Posts

Showing posts from March, 2018

अचानक लगी आग से लाखों का माल खाक: रौन थाना क्षेत्र की घटना

Image
       💥 रौन रौन थाना क्षेत्र   के ग्राम वीरखड़ी में                         अचानक लगी घर में आग           💥आग  पर काबू पाने में ग्रामीण जनों व पुलिस कर्मियों की अहम भूमिका *आगजनी मैं लाखों का घर गिरस्ती एवं अन्य सामान जलकर खाक* ✨✨✨✨✨✨✨✨✨ * रौन संवाददाता 💥 Vijay Sharma✒* ✨✨✨✨✨✨✨✨✨ *सिंधचंबल सेंचुरी न्यूज़* ✨✨✨✨✨✨✨✨✨    भिंड/ रौन                     प्राप्त जानकारी के अनुसार हरिनारायण चौरसिया के मकान में दोपहर में के समय अचानक आग लग गई। उन्होंने आग लगने की सूचना रौन थाना पुलिस व आस-पास के लोगों को दी, जिसके बाद ग्रामीण व पुलिस के सहयोग से आग पर काबू पाया गयाl रौन (वीरखडी). घटना रौन थाना क्षेत्र के ग्राम बेरखेड़ी की है यहां ग्राम वीरखडी निवासी हरनारायण  चौरसिया /गेंदालाल चौरसिया के मकान में 31मार्च को दोपहर अचानक आग लग गई। आगजनी से पूरा मकान जलकर खाक हो गया। प्राप्त जानकारी के ...

मिहोना नगर में बेखौफ हो रहा जुआ, स्मैक सहित गांजा जैसा घातक नशे का कारोबार

Image
💥 युवाओं को अपनी चपेट में ले रहा यह जहरीला कारोबार 💥 मिहोना नगर में बेखौफ हो रहा जुआ, स्मैक सहित गांजा जैसा घातक नशे का कारोबार 💥इस  पूरे अवैध और खतरनाक व्यापार के संबंध में स्थानीय पुलिस को जानकारी होने के बावजूद पुलिस इस पर अंकुश लगाने के बजाए संरक्षण देने में लगी है। ✨✨✨✨✨✨✨✨✨ *MACHAND💥MIHONA✒* ✨✨✨✨✨✨✨✨✨ *सिंधचंबल सेंचुरी न्यूज़* ✨✨✨✨✨✨✨✨✨ 💥 Ram Shankar Sharma ✒ *      प्रभारी लाहार      9617136083        किसी भी नगर के लिए जुआ और स्मैक एक ऐसा अभिशाप है जो कैंसर की तरह का रोग है जो व्यक्ति का जीवन बर्बाद कर देता है। भिंड जिले के मिहोना नगर में इसका संचालन कुछ दबंग नामी लोगों द्वारा किया जा रहा है लेकिन पुलिस भी उसका कुछ नहीं कर पाती। वैसे तो थाना प्रभारी द्वारा  एक के बाद एक कई कार्यवाही कर ऐसे लोगों को जेल पहुंचाया गया लेकिन पैसो की दम पर वह छूटकर अपने व्यवसाय को प्रारंभ कर देते है अब तो स्थिति यह है कि वह यह कहत है कि मीडिया वालों को भी हम पैसे देते हैं इसलिए वे भी मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकते। वैस...

विधिवत जवारा विसर्जन के बाद चैत्र नवरात्रि पर्व समाप्त

Image
विधिवत जवारा विसर्जन के बाद  चैत्र नवरात्रि पर्व समाप्त हो गया। इससे पूर्व आठ दिनी नवरात्र पर्व पर धार्मिक अनुष्ठानों के अलावा विविध धार्मिक आयोजन किए गए। ✨✨✨✨✨✨✨✨✨ *NAVRATRI VISES💥MEHGAUN✒* ✨✨✨✨✨✨✨✨✨ *सिंधचंबल सेंचुरी न्यूज़* ✨✨✨✨✨✨✨✨✨ 💥Girraj  katare ✒* 7999512594 भिंड/मेहगांव। विधिवत जवारा विसर्जन के बाद चैत्र नवरात्रि पर्व समाप्त हो गया। इससे पूर्व आठ दिनी नवरात्र पर्व पर धार्मिक अनुष्ठानों के अलावा विविध धार्मिक आयोजन किए गए। आठ दिनों तक माता की सेवा करने के बाद जिला मुख्यालय सहित आसपास के अचंल क्षेत्रों में रामनवमी पर्व को ज्योत जवारा विसर्जन और सांग यात्रा निकाली गई। नगर के लोगों में इसको लेकर खासा उत्साह दिखा। यहां के सभी देवी मंदिरों में सुबह पूजा-अर्चना तथा माता की सेवा के बाद जसगीत से रचे बसे वातावरण में दोपहर तालाब में जवारा विसर्जन किया गया। इस दौरान सांगधारी युवक और बच्चे बाजे-गाजे के साथ लोगों के कौतूहल का केन्द्र बने रहे। शहर में अलग-अलग समितियों द्वारा जोत जवारा विसर्जन को देखने के लिए श्रद्घालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। वही मेहगांव थाना क्षेत्र...

भिंड कलेक्टर के आदेशों की धज्जियां उड़ाते पंप संचालक

Image
*भिंड ब्यूरो* *जिला कलेक्टर के आदेशों की धज्जियां उड़ाते पंप संचालक* भिंड-      शहर में दुर्घटनाओं पर नियंत्रण रखने के लिए पुलिस प्रशासन और कलेक्टर ने बगैर हेलमेट वाहन चलाने वालों को पेट्रोल नहीं बेचने का आदेश जारी किया था। आदेश के आने के बाद कुछ दिन तक पेट्रोल पंप संचालकों ने सख्ती बरतते हुए बगैर हेलमेट दुपहिया वाहन चालकों को पेट्रोल नहीं बेचा था। लेकिन अब अधिकारियों के आदेशों की धज्जियां उड़ाते हुए इटावा रोड स्थित पेट्रोल पंप (जय किशन दास एंड संस) संचालक बगैर हेलमेट धारियों को धड़ल्ले से पेट्रोल बेच रहे है। इतना ही नहीं मैं माफी के चक्कर में बोतल में भी पेट्रोल दे रहे जो की पूर्णता वर्जित हैl जब इस बारे में पेट्रोल पंप संचालक से बात की गई तो संचालक द्वारा बताया गया कि यहां नियमों को कोई नहीं मानता यहां कई पुलिस वाले हे बिना हेलमेट के पेट्रोल लेने आते है *नहीं करते नियमों का पालन* जिला मुख्यालय सहित अंचल में संचालित पेट्रोल पंपों पर पेट्रोलियम कंपनी के नियमों की अनदेखी की जा रही है। सुरक्षा मानकों के तहत वाहन में ही पेट्रोल या डीजल भरा जाना चाहिए। लेकिन श...

इंदूरखी सरपंच पति महादेव का ग्राम वासियों पर महा तांडव

Image
*💥 रौन थाना क्षेत्र मे सरपंच पति की मनमानी* *💥बंदूकधारियों के साथ जाकर गरीब किसान कि फसल को किया नष्ट* *💥इंदुरखी की वर्तमान सरपंच के पति है महादेव* *💥पहले भी कई बार हो चुकी है सरपंच पति के खिलाफ शिकायतें* *💥रेत के अवैध व्यापार को बढ़ावा दे रहे सरपंच पति* ✨✨✨✨✨✨✨✨✨ *रौन संवाददाता 💥Vijay Sharma✒* ✨✨✨✨✨✨✨✨✨ *सिंधचंबल सेंचुरी न्यूज़* ✨✨✨✨✨✨✨✨✨ भिंड/मेहगांव/रौन-             रौन थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम इंदूरखी मै एक अद्भुत नजारा देखने को मिला यहां रौन थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले इंदुरखी में सरपंच पति द्वारा रेत का अवैध उत्खनन किया जा रहा इतना ही नहीं रेत के अवैध उत्खनन का भूत सरपंच पति को कुछ इस तरीके से सवार है कि सरपंच पति यह तक भूल गए कि उन्हें उनके ही ग्रामवासियों ने उनकी  पत्नी  को जनप्रतिनिधित्व करने का जिम्मा सौंपा है एक और यहां सरपंच की जिम्मेदारी बनती है कि वह अपने पंचायत के अंतर्गत विकास कार्य को बढ़ावा दें ग्रामीण जनों की समस्याओं को सुनें एवं उनका निराकरण समय पर करवाएं वही सरपंच के पति महादेव...

आलमपुर थाना प्रभारी क हुआ भव्य विदाई समारोह

Image
💥 थांना प्रभारी आलमपुर अनिल गुर्जर की हुई भव्य बिदाई. विदाई समारोह में शिरकत करने पहुंचे कई नेता ग्रामीण जन व पत्रकार बंधु 💥  आलमपुर थाना प्रभारी थे अनिल गुर्जर अपने कार्य करने के अंदाज से आम जनों के दिल पर राज करते थे थाना प्रभारी 💥 ड्यूटी के बाद वक्त निकाल करते थे आम लोगों की मदद शिक्षा से जुड़ी सामग्री वितरण कर गरीब बच्चों का शिक्षा के प्रति बढ़ाया मनोबल ✨✨✨✨✨✨✨✨✨ * आलमपुर संवाददाता 💥 Sanjeev Chaudhary ✒* ✨✨✨✨✨✨✨✨✨ *सिंधचंबल सेंचुरी न्यूज़* ✨✨✨✨✨✨✨✨✨ भिंड/लहार/आलमपुर-               आलमपुर बैसे आलमपुर थांने पर कई प्रभारी आये और चले गये लेकिन जितना स्नेह जनता का गुर्जर जी पर और गुर्जर जी का जनता पर उतना शायद किसी भी थांना प्रभारी का आज तक नही रहा उन्होंने प्रत्येक पत्रकार को सम्मान की नजर से देखा और हमेशा सम्मान दिया चाहे बो दबोह का हो य लहार का  आलमपुर के पत्रकारो के साथ कदम से कदम मिला कर कार्य किया कई स्कूलों में जाकर गरीब जरूरत मंदो बच्चो को किताबे कॉपी दिलाई वह भी खुद की पैसे से हर पा...

पुलिस से छीने रेत गाड़ियों के जांच के अधिकार: सरकार

Image
✨✨✨✨✨✨✨✨✨ *BHOPAL💥MADHYA PRADESH✒* ✨✨✨✨✨✨✨✨✨ *सिंधचंबल सेंचुरी न्यूज़* ✨✨✨✨✨✨✨✨✨ 💥Gourav Sharma✒* 7000367441 भोपाल -   सरकार ने रेत के दाम तय करने के साथ ही पुलिस से रेत की गाड़ियों की जांच के अधिकार छीन लिए हैं। अब पुलिस वाले जांच के नाम पर रेत की गाड़ियां रोक भी नहीं सकेंगे। नई व्यवस्था में 125 रुपए प्रति क्यूबिक मीटर की दर से कोई भी व्यक्ति सीधे खदान से रेत खरीद सकेगा। रेत की गाड़ियों के लिए टीपी सिस्टम भी खत्म कर दिया गया है। शनिवार को खनिज व उद्योग मंत्री राजेंद्र शुक्ल ने नई प्रक्रिया की जानकारी देते हुए कहा कि इससे प्रदेश में रेत के दाम कम होंगे। शाम को एकेवीएन की समीक्षा बैठक में शहर आए मंत्री ने घोषणा की कि रेत खरीदी की सारी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी। एमपीईखनिजजीओवी डॉट इन पोर्टल से खरीदी प्रक्रिया की जा सकती है। सरकार पंचायतों को खदानें ट्रांसफर कर रही है। आम व्यक्ति पोर्टल पर इच्छित खदान से तय मात्रा में रेत खरीदी के लिए ऑनलाइन रसीद कटवाएगा। रसीद दिखाकर रेत ली जा सकेगी। पोर्टल पर खदानों की सूची जारी कर बिक्री भी शुरू कर दी गई है। फिलहाल 87 खदानें सूची में हैं...

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस: यूं किया जा रहा है नारी शक्ति का सम्मान

Image
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस: यूं किया जा रहा है नारी शक्ति का सम्मान ✨✨✨✨✨✨✨✨✨ *MAHILA DIWAS💥NEW DELHI✒* ✨✨✨✨✨✨✨✨✨ *सिंधचंबल सेंचुरी न्यूज़* ✨✨✨✨✨✨✨✨✨ 💥Gourav Sharma✒* 7000367441 नई दिल्ली  1933 से 1945 के बीच अमेरिका की फर्स्ट लेडी रहीं एलियानोर रूजवेल्ट ने कहा था, 'महिला एक टीबैग की तरह है, जब तक आप उसे गर्म पानी में न डालें तब तक पता ही नहीं चलता कि वह कितनी स्ट्रॉन्ग है।' उसने मां, बेटी, बहन और दोस्त जैसे न जाने कितने किरदारों में खुद को हर बार साबित किया है, लेकिन इन सब किरदारों से अलग उसकी अपनी पहचान 'एक औरत' होना है। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर दुनिया भर में महिलाओं और उनके जज्बे को सलाम किया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी गुरुवार को सिलसिलेवार कई ट्वीट महिलाओं को प्रेरणा देने वाला बताया। जहां इस दिन को हर कोई अपने-अपने ढंग से मना रहा है, वहीं भारत में भी कई विमानन कंपनियों ने इसे अलग ढंग से मनाने का फैसला लिया है। एयर इंडिया एक्सप्रेस, विस्तारा, स्पाइस जेट और एयर इंडिया ने पूरी तरह महिला चालक दल सदस्य वाली उड़ानो...

मध्यप्रदेश: कांग्रेस ने दिया बीजेपी को झटका, अनूप मिश्र कांग्रेस में शामिल

Image
मध्यप्रदेश: कांग्रेस ने दिया बीजेपी को झटका, अनूप मिश्र कांग्रेस में शामिल अनूप मिश्रा पूर्व विधायक ✨✨✨✨✨✨✨✨✨ * REEWA / MADHYA PRADESH ✨✨✨✨✨✨✨✨✨ *सिंधचंबल सेंचुरी न्यूज़* ✨✨✨✨✨✨✨✨✨                             मध्यप्रदेश के रीवा से भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक अनूप मिश्र ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर ली है. इस तरह अनूप मिश्र के कांग्रेस का दामन थाम लिया है. इससे बीजेपी को झटका जरुर लगेगा. रीवा में बीजेपी कमजोर जरुर हुई है. Gourav Sharma✒ * 7000367441

मेहगांव विधानसभा क्षेत्र के तहसील रौन मेंआयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन आज

Image
*💥युवा कांग्रेस के ओजस्वी वक्ता विकास शर्मा द्वारा किया गया मंच का संचालन* *💥कांग्रेस के लोकप्रिय नेता एवं पूर्व विधानसभा प्रत्याशी ओपीएस भदौरिया द्वारा किया गया विजेताओं को पुरस्कृत* *💥रौन थाना क्षेत्र में चल रहे टूर्नामेंट में विजेताओं को किया गया पुरस्कृत* *💥महर्षि गालव क्रिकेट क्लब द्वारा रखा गया पुरस्कार वितरण कार्यक्रम* ✨✨✨✨✨✨✨✨✨ * रौन संवाददाता 💥 Vijay Sharma✒* * मेहगांव संवाददाता 💥 Girraj Katare✒ ✨✨✨✨✨✨✨✨✨ *सिंधचंबल सेंचुरी न्यूज़* ✨✨✨✨✨✨✨✨✨ भिंड/मेहगांव/रौन-             मेहगांव विधानसभा क्षेत्र के तहसील रौन में महर्षि गालव क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के समापन पर आज  "पुरुष्कार वितरण कार्यक्रम" रखा गया  जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मेहगांव क्षेत्र के लोकप्रिय एवं मिलनसार कांग्रेस के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी श्री ओ.पी.एस.भदौरिया जी उपस्थित  रहे l मंच का संचालन युवा कांग्रेस के ओजस्वी वक्ता विकास शर्मा द्वारा किया गयाl श्री ओ पी एस भदौरिया जी द्वारा खिलाड़ियों को उचित मार्गदर्शन एवं पुरुष्का...

रौन क्षेत्र में हुआ दंगल का भव्य आयोजन

Image
*💥 रौन  क्षेत्र के मोनी महाराज की बगिया पर हुआ दंगल का आयोजन*   *💥दंगल का लुफ्त उठाने भारी मात्रा में उमड़ा जनसैलाब* ✨✨✨✨✨✨✨✨✨ * रौन संवाददाता 💥 Vijay Sharma✒* ✨✨✨✨✨✨✨✨✨ *सिंधचंबल सेंचुरी न्यूज़* ✨✨✨✨✨✨✨✨✨ भिंड/ रौन            भिंड जिले के रौंन तहसील अंतर्गत हुआ भव्य दंगल का आयोजन जिसमें दूर दराज से आए पहलवानों  की कुस्ती देखने को मिली पहलवानों के विभिन्न प्रकार के दाव  देखने को मिले  किसी  पहलवान ने घोड़ा पछाड़ लगाया तो किसी ने धोबी पटका चलाया , प्रथम कुश्ती का इनाम 100 रुपए रखा गया जबकि अंतिम कुश्ती का इनाम ग्यारह हजार रहा राघवेंद्र सिंह पहलवान बघावली  जिला दतिया म. प्र., एवं राजीव पहलवान मेरठ उ.प्र. के वीच हुई जिसकी अंतिम निर्डय न होने पर छूटी कुस्ती इतनी भीशड़ रही जिसका कोई नतीजा नही निकला कुस्ती की राशि 11,000  रुपए का इनाम महादेव सरपंच इंदुरखी द्वारा   दिया गया रौंन  दंगल के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक मेहगांव राकेश शुक्ला ,वर्तमान विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशी रहे ओ.पी.एस. ...

भिंड कांग्रेस के जीत पर मनाया जश्न

Image
💥 कोलारस मुंगावली विधानसभा में कांग्रेस को मिली जीत युवा कांग्रेस ने बनाया जीत का जश्न 💥 रौन युवा नेता विकास शर्मा द्वारा बांटी गई मिठाई* ✨✨✨✨✨✨✨✨✨ * रौन संवाददाता 💥 Vijay Sharma✒* ✨✨✨✨✨✨✨✨✨ * सिंधचंबल सेंचुरी न्यूज़* ✨✨✨✨✨✨✨✨✨ भिंड/ रौन         मुंगावली और कोलारस में मिली जीत की वजह से रौन क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने होली के जश्न को और ज्यादा धूमधाम से मनाया ! रौन के युवा नेता विकास शर्मा ने कहा कि उपचुनाव में कांग्रेस की जीत का श्रेय श्रीमंत सिंधिया जी को देता हूँ ! और साथ ही साथ मेंहगॉव विधानसभा क्षेत्र से पहुंचे सैकड़ों कांग्रेस के कार्यकर्ताओं एवं पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी, लोकप्रिय नेता श्री ओ.पी.एस. भदौरिया जी ने श्रीमंत सिंधिया जी के निर्देश पर मुंगावली प्रभारी के रूप में जिस लगन और मेहनत से कार्य किया उसके लिए बहुत-बहुत बधाई और धन्यवाद देता हूँ ! इस जश्न में योगेंद्र सिंह मानगढ़, भूपेंद्र सिंह पडोरा, सुनील पटेल, सर्वेश महते, ब्रह्मानन्द मास्टर, प्रवीण त्यागी, जीतू पचौरी, प्रशांत महाते, कृष्णगोपाल त्यागी आदि लोग उपस्थित थे ! खबरों एवं...