अचानक लगी आग से लाखों का माल खाक: रौन थाना क्षेत्र की घटना
💥 रौन रौन थाना क्षेत्र के ग्राम वीरखड़ी में अचानक लगी घर में आग 💥आग पर काबू पाने में ग्रामीण जनों व पुलिस कर्मियों की अहम भूमिका *आगजनी मैं लाखों का घर गिरस्ती एवं अन्य सामान जलकर खाक* ✨✨✨✨✨✨✨✨✨ * रौन संवाददाता 💥 Vijay Sharma✒* ✨✨✨✨✨✨✨✨✨ *सिंधचंबल सेंचुरी न्यूज़* ✨✨✨✨✨✨✨✨✨ भिंड/ रौन प्राप्त जानकारी के अनुसार हरिनारायण चौरसिया के मकान में दोपहर में के समय अचानक आग लग गई। उन्होंने आग लगने की सूचना रौन थाना पुलिस व आस-पास के लोगों को दी, जिसके बाद ग्रामीण व पुलिस के सहयोग से आग पर काबू पाया गयाl रौन (वीरखडी). घटना रौन थाना क्षेत्र के ग्राम बेरखेड़ी की है यहां ग्राम वीरखडी निवासी हरनारायण चौरसिया /गेंदालाल चौरसिया के मकान में 31मार्च को दोपहर अचानक आग लग गई। आगजनी से पूरा मकान जलकर खाक हो गया। प्राप्त जानकारी के ...