आलमपुर संवाददाता सिंध चंबल सेंचुरी

*एयरटेल 4 जी कम्पनी के ठेकेदार द्वारा नगर दबोह में खुदबाये गड्ढे दे रहे हादसों को दावत*

*बिनाअनुमति के नगर परिषद के संरक्षण में चल रहा है सड़क खोदने का कार्य*

💥दबोह-भिंड मध्य प्रदेश
    नगर में नगर परिषद के संरक्षण में प्राइवेट कम्पनी एयरटेल 4 जी की लाइन डालने के लिए जगह जगह 5 फुट गहरे गड्ढे खुदबाये जा रहे हैं जो कभी भी बड़े हादसों को दावत दे सकते हैं पर इन पर नगर परिषद की कोई कार्यवाही नही क्यू की यह सारा कार्य परिषद के संरक्षण में कई दिनों से जारी है,और तो और इन लोगो ने तो PWD की सड़क भी खोद दी जबकि सूत्रो की माने तो इनके पास कोई अनुमति नही है इससे साफ़ स्प्ष्ट है की ठेकेदार की दबंगाई जमकर कायम है और नगरीय प्रशासन पूर्ण रूप से मौन...
*✍संजीव चौधरी की रिपोर्ट

Comments

Popular posts from this blog

विधिवत जवारा विसर्जन के बाद चैत्र नवरात्रि पर्व समाप्त

कभी भिंड जिले की शान हुआ करते थे यह त्रिदेव

मुरैना-तीन अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने महिला को मारी गोली