आलमपुर थाना प्रभारी क हुआ भव्य विदाई समारोह

💥थांना प्रभारी आलमपुर अनिल गुर्जर की हुई भव्य बिदाई. विदाई समारोह में शिरकत करने पहुंचे कई नेता ग्रामीण जन व पत्रकार बंधु


💥 आलमपुर थाना प्रभारी थे अनिल गुर्जर अपने कार्य करने के अंदाज से आम जनों के दिल पर राज करते थे थाना प्रभारी


💥 ड्यूटी के बाद वक्त निकाल करते थे आम लोगों की मदद

शिक्षा से जुड़ी सामग्री वितरण कर गरीब बच्चों का शिक्षा के प्रति बढ़ाया मनोबल




✨✨✨✨✨✨✨✨✨
* आलमपुर संवाददाता 💥
Sanjeev Chaudhary✒*
✨✨✨✨✨✨✨✨✨
*सिंधचंबल सेंचुरी न्यूज़*
✨✨✨✨✨✨✨✨✨



भिंड/लहार/आलमपुर-
              आलमपुर बैसे आलमपुर थांने पर कई प्रभारी आये और चले गये लेकिन जितना स्नेह जनता का गुर्जर जी पर और गुर्जर जी का जनता पर उतना शायद किसी भी थांना प्रभारी का आज तक नही रहा उन्होंने प्रत्येक पत्रकार को सम्मान की नजर से देखा और हमेशा सम्मान दिया चाहे बो दबोह का हो य लहार का  आलमपुर के पत्रकारो के साथ कदम से कदम मिला कर कार्य किया कई स्कूलों में जाकर गरीब जरूरत मंदो बच्चो को किताबे कॉपी दिलाई वह भी खुद की पैसे से हर पार्टी के नेता पसंद करते थे और उनकी बिदाई पार्टी में सरीक हुये समारोह को संबोधित करते कहा कि अनिल गुर्जर जैसा कुशल थानेदार बिरले मिलते हैं। श्री गुर्जर सबको साथ लेकर चलनेवाले थे। वही विदाई समारोह में पहुंचे ग्रामीणों ने कहा कि अनिल गुर्जर व्यवहार कुशल थाना प्रभारी हैं। वहीं प्रभारी अनिल गुर्जर ने कहा कि अभी तक के नौकरी जीवन मे कई थाने व वहां के लोगों के बारे में सुना, लेकिन नगर आलमपुर कुछ अलग है यहां जैसा प्यार व सहयोग कहीं नहीं मिलता। यहां के लोगों का भरपूर सहयोग मिला, जिस बदौलत अपराध पर काफी हद तक अंकुश लगा है। इसी के साथ आलमपुर थाना प्रभारी अनिल गुर्जर आमजन से अमन चैन बनाए रखने व पुलिस को सहयोग करने की अपील लोगों से की है। लोगों ने कहा कि किसी भी अपराध का उद्भेदन करने में श्री गुर्जर को महारथ हासिल है जो बधाई के पात्र हैं। जब विदाई की अंतिम समय तक मैं थाना प्रभारी के पक्ष एवं उनकी द्वारा किए गए कार्यों की सराहना कर रहा था तो तभी तेज तालियों की गड़गड़ाहट के बाद कुछ लोगों को गुटर गू करते सुना तो कुछ लोग समझ रहे कि में भाट गिरि कर रहा हु। लेकिन मुझे भाट गिरि करने कि क्या जरूरत क्यों कि में एक ऐसे परिबार से ताल्लुकात रखता हूं। जिस परिबार में कलेक्टर विधायक , मंत्री जैसे पद रहे   में साफ सुतरी पत्रकारिता करता हूँ। भगबान की कृपा से उदर पूर्ति के पर्याप्त साधन है। लेकिन ऐसा नही में भी समझता हूं। कि अच्छे आदमी के चार बुराई दार जरूर होंगे अनिल जी ने अच्छे कार्य किये तो मैने उन्हें लिखा मेरे लिए सभी बराबर है। अगर बो बुरा करते तो में उनके खिलाफ बुरा लिखता उसमे कोई बुराई नही । लेकिन उन्होंने बुरा लिखने का मुझे मौका नही दिया।
धन्यबाद
                         संजीव चौधरी (संवाददाता)
                      सिंधचंबल सेंचुरी समाचार पत्र

Comments

Popular posts from this blog

विधिवत जवारा विसर्जन के बाद चैत्र नवरात्रि पर्व समाप्त

कभी भिंड जिले की शान हुआ करते थे यह त्रिदेव

मुरैना-तीन अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने महिला को मारी गोली