भिंड ब्यूरो

आप ने खोला मेहगॉव में विघानसभा कार्यालय

आम आदमी पार्टी ने 2018 के आगामी चुनाउ को देखते हुए अपनी तैयारी शुरु कर दी है

भिण्ड जिले के मेहगॉव विधानसभा १२ में आप पार्टी के कार्यकर्ताऔ द्वारा चुनाउ को ध्यान में रखते हुए ऑफिसियल तोर पर पार्टी कार्यालय खोल दिया है
कार्यालय का उदघाटन पार्टी के MP PAC सदस्य जोनल प्रभारी हिमॉशू कुलश्रेष्ठ एवं लोकसभा प्रभारी डा. दिलीप मिश्रा जी व सह लोकसभा प्रभारी के कर कमलो द्वारा किया गया

इस उदघाटन अवसर पर बि.प्रभारी विवेक शर्मा महिला विग. जिला संयोजक सोम्या शर्मा राजेश गुर्जर  अनिल शर्मा राधामोहन दॉतरे विकाश शर्मा राजेश शर्मा भानुप्रताप नरवरिया राजू गुर्जर आदि कई कार्यकर्ता मौजूद रहे

Comments

Popular posts from this blog

विधिवत जवारा विसर्जन के बाद चैत्र नवरात्रि पर्व समाप्त

कभी भिंड जिले की शान हुआ करते थे यह त्रिदेव

मुरैना-तीन अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने महिला को मारी गोली