भिंड ब्यूरो

महिला और बच्चे के जानलेवा साबित हुआ साहब का फरमान

हाथीखाना निवासीरानी जैन पत्नी संजय जैन और उनका 5 वर्षीय बेटा बुरी तरह से हुआ घायल। बच्चा गंभीर हालत में ग्वालियर रैफर।
शहर के हाथीखाना निवासी संजर जैन और रोहित अवस्थी के बीच जगह के विवाद के मामले में एसडीएम भिण्ड कोर्ट ने रोहित अवस्थी के पक्ष में निर्णय दिया। संजय जैन के अनुसार एसडीएम कोर्ट ने बग़ैर उनका पक्ष सुने ही दिया फ़ैसला। जिस पर रोहित ने शासकीय कर्मचारियों के बग़ैर ही भवन तोड़ना आरंभ कर दिया। इसे रोकने पर रोहित के परिजनों ने संजय के परिवार के साथ की मारपीट। बच्चे और मां रानी देवी के सिर पर पटक दी पटिया। कोतवाली पहुंचा मामला। घायल अस्पताल में भर्ती।


Comments

Popular posts from this blog

विधिवत जवारा विसर्जन के बाद चैत्र नवरात्रि पर्व समाप्त

कभी भिंड जिले की शान हुआ करते थे यह त्रिदेव

मुरैना-तीन अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने महिला को मारी गोली