इंदूरखी सरपंच पति महादेव का ग्राम वासियों पर महा तांडव
*💥 रौन थाना क्षेत्र मे सरपंच पति की मनमानी*
*💥बंदूकधारियों के साथ जाकर गरीब किसान कि फसल को किया नष्ट*
*💥इंदुरखी की वर्तमान सरपंच के पति है महादेव*
*💥पहले भी कई बार हो चुकी है सरपंच पति के खिलाफ शिकायतें*
*💥रेत के अवैध व्यापार को बढ़ावा दे रहे सरपंच पति*
✨✨✨✨✨✨✨✨✨
*रौन संवाददाता 💥Vijay Sharma✒*
✨✨✨✨✨✨✨✨✨
*सिंधचंबल सेंचुरी न्यूज़*
✨✨✨✨✨✨✨✨✨
भिंड/मेहगांव/रौन-
रौन थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम इंदूरखी मै एक अद्भुत नजारा देखने को मिला यहां रौन थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले इंदुरखी में सरपंच पति द्वारा रेत का अवैध उत्खनन किया जा रहा इतना ही नहीं रेत के अवैध उत्खनन का भूत सरपंच पति को कुछ इस तरीके से सवार है कि सरपंच पति यह तक भूल गए कि उन्हें उनके ही ग्रामवासियों ने उनकी पत्नी को जनप्रतिनिधित्व करने का जिम्मा सौंपा है एक और यहां सरपंच की जिम्मेदारी बनती है कि वह अपने पंचायत के अंतर्गत विकास कार्य को बढ़ावा दें ग्रामीण जनों की समस्याओं को सुनें एवं उनका निराकरण समय पर करवाएं वही सरपंच के पति महादेव द्वारा गांव के ही किसानों के साथ हथियारों की नोक पर उनके जमीनों पर कब्जा कर उनकी फसलों को नष्ट किया इतना ही नहीं सरपंच पति की शिकायत करते हुए ग्रामीण जनों ने थाना प्रभारी से निवेदन किया ग्राम मानगढ़ के सिंध नदी से सटे हुए उनके खेत में जिनमें वे कृषि कार्य करते हैं लेकिन दिनांक 9/3/2018 को समय लगभग 12:00 बजे के बीच सरपंच पति महादेव सिंह , रामनरेश पुत्र श्री निहाल सिंह ग्राम बरौना उप सरपंच केशव बाथम, अरविंद सिंह , भागरी पंडित ,टिंकू परगना लल्ला बरेठी व चार-पांच अन्य हथियार से लैस दबंग लोगों के द्वारा किसानों को उनके खेतों से जबरन फसल नष्ट करके और उन्हें कट्टा बंदूक की नोक पर जान से मारने की धमकी देकर अवैध रेत का उत्खनन करा रहे हैं शिकायत करने वालों में मेघ सिंह गजेंद्र सिंह ,बुध सिंह ,अतुल सिंह वीरेंद्र सिंह ,रणवीर सिंह ,संग्राम सिंह, जितेंद्र सिंह ,उपेंद्र ,उदयवीर सिंह ,नरेंद्र सिंह ,अभिलाष सिंह सुमन सिंह ,सत्यवीर सिंह आदि लोग हैं
*💥बंदूकधारियों के साथ जाकर गरीब किसान कि फसल को किया नष्ट*
*💥इंदुरखी की वर्तमान सरपंच के पति है महादेव*
*💥पहले भी कई बार हो चुकी है सरपंच पति के खिलाफ शिकायतें*
*💥रेत के अवैध व्यापार को बढ़ावा दे रहे सरपंच पति*
✨✨✨✨✨✨✨✨✨
*रौन संवाददाता 💥Vijay Sharma✒*
✨✨✨✨✨✨✨✨✨
*सिंधचंबल सेंचुरी न्यूज़*
✨✨✨✨✨✨✨✨✨
भिंड/मेहगांव/रौन-
रौन थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम इंदूरखी मै एक अद्भुत नजारा देखने को मिला यहां रौन थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले इंदुरखी में सरपंच पति द्वारा रेत का अवैध उत्खनन किया जा रहा इतना ही नहीं रेत के अवैध उत्खनन का भूत सरपंच पति को कुछ इस तरीके से सवार है कि सरपंच पति यह तक भूल गए कि उन्हें उनके ही ग्रामवासियों ने उनकी पत्नी को जनप्रतिनिधित्व करने का जिम्मा सौंपा है एक और यहां सरपंच की जिम्मेदारी बनती है कि वह अपने पंचायत के अंतर्गत विकास कार्य को बढ़ावा दें ग्रामीण जनों की समस्याओं को सुनें एवं उनका निराकरण समय पर करवाएं वही सरपंच के पति महादेव द्वारा गांव के ही किसानों के साथ हथियारों की नोक पर उनके जमीनों पर कब्जा कर उनकी फसलों को नष्ट किया इतना ही नहीं सरपंच पति की शिकायत करते हुए ग्रामीण जनों ने थाना प्रभारी से निवेदन किया ग्राम मानगढ़ के सिंध नदी से सटे हुए उनके खेत में जिनमें वे कृषि कार्य करते हैं लेकिन दिनांक 9/3/2018 को समय लगभग 12:00 बजे के बीच सरपंच पति महादेव सिंह , रामनरेश पुत्र श्री निहाल सिंह ग्राम बरौना उप सरपंच केशव बाथम, अरविंद सिंह , भागरी पंडित ,टिंकू परगना लल्ला बरेठी व चार-पांच अन्य हथियार से लैस दबंग लोगों के द्वारा किसानों को उनके खेतों से जबरन फसल नष्ट करके और उन्हें कट्टा बंदूक की नोक पर जान से मारने की धमकी देकर अवैध रेत का उत्खनन करा रहे हैं शिकायत करने वालों में मेघ सिंह गजेंद्र सिंह ,बुध सिंह ,अतुल सिंह वीरेंद्र सिंह ,रणवीर सिंह ,संग्राम सिंह, जितेंद्र सिंह ,उपेंद्र ,उदयवीर सिंह ,नरेंद्र सिंह ,अभिलाष सिंह सुमन सिंह ,सत्यवीर सिंह आदि लोग हैं
Comments
Post a Comment