भिंड ब्यूरो सिंध चंबल सेंचुरी

*प्रभारी मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता का भिण्ड आगमन आज*

भिण्ड ।राजस्व, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता 19 सितम्बर 2017 को जिले के एक दिवसीय प्रवास पर पधार रहे है। प्रभारी मंत्री भिण्ड में आयोजित कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रभारी मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता 19 सितम्बर 2017 को प्रात:9 बजे ग्वालियर से कार द्वारा प्रस्थान कर, प्रात:11 बजे सर्किट हाउस भिण्ड आएंगे और स्थानीय कार्यक्रमो में भाग लेंगे। प्रभारी मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता सायं 5 बजे भिण्ड से कार द्वारा ग्वालियर के लिए प्रस्थान करेंगे।
प्रभारी मंत्री होंगे विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल
कलेक्टर डॉ इलैया राजा टी ने बताया कि प्रभारी मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता 19 सितम्बर 2017 को भिण्ड जिले के एक दिवसीय प्रवास पर शासन की कल्याणकारी एवं जनहितेषी योजनाओं के क्रियान्वयन पर स्थानीय सर्किट हाउस पर विभागीय अधिकारियों से चर्चा करेंगे। प्रभारी मंत्री श्री गुप्ता जिला स्तरीय पोषण आनंद मेला में शिकरत करेंगे। साथ ही आंगनबाडी केन्द्र का लोकार्पण भी करेंगे। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से शिविर आयोजित होगी। इसीप्रकार भिण्ड विधानसभा क्षेत्र के ग्राम लहरोली में किसान संगोष्ठी/ राजस्व शिविर में हिस्सा लेंगे। साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत हितग्राही के आवास का उदघाटन करेंगे।
प्रभारी मंत्री श्री गुप्ता स्वच्छता ही सेवा के तहत आवास निर्माण में श्रमदान करेंगे। साथ ही शासन की योजनाओं में हितग्राहियों को लाभो का वितरण करेंगे। इसके उपरांत गौरी सरोवर पर पार्क का उदघाटन करेंगे। प्रभारी मंत्री श्री गुप्ता जनपद मेहगांव की ग्राम पंचायत गाता के ग्राम अजनोल में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।

Comments

Popular posts from this blog

विधिवत जवारा विसर्जन के बाद चैत्र नवरात्रि पर्व समाप्त

कभी भिंड जिले की शान हुआ करते थे यह त्रिदेव

मुरैना-तीन अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने महिला को मारी गोली