मेहगांव-:हत्यारोपी इनामी बदमाश गिरफ्तार ₹5000 का था इनाम
SINDH CHAMBAL CENTURY NEWS(MP/UP)
सच का साथ बरकरार साप्ताहिक समाचार पत्र
💥 मेहगांव थाना प्रभारी नरेंद्र त्रिपाठी की बड़ी कार्यवाही
💥हत्यारोपी इनामी बदमाश गिरफ्तार ₹5000 का था इनाम
भिंड/मेहगांव/ - ✍🏻 गौरव शर्मा
पुलिस अधीक्षक द्वारा आरोपियों को पकड़ने के लिए चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत मेहगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत हत्या के आरोपि को पकड़ लिया गया है। थाना प्रभारी मेहगांव श्री नरेंद्र त्रिपाठी दोबारा दी गई जानकारी के अनुसार पुलिस के मुताबिक 08-10-2015 को फरियादी रामधन नरवरिया निवासी ग्राम सेथरी की रिपोर्ट पर मेहगांव थाना में अपराध क्रमांक 342 धारा 302,307,147,148,149 IPC 25/27 आर्म्स एक्ट पंजीबद्ध किया गया था जिसमें आरोपी सोमराज पिता नरेंद्र सिंह नरवरिया उम्र 20 वर्ष घटना समय से ही फरार था आरोपी की गिरफ्तारी पर ₹5000 का इनाम घोषित किया गया था आज आरोपी को मुखबिर की सूचना पर इलाका गश्त के दौरान गिरफ्तार किया गया है उक्त घटना में रामसेवक सरपंच की गोली मारकर हत्या की गई थी आरोपी का पिता नरेंद्र सिंह नरवरिया तत् समय गिरफ्तार किया गया था जो आज भी जिला जेल भिंड में निरुद्ध है घटना के बाद से ही आरोपी गांव से चला गया था जमीन भी बंजर पड़ी है
इनकी रही अहम भूमिका-:
फरार आरोपि को गिरफ्तार करने निरीक्षक नरेंद्र त्रिपाठी , नवीन पचौरी ,भूरे सिकरवार ,जितेंद्र सिंह एवं पंकज का सराहनीय योगदान रहा है।
Comments
Post a Comment