भिंड ग्राम अचलपुरा में अनाज ना मिलने पर किसान ने दे डाली कलेक्ट्रेट पर प्राण देने की धमकी

 ग्राम वासियों ने अचलपुरा खाद्य दुकान का किया घेराव बोले बीते कई माह से नहीं मिल रहा राशन


विजय शर्मा संवाददाता

रौन- राशन न मिलने से परेशान किसानों व ग्राम वासियों द्वारा आज अचलपुरा स्थित दुकान क्रमांक 1 प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्था पर पहुंच कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। अनाज ना मिलने से ग्रामवासी कितना परेशान है इसका अंदाजा आप वीडियो से लगा सकते हैं वीडियो में एक वृद्ध किसान ने यह तक कह डाला कि अगर समस्या का निराकरण नहीं हुआ तो वह कलेक्ट्रेट में जाकर अपनी जान दे देगा। मामला अचलपुरा स्थित शासकीय खाद्य दुकान क्रमांक एक मे जमकर हुए घोटाले का है ग्राम वासियों ने बताया कि उन्हें ना तो कोरोना काल में प्रधानमंत्री खाद्यान्न योजना का लाभ मिला और नाही किसी प्रकार का मुफ्त खाद्यान्न मिला। ग्राम वासियों ने बताया खाद्यान्न बांटने वाले कर्मचारी द्वारा 25 किलो की अनाज की पर्ची पर अनाज देते समय कांटे पर नमक के पैकेटों का भी तोल किया है जिसमें नमक के पैकेट का वजन भी उसी 25 किलो खाद्यान्न में शामिल कर दिया जाता है। खाद्यान्न ना मिलने से परेशान ग्राम वासियों ने आज अचलपुरा दुकान पर पहुंचे लहार ब्लॉक के अधिकारी सुनील मुद्गल को जमकर खरी-खोटी सुनाई व ग्राम वासियों द्वारा प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्था अचलपुरा से खाद्यान्न सामग्री लेने से भी मना कर दिया।


इनका कहना है-


ग्राम वासियों से पंचनामा ले लिया है जांच करवा कर कार्यवाही करूंगा।

  सुनील कुमार मुद्गल 

खाद्य आपूर्ति अधिकारी लहार


बीते 3 माह से कोई राशन नहीं मिला उसके पहले भी राशन पैसों से ही दिया गया था।


श्रीमती विद्या देवी
ग्रामवासी

Comments

Popular posts from this blog

विधिवत जवारा विसर्जन के बाद चैत्र नवरात्रि पर्व समाप्त

कभी भिंड जिले की शान हुआ करते थे यह त्रिदेव

मुरैना-तीन अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने महिला को मारी गोली