सिंध चंबल न्यूज़ नगर पालिका भिंड

भिंड l
सोशल मीडिया पर नगर पालिका सीएमओ को कुछ इस प्रकार लोगों ने समझाई अपनी समस्या
श्री मान नगरपालिका सीईओ नगरपालिका अध्यक्षा जी और नगरपालिका उपाध्यक्ष श्रीमान शर्मा जी आप से विनम्र निवेदन है कि हमारे सीतानगर में रोड की हालत इतनी खराब है कि आप खुद देख सकते है,स्कूल के बच्चे कैसे स्कूल जाते है स्कूलो की गाड़ी कैसे निकलती है आप इनसेट में खुद देख सकते है आये दिन घटनाएं होती है,इस ओर जल्द कार्यवाही करने की कृपा करें।क्या आप लोग स्वच्छ मिशन अभियान में सफाई को लेकर ही काम करोगे सड़को का कोई मतलब नही हमारे शहर में इस पर जल्द प्रतिक्रिया दे नही तो हम नगरवासी जल्द बड़ा आंदोलन करेंगे।।

 *निवेदनकर्ता--*समस्त नगरवासी भिण्ड सीता नगर

Comments

Popular posts from this blog

विधिवत जवारा विसर्जन के बाद चैत्र नवरात्रि पर्व समाप्त

कभी भिंड जिले की शान हुआ करते थे यह त्रिदेव

मुरैना-तीन अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने महिला को मारी गोली