्शाकर कलेक्टर महोदय की बात टालकर पति पत्नी को  वेतन दिया जा रहा    है*
क्या है ओडियो मे वीएमओ की बातचीत आप भी सुनिये

Comments

Popular posts from this blog

विधिवत जवारा विसर्जन के बाद चैत्र नवरात्रि पर्व समाप्त

कभी भिंड जिले की शान हुआ करते थे यह त्रिदेव

मुरैना-तीन अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने महिला को मारी गोली