भिंड ब्यूरो सिंंध चंबल सेंचुरी
भिंड।
गर्भपात की दवा खाने से युवती की तबीयत बिगड़ गई। युवती जिला अस्पताल में पेट दर्द बताकर भर्ती हुई थी। डॉ. रश्मि गुप्ता ने चेकअप किया तो साफ हुआ कि युवती गर्भवती है और उसने गर्भपात के लिए घर पर दवा खा ली थी, जिससे ब्लीडिंग होने से उसकी तबीयत बिगड़ गई। ब्लीडिंग ज्यादा होने से डॉक्टर ने युवती को ग्वालियर रेफर कर दिया है। डॉ. गुप्ता ने इसकी सूचना सिविल सर्जन डॉ. अजीत प्रसाद मिश्रा और अस्पताल चौकी पुलिस को दी है।
गुरुवार दोपहर करीब 12 बजे वीरेंद्र वाटिका निवासी 22 वर्षीय युवती को पेट दर्द की शिकायत बताकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। महिला रोग विशेषज्ञ डॉ. रश्मि गुप्ता ने चेकअप किया तो युवती ने बताया कि उसने गर्भपात की दवा खाई है, जिससे ब्लीडिंग होने लगी। डॉ. गुप्ता ने जांच कराई तो हीमोग्लोबिन 5 प्वॉइंट निकला। इसके बाद उन्होंने युवती को ग्वालियर रेफर कर दिया और जिला अस्पताल पुलिस चौकी को सूचना दी व सिविल सर्जन डॉ. अजीत प्रसाद मिश्रा को भी युवती के बारे में जानकारी दी है।
Comments
Post a Comment