रौन-ट्रैक्टरों से लगता है जाम आमजन परेशान
ट्रैक्टरों की ओवर लोडिंग से लगता है जाम
Vijay Sharma Roun
रौन थाना क्षेत्र में बाजार वाली सड़क पर प्रवेश करने वाले ओवरलोड ट्रैक्टर चालकों की बेढंगी चाल जाम का कारण है। बिना रोक टोक के अंदर प्रवेश करने वाले ट्रैक्टरों की वजह से अक्सर यातायात अवरुद्ध होता है। पुलिस ट्रैक्टर चालकों की मनमानी की अनदेखी कर रही है। इस कारण जाम आमजन के लिए नासूर बनता जा रहा है।रौन में यहां एक और व्यापारी सड़क के फुटपाथ पर दुकान सजा लेते हैं तो वहीं दूसरी ओर रेत से भरे ट्रैक्टरों के आवागमन से बाजार की सड़कों पर जाम की स्थिति बन जाती है जिस कारण काफी लोग परेशान होते हैं यहां आश्चर्य की बात यह है के रेत से भरे ट्रैक्टर बाईपास ना होते हुए बाजार के अंदर से निकलते हैं और कई बार इनसे हादसे भी घटित हो जाते हैं लेकिन पुलिस प्रशासन इस ओर कार्रवाई करना तो दूर नज़र घुमा कर भी नहीं देखता
Comments
Post a Comment