भिंड -90 नागरिको के आवेदनों पर सुनवाई करते हुए उनका निराकरण करने की पहल

कलेक्टर ने किया जनसुनवाई में 90 आवेदनो का निराकरण

सिंधचंबल सेंचुरी न्यूज़-:
         भिण्ड कलेक्टर डॉ इलैया राजा टी की अध्यक्षता में राज्य सरकार के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम जनसुनवाई का आयोजन प्रत्येक मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय भिण्ड के सभागार में किया जा रहा है। इस जनसुनवाई के दौरान कलेक्टर ने गंभीर होकर 90 नागरिको के आवेदनों पर सुनवाई करते हुए उनका  निराकरण करने की पहल की। 
जनसुनवाई के दौरान अपर कलेक्टर श्री टीएन सिंह, डिप्टी कलेक्टर डॉ यूनुस कुर्रेशी, सीएमएचओ डॉ जेपीएस कुश्वाह, जिला महिला बाल विकास अधिकारी श्री रामनिवास बुधौलिया, महिला जिला शक्तिकरण अधिकारी श्री एमएस अम्ब,एलडीएम श्री सुधीर कुमार, सहायक यंत्री विद्युत कंपनी श्री डीआर साहू एवं अन्य विभागीय अधिकारी तथा अपनी फरियाद लेकर आए शहरी एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।
कलेक्टर डॉ इलैया राजा टी ने जनसुनवाई में आए नागरिक लहलोरी के श्री भगत सिंह, मेहगांव के श्री कुलदीप सिंह तोमर, लहारपुरा के श्री बाबूराम, पाण्डरी की ममता देवी, सकराया के श्री विनायकराम, आर्यनगर भिण्ड के श्री अशोक कुमार, बदनपुरा के श्री मेवाराम बघेल, चिटावली की बिटोलीदेवी, संतोष नगर भिण्ड के अरविन्द सिंह, महावीर गंज भिण्ड के श्री विमल चंद्र जैन, जामना के श्री लज्जाराम शर्मा, गांधी नगर भिण्ड की रचना सागर, बिलाव के श्री किशोरी उपाध्याय, सदारीपुरा के श्री नाथूराम, बबेडी के श्री लक्ष्मीनारायण, रेखानगर भिण्ड की खुशबू शर्मा सहित 90 आवेदनो पर गंभीरतापूर्वक विचार किया जाकर उनके आवेदनो के संबंध में समस्याओं का निदान करने की दिशा में कार्यवाही सुनिश्चित की गई।
जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर डॉ इलैया राजा टी ने बीमारी से संबंधित इलाज, विद्युत बिलों में सुधार, हैण्डपंपो का संधारण, पेंशन, शौचालय निर्माण, सडक दुघर्टना सहायता, हितग्राही मूलक योजनाओं में बैंक ऋण, श्रमिक कार्ड आदि से संबंधित आवेदनो पर गंभीरतापूर्वक कार्यवाही सुनिश्चित की। साथ ही जनसुनवाई में आए आवेदको को पावती उपलब्ध कराई।

Comments

Popular posts from this blog

भिंड न्यूज़ सिंध चंबल सेंचुरी

विधिवत जवारा विसर्जन के बाद चैत्र नवरात्रि पर्व समाप्त

मुरैना-तीन अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने महिला को मारी गोली