अचानक लगी आग से लाखों का माल खाक: रौन थाना क्षेत्र की घटना
💥रौन
अचानक लगी घर में आग
💥आग पर काबू पाने में ग्रामीण जनों व पुलिस कर्मियों की अहम भूमिका
*आगजनी मैं लाखों का घर गिरस्ती एवं अन्य सामान जलकर खाक*
✨✨✨✨✨✨✨✨✨
* रौन संवाददाता 💥Vijay Sharma✒*
✨✨✨✨✨✨✨✨✨
*सिंधचंबल सेंचुरी न्यूज़*
✨✨✨✨✨✨✨✨✨
भिंड/ रौन
प्राप्त जानकारी के अनुसार हरिनारायण चौरसिया के मकान में दोपहर में के समय अचानक आग लग गई। उन्होंने आग लगने की सूचना रौन थाना पुलिस व आस-पास के लोगों को दी, जिसके बाद ग्रामीण व पुलिस के सहयोग से आग पर काबू पाया गयाl
रौन (वीरखडी). घटना रौन थाना क्षेत्र के ग्राम बेरखेड़ी की है यहां ग्राम वीरखडी निवासी हरनारायण चौरसिया /गेंदालाल चौरसिया के मकान में 31मार्च को दोपहर अचानक आग लग गई। आगजनी से पूरा मकान जलकर खाक हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार हरनारायण चौरसिया के मकान में दोपहर के समय भीषण आग लग गई। जिससे घर में लाखों को गृहस्थी का सामान पूर्णता जल कर खाक हो गया जब आग लगने की सूचना आस-पास लोगों को मिली तो ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंचे और आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया,इसके बाद तत्काल ही आगजनी की सूचना रौन थाने को दी मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मचारियों ने घर से बच्चों को सही सलामत बाहर निकाला बच्चों को बाहर निकालने में आरक्षक सुल्तान सिंह ,आरक्षक इंद्रवीर परिहार व ड्राइवर विजय की अहम भूमिका रही सूत्रों की माने तो अगर लाइट होती तो ट्यूबवेल से पानी लाकर आग पर काबू पाया जा सकता था तभी मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने तत्काल जनरेटर की व्यवस्था कर आग पर काबू पाने का प्रयास किया जहां आगजनी में परिवार के किसी भी सदस्य को कोई भी नुकसान नहीं पहुंचा तो वहीं पूरा मकान जल कर स्वाहा हो गया। आग लगने से अन्य घरेलू सामान जलकर राख हो गया। इससे लगभग लाखों रुपए का नुकसान होना बताया जा रहा है।
रौन थाना क्षेत्र
के ग्राम वीरखड़ी में
अचानक लगी घर में आग
💥आग पर काबू पाने में ग्रामीण जनों व पुलिस कर्मियों की अहम भूमिका
*आगजनी मैं लाखों का घर गिरस्ती एवं अन्य सामान जलकर खाक*
✨✨✨✨✨✨✨✨✨
* रौन संवाददाता 💥Vijay Sharma✒*
✨✨✨✨✨✨✨✨✨
*सिंधचंबल सेंचुरी न्यूज़*
✨✨✨✨✨✨✨✨✨
भिंड/ रौन
प्राप्त जानकारी के अनुसार हरिनारायण चौरसिया के मकान में दोपहर में के समय अचानक आग लग गई। उन्होंने आग लगने की सूचना रौन थाना पुलिस व आस-पास के लोगों को दी, जिसके बाद ग्रामीण व पुलिस के सहयोग से आग पर काबू पाया गयाl
रौन (वीरखडी). घटना रौन थाना क्षेत्र के ग्राम बेरखेड़ी की है यहां ग्राम वीरखडी निवासी हरनारायण चौरसिया /गेंदालाल चौरसिया के मकान में 31मार्च को दोपहर अचानक आग लग गई। आगजनी से पूरा मकान जलकर खाक हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार हरनारायण चौरसिया के मकान में दोपहर के समय भीषण आग लग गई। जिससे घर में लाखों को गृहस्थी का सामान पूर्णता जल कर खाक हो गया जब आग लगने की सूचना आस-पास लोगों को मिली तो ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंचे और आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया,इसके बाद तत्काल ही आगजनी की सूचना रौन थाने को दी मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मचारियों ने घर से बच्चों को सही सलामत बाहर निकाला बच्चों को बाहर निकालने में आरक्षक सुल्तान सिंह ,आरक्षक इंद्रवीर परिहार व ड्राइवर विजय की अहम भूमिका रही सूत्रों की माने तो अगर लाइट होती तो ट्यूबवेल से पानी लाकर आग पर काबू पाया जा सकता था तभी मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने तत्काल जनरेटर की व्यवस्था कर आग पर काबू पाने का प्रयास किया जहां आगजनी में परिवार के किसी भी सदस्य को कोई भी नुकसान नहीं पहुंचा तो वहीं पूरा मकान जल कर स्वाहा हो गया। आग लगने से अन्य घरेलू सामान जलकर राख हो गया। इससे लगभग लाखों रुपए का नुकसान होना बताया जा रहा है।
Comments
Post a Comment