मेहगांव विधानसभा क्षेत्र के तहसील रौन मेंआयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन आज
*💥युवा कांग्रेस के ओजस्वी वक्ता विकास शर्मा द्वारा किया गया मंच का संचालन*
*💥कांग्रेस के लोकप्रिय नेता एवं पूर्व विधानसभा प्रत्याशी ओपीएस भदौरिया द्वारा किया गया विजेताओं को पुरस्कृत*
*💥रौन थाना क्षेत्र में चल रहे टूर्नामेंट में विजेताओं को किया गया पुरस्कृत*
*💥महर्षि गालव क्रिकेट क्लब द्वारा रखा गया पुरस्कार वितरण कार्यक्रम*
✨✨✨✨✨✨✨✨✨
* रौन संवाददाता 💥Vijay Sharma✒*
* मेहगांव संवाददाता 💥Girraj Katare✒
✨✨✨✨✨✨✨✨✨
*सिंधचंबल सेंचुरी न्यूज़*
✨✨✨✨✨✨✨✨✨
भिंड/मेहगांव/रौन-
मेहगांव विधानसभा क्षेत्र के तहसील रौन में महर्षि गालव क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के समापन पर आज "पुरुष्कार वितरण कार्यक्रम" रखा गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मेहगांव क्षेत्र के लोकप्रिय एवं मिलनसार कांग्रेस के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी श्री ओ.पी.एस.भदौरिया जी उपस्थित रहे l मंच का संचालन युवा कांग्रेस के ओजस्वी वक्ता विकास शर्मा द्वारा किया गयाl श्री ओ पी एस भदौरिया जी द्वारा खिलाड़ियों को उचित मार्गदर्शन एवं पुरुष्कार प्रदान किए गएl जिनमें सर्वश्रेष्ठ विजेता एवं प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली वनखंडेश्वर टीम को विजेता ट्रॉफी व पुरुष्कार रूप में 15000/- रुपये नगद एवं सभी खिलाड़ियों को गोल्ड मैडल दिए गएl
द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली टीम लहार दबंग को उपविजेता ट्रॉफी, 7500/- रुपये नागद एवं सभी खिलाड़ियों को सिल्वर मैडल दिए गए !
वही मेन ऑफ़ द सीरीज का खिताब निक्की शाह को मिला शाह को पुरस्कार रूप में ट्रॉफी, 1100/- रुपये नगद दिए गए !
कार्यक्रम को अंतिम जैसा देते हुए अंतिम पुरस्कार एम्पायर जीतू पचौरी एवं ब्रह्मानन्द त्यागी को कुशल निर्णय के लिए पुरुस्कृत किया गया ! इस अवसर पर क्षेत्र के सम्माननीय जन प्रमुखरूप से मौजूद रहे मौजूद रहने वालों मै
श्री सुरेश पटेल साहब, जनपद सदस्य,श्री पूरन पचौरी सरपंच,श्री मुन्नीलाल त्यागी पूर्ब पुलिस उपाधीक्षक,श्री संयम त्यागी फौजी,श्री माधौ प्रसाद महाते,कल्लन पहलवान,सुनील पटेल,सर्वेश महते,ब्रह्मानन्द मास्टर,प्रवीण त्यागी,जीतू पचौरी,सुरजीत सिंह,कृष्णगोपाल त्यागी,आरिफ खान,पवन त्यागी,आदि लोग उपस्थित थे !
खबरों एवं विज्ञापन हेतु संपर्क करें- *गौरव शर्मा ✒*
*जिला कार्यालय जोधपुर मिष्ठान भंडार के ऊपर जिला चिकित्सालय के सामने ग्वालियर रोड भिंड💥Gourav Sharma✒*
7000367441
*💥कांग्रेस के लोकप्रिय नेता एवं पूर्व विधानसभा प्रत्याशी ओपीएस भदौरिया द्वारा किया गया विजेताओं को पुरस्कृत*
*💥रौन थाना क्षेत्र में चल रहे टूर्नामेंट में विजेताओं को किया गया पुरस्कृत*
*💥महर्षि गालव क्रिकेट क्लब द्वारा रखा गया पुरस्कार वितरण कार्यक्रम*
✨✨✨✨✨✨✨✨✨
* रौन संवाददाता 💥Vijay Sharma✒*
* मेहगांव संवाददाता 💥Girraj Katare✒
✨✨✨✨✨✨✨✨✨
*सिंधचंबल सेंचुरी न्यूज़*
✨✨✨✨✨✨✨✨✨
भिंड/मेहगांव/रौन-
मेहगांव विधानसभा क्षेत्र के तहसील रौन में महर्षि गालव क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के समापन पर आज "पुरुष्कार वितरण कार्यक्रम" रखा गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मेहगांव क्षेत्र के लोकप्रिय एवं मिलनसार कांग्रेस के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी श्री ओ.पी.एस.भदौरिया जी उपस्थित रहे l मंच का संचालन युवा कांग्रेस के ओजस्वी वक्ता विकास शर्मा द्वारा किया गयाl श्री ओ पी एस भदौरिया जी द्वारा खिलाड़ियों को उचित मार्गदर्शन एवं पुरुष्कार प्रदान किए गएl जिनमें सर्वश्रेष्ठ विजेता एवं प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली वनखंडेश्वर टीम को विजेता ट्रॉफी व पुरुष्कार रूप में 15000/- रुपये नगद एवं सभी खिलाड़ियों को गोल्ड मैडल दिए गएl
द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली टीम लहार दबंग को उपविजेता ट्रॉफी, 7500/- रुपये नागद एवं सभी खिलाड़ियों को सिल्वर मैडल दिए गए !
वही मेन ऑफ़ द सीरीज का खिताब निक्की शाह को मिला शाह को पुरस्कार रूप में ट्रॉफी, 1100/- रुपये नगद दिए गए !
कार्यक्रम को अंतिम जैसा देते हुए अंतिम पुरस्कार एम्पायर जीतू पचौरी एवं ब्रह्मानन्द त्यागी को कुशल निर्णय के लिए पुरुस्कृत किया गया ! इस अवसर पर क्षेत्र के सम्माननीय जन प्रमुखरूप से मौजूद रहे मौजूद रहने वालों मै
श्री सुरेश पटेल साहब, जनपद सदस्य,श्री पूरन पचौरी सरपंच,श्री मुन्नीलाल त्यागी पूर्ब पुलिस उपाधीक्षक,श्री संयम त्यागी फौजी,श्री माधौ प्रसाद महाते,कल्लन पहलवान,सुनील पटेल,सर्वेश महते,ब्रह्मानन्द मास्टर,प्रवीण त्यागी,जीतू पचौरी,सुरजीत सिंह,कृष्णगोपाल त्यागी,आरिफ खान,पवन त्यागी,आदि लोग उपस्थित थे !
खबरों एवं विज्ञापन हेतु संपर्क करें- *गौरव शर्मा ✒*
*जिला कार्यालय जोधपुर मिष्ठान भंडार के ऊपर जिला चिकित्सालय के सामने ग्वालियर रोड भिंड💥Gourav Sharma✒*
7000367441
Comments
Post a Comment